Reiki Health Startup

Reiki Health Startup Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Reiki Health Startup, Alternative & holistic health service, Udaipur.

21/11/2025
November 9  # दिवस वह पुण्य कहलाता है, जब साधु संतों को शक्तिपात देने का अवसर आता है  # रेकी चैनल साध्वी समीक्षा जी
12/11/2025

November 9 # दिवस वह पुण्य कहलाता है, जब साधु संतों को शक्तिपात देने का अवसर आता है # रेकी चैनल साध्वी समीक्षा जी

31/10/2025

हाथों में ऊर्जा

क्या आपने कभी सोचा है? कि जब भी आपको कोई चोट लगती है या कहीं दर्द होता है तो अचानक आप अपना हाथ उसी जगह पर रखने की कोशिश करते हैं या हाथ अपने आप पहुंच जाता है। यह अस्तित्व की एक अनोखी देन है।
ईश्वर ने मनुष्य के हाथों में वह शक्ति जन्म से दी है। इसको ही नेचुरल हीलिंग कहते हैं। जो कि नेचर ने कहो या ईश्वर ने, हमें प्रदान की है। जिससे कि कोई मनुष्य कभी भी और कहीं पर भी हो तो अपना दर्द सहनीय बना लेगा।
परंतु आज के युग में क‌ई उलझनों के कारण वह शक्ति मानव गंवा बैठा है। द्वापर युग तक यह यथावत था और इसीलिए उस समय जो तैंतीस करोड़ मानव थे उन सभी को देवी-देवता कहते थे।
आज उसी ईश्वरीय शक्ति को, शक्तिपात और चक्रों के जागरण की विधि से फिर से याद दिलाने के लिए हम रैकी पद्धति का उपयोग कर रहे हैं।
"इसलिए गर्व कीजिए कि हम रैकी चेनल हैं।"
🚩🚩🚩🙏🏻🚩🚩🚩

29/10/2025

जय श्री कृष्ण जय रेकी,
रेकी ही वह ऊर्जा है जिससे सारा जगत व्याप्त है और ये ही दुर्गा,महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती है। यह चेतन और चेतनायुक्त शक्ति है। यही वो है जिसे हम भगवान कहते हैं। भगवान तो अचिंत्य है, कोई रुपधारी नहीं है; सिर्फ ऊर्जा है। जिसने भी जो रूप मान कर पूजा उसे उसी रूप में प्राप्त होगा यह बुद्धिगत है। किसी भी सनातन धर्म के भक्त को कभी ख़ुदा, ईसा,अल्लाह नहीं मिला क्योंकि वह बुद्धि में ही नहीं था।
हर भक्त वह चाहे किसी भी धर्म का रहा है, उसने निराकार ऊर्जा के संयोग से ही अपने को परम में विलीन किया है। शास्त्रों के अध्ययन करने से ही समझ आएगी। रुद्राष्टकम पूरा सिर्फ ऊर्जा का ही गुणगान है, निराकार ॐकार मूलं।
दुर्गा सप्तशती भी इसी का फैलाव है, चिती रूप में। रेकी शक्ति ही चिती या चित्शक्ति है।
यही अद्वेत की सिद्ध योग साधना है।

Google search कीजिए, वहां पर हमको पाइए 🙏🏻 # Vaidik Mystic Healing  # Reiki Health Start-up  # reiki healing and training...
27/10/2025

Google search कीजिए, वहां पर हमको पाइए 🙏🏻 # Vaidik Mystic Healing # Reiki Health Start-up # reiki healing and training # वर्षों का अनुभव🤞🏻✌🏻🤩

25/10/2025

जय श्री कृष्ण जय रेकी ।
रेकी शक्ति हर पल हमारे साथ है इसके तीन उदाहरण इस दीपावली पर मेरे समक्ष आए हैं, मैं आप सभी के साथ वो साझा करना चाहती हूं।

दीपावली से कुछ दिन पहले की बात है हमारे ही ग्रुप की एक रेकी चैनल बिनीता भाभी है उनकी शॉप हमारे घर के नीचे ही है उसक ऊपर जो होर्डिंग लगा हुआ था उसमें आग लगने लगी नीचे से लोग भाग ऊपर भाग कर आए तो हम भी देखने के लिए बाहर भागे देखा तो सड़क पर भीड़ इकट्ठी हो रही थी देखते से ही मेरे मुंह से निकला 'जय रेकी' और उसी समय वह आग बुझ गई।

दूसरा दीपावली के ही दिन हमारा घर जो कि मुख्य चौराहे पर स्थित है उसके बाहर सड़क पर बहुत ही खतरनाक रूप से आतिशबाजी हो रही थी और मेरे पतिदेव कुछ काम से छत पर ही बैठे हुए थे, उन्हें मैं कह रही थी उठ जाओ, यहां से उठ जाओ। जैसे ही वो अंदर गए, जहां वो बैठे थे उससे कुछ ही दूरी पर आकर के एक रॉकेट गिरा।

तीसरा उदाहरण - कल की ही बात है मेरे बेटे देव के साथ उसका दोस्त वो दोनों मिलकर के पटाखे फोड़ रहे थे मैं कुछ काम से आगे बढ़ रही थी, मैं बोली 1 मिनट रुक जाओ मैं जाने लगी इतने में उसके दोस्त ने पटाखा मेरे ऊपर फेंक दिया मैं बहुत जोर से चिल्लाई और सब तरफ चेक किया लेकिन वह पटाखा मुझे जरा सा छू करके दूर हो गया और कुछ भी नहीं हुआ।

इस तरीके से हम हर दिन देखते हैं कि कैसे कदम कदम पर और पल पल हमारा सुरक्षा कवच, हमारी रेकी शक्ति हमारी रक्षा करते हैं।

Address

Udaipur

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reiki Health Startup posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram