12/04/2025
घुटना प्रत्यारोपण एवं गठिया जागरूकता शिविर का सफल आयोजन
12 अप्रैल 2025 को विज्ञान समिति, उदयपुर में मेवाड़ प्रतिष्ठान “सुधा ऑर्थोपेडिक एवं गायनेकोलॉजी हॉस्पिटल” तथा “महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान” एवं “पेंशनर्स सोसायटी, उदयपुर” के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व श्री भंवर सेठ एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. मनीष अग्रवाल ने घुटने के गठिया पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इसकी उत्पत्ति, प्रकार, रोकथाम के उपाय, प्रारंभिक निदान एवं जीवनशैली में बदलाव के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ. अग्रवाल ने टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की प्रक्रिया, प्रयुक्त इम्प्लांट्स, नवीनतम तकनीकों एवं रोबोटिक सर्जरी की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि वर्तमान में रोबोटिक्स अधिकतर एक मार्केटिंग टूल के रूप में प्रयुक्त हो रहा है, जिसका वास्तविक लाभ मरीजों तक पहुंचने में अभी समय लगेगा। उन्होंने सर्जरी के पूर्व उचित परामर्श, संपूर्ण चिकित्सकीय इतिहास एवं परीक्षण की महत्ता बताई तथा यह भी समझाया कि उन्नत गठिया की अवस्था में भी संरक्षणात्मक इलाज कई बार कारगर हो सकता है।
डॉ. मनीष अग्रवाल ने अपनी व्यक्तिगत यात्रा भी साझा की, कि कैसे उन्होंने स्वयं को फिटनेस, साइकलिंग, रनिंग एवं जिम के माध्यम से बदला और आज घुटनों की समस्या से पूर्णतः मुक्त हैं।
कार्यक्रम में 400 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही और यह अत्यंत इंटरैक्टिव सत्र रहा। उन्होंने अपने सफल ऑपरेशन केस के परिणाम भी दिखाए, तथा एक मरीज ने वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़कर श्रोताओं को प्रेरित किया।
शिविर में हड्डियों की घनता (BMD), रक्तचाप एवं शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम का समापन संतुलित व स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ।
#घुटना_प्रत्यारोपण #गठिया_जागरूकता #सुधा_अस्पताल #जॉइंट_रिप्लेसमेंट #स्वास्थ्य_जागरूकता #फिट_भारत #वरिष्ठ_नागरिक_सेवा #हड्डी_स्वास्थ्य