06/01/2018
सादर आमंत्रण
योग के साथ होगा सात दिवसीय निशुल्क विशाल आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आगाज।कल
नगर निगम व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लगने वाले हर वर्ष की भांति 7जनवरी से 15 जनवरी
तक विशाल आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आगाज रविवार को कल प्रातः काल 6.30बजे से प्रातः काल की शुभ वेला में योग से होगा। जिसमें शहर से लगाकर के दुर दर्राज गांवों से लगा कर देशी विदेशी लोग भी भाग लें सकेंगे।
योग शिविर प्रातः काल 6.30बजे से 8बजे तक निरन्तर चलेगा। जिसमें पतंजलि योग पीठ से योग ट्रेनर शहर के जाने माने योग प्रशिक्षक अशोक जैन, मुकेश पाठक, प्रेम जैन,उमेश महेश्वरी, ओमविर सिंह ,नरेंद्र सनांडिया , सपन नागोरी ,देवी सिंह राजपुरोहित, शारदा जालोरा, दरभ सिंह,प्रिती सुमेरिया,पुनम माली, कपलेश भावशार, भानु बापना , व वल्ड रिकोर्ड धारी गोपी लाल डांगी (गोपाल डांगी) ओर पुरी योग टिम अपनी अपनी सेवाएं देंगी।
शिविर में सब कुछ रहेगा निशुल्क
शिविर में मरिज के इलाज से लेकर दवाईयां व खाने पीने रहने की पुरी सुविधा निशुल्क रहेगी।
शिविर में ये अधिकारी द्विप प्रज्वलित कर करेंगे शूभारम्भ।
शिविर में महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा, ,जिला कलक्टर, विष्णु शरण मलिक, नगर निगम महापौर, चन्द्र सिंह कोठारी, नगर निगम उप महापौर, नगर निगम आयुक्त सिध्दार्थ सिहाग, क्षेत्रीय पार्षद पारस सिंघवी, उपनिदेशक डॉ जगदीश चन्द्र शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी बाबु लाल जैन, आदि गणमान्य अतिथि प्रातः काल 9.30बजे द्विप प्रज्वलित कर आउटडोर का शुभारंभ करेंगे।
जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं
स्थान_मिरा सामुदायिक भवन शिवाजी नगर नटराज होटल के पिछे उदियापोल (उदयपुर)
शिविर में आप अधिकाधिक पधार कर लाभ ले व इस शिविर के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बता कर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने।