16/12/2023
किसी अज्ञात पुरुष ने कहा है की “प्रत्येक दिन का मूल्यांकन इस आधार पर न करें कि आपने कितनी फसल काटी है, दिन का आकलन अपने द्वारा बोए गए बीजों से करें...”🌹🌹
आज से ठीक सात साल और चार महीने पहले शुरू हुआ उदयपुर का ये सफर जब एक नज़र पीछे मुड कर देखता हु तो खुद को गौरवांवित महसूस पाता हूँ !🥳😇🤓
आज 2500 पीडियाट्रिक सर्जरी उदयपुर में मेरी टीम कम्पलीट कर चुकी है और कहने को मन में बहुत है पर शब्दकोश में शब्दों की कमी सी है ...😊🥰
मुझे गर्व है की हमने पीडियाट्रिक लप्रोस्कोपिक , पीडियाट्रिक इंडोस्कोपिक व पीडियाट्रिक ब्रोंकोस्कोपी प्रोसीज़र , पीडियाट्रिक यूरोलॉजी सर्जरी - को उदयपुर में मिलने वाली एक साधारणतः सुविधा क रूप में उपलब्ध कराने में सक्षम हुए है !☺️😊😊
एक ECG की तरह जहा सीधी लाइन - No life को दर्शाती है , ये बिता समय एक रोलर कोस्टर राइड की तरह ही था - हम गवाह बने कही चमत्कारों का जहा 520gm , 720gm, 760gm, 870gm, 970gm जैसे कही 1 kg से कम वजनी बच्चों को सही सलामत देकर उनके माँ बाप के दिलों में ईश्वर के होने की आस्था को विश्वास में बदल पाएं !🤲🤲
वही कुछ मौके ऐसे भी आये जहा अपने अथक प्रयासों के बावज़ूद जब किसी नन्ही जान को ये दुनिया न दिखा पाए ! और ये स्वीकारा की मेरे पास योजना है, पर भगवान के पास मास्टर प्लान ...😌😌
धन्यवाद के लिए इतने नाम है की पूरा दिन कम पड जाएगा , पर तहे दिल से आभार आप सभी का जिनके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिले आशीर्वाद व स्नेह से मुझे और मेरी टीम को हर क्षण अपने मनोबल और नैतिक स्तर को बनाये रखने में मदद मिली ...
😇😇😇