Aarogya Sewa Sansthan Udaipur

Aarogya Sewa Sansthan Udaipur ADDICTION of ALCOHOL & DRUGS. राजस्थान सरकार व समाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त उदयपुर का एक मात्र नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र

If you are addicted to any drug, if any of your relative, friend or acquaintance has got into drugs and is unable to live normally, don't wait for more severity to get hold and step forward for treatment.

आरोग्य सेवा संस्थान द्वारा संचालित आरोग्य जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा अम्बामाता स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्...
21/07/2025

आरोग्य सेवा संस्थान द्वारा संचालित आरोग्य जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा अम्बामाता स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत विधार्थियो को नशे से होने वाले नुकसान,दबाव मे आकर नशा करना व नशे की रोकथाम किस तरह की जाये इसके उपाय बताये गए।
कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रधानाचार्य नाज़िमा तबस्सुम जी ने सरस्वती वंदना करा नशा मुक्ति पर अपने विचार प्रकट करके की। संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर नारायण सिंह और जोगेंद्र सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों को शारारिक गतिविधयां व अपने हम उम्र बच्चो को नशे की और न जाने देने का शिक्षण प्रदान किया गया ताकि भारत देश की आने वाली युवा पीढ़ी नशे के दलदल मे ना फंस अपना भविष्य उज्वल बना सके और भारत देश की तरक्की का हिस्सा बन सके। कार्यक्रम के दौरान जोगेंद्र सिंह ने बताया की नशा न केवल मानसिक संतुलन को बिगाड़ता है बल्कि अपराध और हिंसा को भी बढ़ावा देता है नशे की लत के कारण व्यक्ति और परिवार आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाते हैं। मादक पदार्थों की लत न केवल किसी व्यक्ति के पतन का कारण बनती है, बल्कि इसके प्रभाव से जुड़े हर व्यक्ति के जीवन और मानसिक स्थिति पर भी गहरा आघात पहुंचता है।
नशे के आदी व्यक्ति को समाज में हेय की दृष्टि से देखा जाता है । नशे करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरुप हो जाता है, उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिया उपादेयता शून्य हो जाती है । वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है।
साथ ही बताया की आजकल बच्चे मोबाइल फ़ोन का उपयोग कुछ ज्यादा ही करते है मोबाइल फ़ोन की लत बच्चो में इस प्रकार लगी है की वे मोबाइल फ़ोन के बिना रह ही नहीं पाते है मोबाइल की लत एक गंभीर समस्या है जो आजकल युवाओं में बहुत तेजी से फैल रही है। यह लत न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है।इसलिए हमे जितना होसकें उतना मोबाइल फ़ोन से दूर रहना चाहिए व कम उपयोग करना चाहिए। इसी के साथ कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों व सभी शिक्षकगण के मध्य शपथ ग्रहण करवाई गयी। व सभी को संस्था के पम्पलेट व विजिटिंग कार्ड वितरित किये गए।
कार्यक्रम में संस्था के विशाल मेघवाल, हर्षवर्धन सिंह , राजेंद्र टेलर , श्वेता कुंवर ,रीना धोबी , कर्णिका राज चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

आज आरोग्य सेवा संस्थान द्वारा संचालित आरोग्य जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा अम्बामाता क्षेत्र स्थित राजकीय मास्टर किशन ला...
18/07/2025

