02/03/2025
मन में नाराजगी, कड़वाहट,दुर्भाव, विरोध ,असंतोष आदि रखने का मतलब है ,प्रतिदिन जहर का एक चम्मच पीना l किसी को गाली देने का मतलब है ,उसके भीतर सोए हुए साँप को छेड्ना ताकि वह आसानी से काट सके l निंदा करने का मतलब अपने भीतर सो रहे अजगर को जगाना ताकि नकारात्मकता बढ़े नकारात्मकता अर्थात अग्नि स्नान करना है l आलोचना करने का मतलब है सोए हुए शेर को जगाना,देर सबेर कंपन्न उस तक पहुँचते ही है,जो लौट कर एक दिन वापस आते ही है l
मन में नाराजगी, कड़वाहट,दुर्भाव, विरोध ,असंतोष आदि रखने का मतलब है ,प्रतिदिन जहर का एक चम्मच पीना l किसी को गाली देने .....