
21/07/2025
आरोग्य सेवा संस्थान द्वारा संचालित आरोग्य जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा अम्बामाता स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत विधार्थियो को नशे से होने वाले नुकसान,दबाव मे आकर नशा करना व नशे की रोकथाम किस तरह की जाये इसके उपाय बताये गए।
कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रधानाचार्य नाज़िमा तबस्सुम जी ने सरस्वती वंदना करा नशा मुक्ति पर अपने विचार प्रकट करके की। संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर नारायण सिंह और जोगेंद्र सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों को शारारिक गतिविधयां व अपने हम उम्र बच्चो को नशे की और न जाने देने का शिक्षण प्रदान किया गया ताकि भारत देश की आने वाली युवा पीढ़ी नशे के दलदल मे ना फंस अपना भविष्य उज्वल बना सके और भारत देश की तरक्की का हिस्सा बन सके। कार्यक्रम के दौरान जोगेंद्र सिंह ने बताया की नशा न केवल मानसिक संतुलन को बिगाड़ता है बल्कि अपराध और हिंसा को भी बढ़ावा देता है नशे की लत के कारण व्यक्ति और परिवार आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाते हैं। मादक पदार्थों की लत न केवल किसी व्यक्ति के पतन का कारण बनती है, बल्कि इसके प्रभाव से जुड़े हर व्यक्ति के जीवन और मानसिक स्थिति पर भी गहरा आघात पहुंचता है।
नशे के आदी व्यक्ति को समाज में हेय की दृष्टि से देखा जाता है । नशे करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरुप हो जाता है, उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिया उपादेयता शून्य हो जाती है । वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है।
साथ ही बताया की आजकल बच्चे मोबाइल फ़ोन का उपयोग कुछ ज्यादा ही करते है मोबाइल फ़ोन की लत बच्चो में इस प्रकार लगी है की वे मोबाइल फ़ोन के बिना रह ही नहीं पाते है मोबाइल की लत एक गंभीर समस्या है जो आजकल युवाओं में बहुत तेजी से फैल रही है। यह लत न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है।इसलिए हमे जितना होसकें उतना मोबाइल फ़ोन से दूर रहना चाहिए व कम उपयोग करना चाहिए। इसी के साथ कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों व सभी शिक्षकगण के मध्य शपथ ग्रहण करवाई गयी। व सभी को संस्था के पम्पलेट व विजिटिंग कार्ड वितरित किये गए।
कार्यक्रम में संस्था के विशाल मेघवाल, हर्षवर्धन सिंह , राजेंद्र टेलर , श्वेता कुंवर ,रीना धोबी , कर्णिका राज चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।