आज आरोग्य सेवा संस्थान द्वारा संचालित आरोग्य जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा अम्बामाता क्षेत्र स्थित राजकीय मास्टर किशन लाल वर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सुनील पंचोली द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया की नशा मुक्ति एक ऐसा अभियान है जिसका उद्देश्य लोगो को नशे की लत से मुक्त कराना है जिसका उद्देश्य लोगो को नशे की लत से मुक्त कराना है और एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना है। नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक , और सामाजिक जीवन को पूरी तरह से तबाह कर देता है।
उसी के साथ आज बच्चो को मोबाइल की ऐसी लत लगी है की वो सोते जागते, उठते बैठते , खाते पीते सिर्फ और सिर्फ फ़ोन में ही लगे रहते है। मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से हमारे स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है इसके अधिक उपयोग से बच्चो में चिड़चिड़ापन,सर दर्द की समस्या ,नेत्र सम्बन्धित समस्या , अनिद्रा व ह्रदय संबधी रोगो की संख्या बढ़ रही है। इसलिए हमे जितना हो सके उतना मोबाइल फ़ोन का कम इस्तेमाल करना चाहिए।
साथ ही जोगेंद्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया की आज हमारे देश का युवा वर्ग भी नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है इसका एक कारन है सहन शक्ति की कमी। युवा आजकल बहुत जल्दी अपना हौसला खो देते है जिसका परिणाम यह होता है की वे डिप्रेशन में चले जाते है और फिर वे नशे की गिरफ्त में फंस जाते है दूसरा बड़ा कारण यह भी है की आजकल नशा फैशन बनता जा रहा है गलत संगत में पड़कर नशे को फैशन मान लेना युवा वर्ग की सबसे बड़ी कमजोरी है। दूसरों की देखा-देखी भी लोग नशा करने लग जाते हैं। अपने आपको आधुनिक बनाने के लिए नशे का सहारा लेने लगते हैं, जो कि गलत है। युवा वर्ग की कमजोर सोच का फायदा उठाते हुए नशे के व्यापार में लगे हुए लोग उन्हें नशे के लिए प्रेरित करने लग जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि युवा अपने आपको मजबूत बनाएं और गलत संगति से बचें।
इसी के साथ विद्यार्थियों व सभी शिक्षकगणो को संस्था की निशुल्क सुविधाओं की जानकारी के बारे में बताया , तथा संस्था के पम्पलेट व विजिटिंग कार्ड वितरित किये गए। व कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के मध्य शपथ ग्रहण करवाई गयी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के विशाल मेघवाल, हर्षवर्धन सिंह , कर्णिका राज चौहान , राजेंद्र टेलर , श्वेता कुंवर, रीना धोबी आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारा उद्देश्य सिर्फ एक ही है नशेबाज़ व्यक्ति को नशे से दूर कर उसको समाज का एक स्वीकृत, जिम्मेदार और उत्पादक सदस्य बनाना ...
12/07/2025

हमारा उद्देश्य सिर्फ एक ही है नशेबाज़ व्यक्ति को नशे से दूर कर उसको समाज का एक स्वीकृत, जिम्मेदार और उत्पादक सदस्य बनाना और यह तभी हो पायेगा जब आप और हम मिलकर नशेबाज़ व्यक्ति को नशा न करने की प्रेरणा दे , उसे समुचित इलाज प्रदान करे जो की संभव है हमारे चिकित्स्कीय परामर्श व 12 कदम के आध्यात्मिक कार्यक्रम द्वारा ।

हमारे संस्थान के मुख्य आकर्षण
-------------------------------------------------------------------
> सभी मरीजों के लिए खुला एवं प्राकृतिक वातावरण
> एक मित्रतापूर्ण माहौल जिससे मरीज खुलकर अपनी समस्या सभी के साथ शेयर कर सके
> मरीजों के लिए इनडोर एवं आउटडोर गेम्स की सुविधा
> लाइब्रेरी सुविधा
> मरीज की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक काउंसलिंग
> 24 X 7 CCTV से मरीज की हर एक्टिविटी पर निगरानी
-------------------------------------------------------------------
आज से ही नशे की लत को छोड़े - निशुल्क परामर्श के लिए कॉल करे 9799126566 | 8890837770
Address : आरोग्य सेवा संस्थान, सुखदेवी नगर, डाकन कोटड़ा,जयसमन्द रोड, उदयपुर 313001 (राजस्थान)

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग उदयपुर और आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र के संयुक्त...
21/06/2025

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग उदयपुर और आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में अनुष्का एकेडमी में नशा मुक्ति कार्यशाला और नशा मुक्ति रैली का आयोजन अनुष्का एकेडमी के छात्रों और अध्यापकों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। Nasha Mukt Bharat Abhiyaan Nasha Mukt Bharat Abhiyaan Nasha Mukt Bharat Abhiyan Udaipur Police The Udaipur Updates Trending Udaipur Udaipur District Nehru Yuva Kendra Sangathan - NYKS India Sunil Pancholi Sharma Udaipurholidays UdaipurBlog UdaipurTimes Aarogya Sewa Sansthan Udaipur Amit Shah Ministry of Education MyGovIndia Udaipur Lovers Udaipur News Channel Mayank Sanadhya Aicpir Fedaretion Rajendra Kumar

Address

Plot No 24, Sukhdevi Nagar, Jaisamand Road, Near Bafna Farm
Udaipur
313001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aarogya Sewa Sansthan Udaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Aarogya Sewa Sansthan Udaipur:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram