
01/05/2023
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया
झीलों की नगरी में स्थानीय योग प्रेमियों व पर्यटकों ने भी लिया योग का आनंद: डॉ शोभालाल औदीच्य
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस2023 के योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास रविवार को प्रातः 6-30 से 8 बजे तक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सहेलियों की बाडी में जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा एवम स्वास्थ विभाग, पतंजलि योग समिति, एवं राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधीबाज़ार के सहयोग से करवाया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय योग प्रेमियों के साथ पर्यटकों नें भी उत्साह से योगासन का आनंद लिया
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य नें बताया कि प्रत्येक रविवार को प्रातः शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास निरन्तर करवाया जारहा है जिसमें योग प्रेमी उत्साह से भाग ले रहे है, आज के योग्याभ्यास डॉ शुभा सुराना के नेतृत्व में योगी अशोक जैन, योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत व योगाचार्य दरब सिंह बघेल नें करवाये।
भारतीय जीवन शैली अपनाकर स्वस्थ रहने के उपाय डॉ औदीच्य ने बताए डॉ औदीच्य ने बताया कि आगामी रविवार 07 मई को ये आयोजन ऐतिहासिक फतेह सागर की पाल पर रहेगा जिसमे सभी नागरिक भाग ले सकेंगे आज के आयोजन में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मोहन सिंह शक्तावत, सुरेश पालीवाल, पूरणसिंह राठौड़, श्रीमती प्रेम जैन, शारदा जालोरा, उषा शर्मा, श्वेता, राजेन्द्र जालोरा, अम्बालाल पालीवाल भंवर लाल स्वर्णकार , नागेंद्र सिंह, कैलाश सैनी सहित अनेक योग प्रेमी उपस्थित थे