15/06/2023
Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra अब आपके शहर उदयपुर में… प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं।
PMBJP के प्रोडक्ट बास्केट में 1800 प्रकार की दवायें और 285 मेडिकल उपकरण हैं. कुल उत्पादों की संख्या 2085 है.
आज ही संपर्क करे अपनी किसी भी medical ज़रूरत के लिए 9257293395