Maharshi Patanjali Yog evm Prakritik Chikitsa Parishad, Uttarakhand

Maharshi Patanjali Yog evm Prakritik Chikitsa Parishad, Uttarakhand mpypcp

29/07/2025

महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की ओर से शतरंज की नई विश्व चैंपियन, 19 वर्षीय दिव्या देशमुख को हार्दिक बधाई! आपके संघर्ष और हौसले ने भारत को गौरवान्वित किया। FIDE महिला विश्व कप 2025 जीतने वाली पहली भारतीय बनकर आपने इतिहास रचा। इस चैंपियनशिप में कोनेरू हम्पी ने भी फाइनल तक पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया। आप दोनों की उपलब्धियां प्रेरणादायक हैं। भारत को गर्व है

01/10/2023




03/03/2023

Join our Yoga Practice class and discover the benefits of this ancient practice. Our experienced instructors will guide you through various yoga postures and breathing techniques to help you improve your flexibility, balance, and overall well-being. Whether you are a beginner or an experienced practitioner, our class is suitable for all levels. Don't miss out on the opportunity to enhance your mind-body connection and find inner peace. Sign up today!
www.mpypcp.com

रक्षाबन्धन : ११/०८/२०२२भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह ...
11/08/2022

रक्षाबन्धन : ११/०८/२०२२
भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। यह एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) भी कहते हैं। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है। राखी कच्चे सूत से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी वस्तुओं की भी होती है।
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है। रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। राखी सामान्यतः बहनें भाई को ही बाँधती हैं परन्तु ब्राह्मणों, गुरुओं और परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सम्मानित सम्बंधियों (जैसे पुत्री द्वारा पिता को) भी बाँधी जाती है। रक्षाबंधन के दिन बाजार में कई सारे उपहार बिकते है, उपहार और नए कपड़े खरीदने के लिए बाज़ारों में लोगों की सुबह से शाम तक भीड होती है। घर मे मेहमानों का आना जाना रहता है। रक्षाबंधन के दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते है। रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई बहन के प्यार को और मजबूत बनाता है, इस त्योहार के दिन सभी परिवार एक हो जाते है और राखी, उपहार और मिठाई देकर अपना प्यार साझा करते है।

निष्कर्ष यह है कि: रक्षा सूत्र कोई भी किसी को भी बांध सकता है, उसकी रक्षा के लिए और जो बांध रहा है उसकी रक्षा के लिए भी। लेकिन वर्तमान में प्रचलन से यह परंपरा अब भाई और बहन के बीच ही सिमट कर रह गई है यह अच्छा भी है। भाई को अपनी बहन की रक्षा का वचन देना चाहिए और बहन भी भाई की लंबी आयु की कामना करें। हिन्दू धर्म के सभी धार्मिक अनुष्ठानों में रक्षासूत्र बाँधते समय कर्मकाण्डी पण्डित या आचार्य संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण करते हैं, जिसमें रक्षाबन्धन का सम्बन्ध राजा बलि से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है। भविष्यपुराण के अनुसार इन्द्राणी द्वारा निर्मित रक्षासूत्र को देवगुरु बृहस्पति ने इन्द्र के हाथों बांधते हुए निम्नलिखित स्वस्तिवाचन किया (यह श्लोक रक्षाबन्धन का अभीष्ट मन्त्र है)-

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥
इस श्लोक का हिन्दी भावार्थ है- "जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बाँधा गया था, उसी सूत्र से मैं तुझे बाँधता हूँ। हे रक्षे (राखी)! तुम अडिग रहना (तू अपने संकल्प से कभी भी विचलित न हो।)"
#रक्षाबन्धन

Join Yoga Certification Board Level-1, Level-2, Level-3,      7393925979
02/08/2022

Join Yoga Certification Board Level-1, Level-2, Level-3,

7393925979

Yoga Certification Board (YCB) द्वारा संचालित Level-1, Level-2, व Level-3 के पाठ्यक्रमों में आज ही प्रवेश लें और महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित कक्षाओं से जुड़े और संस्था के कुशल शिक्षकों के निर्देशन में सीखे योग के सभी आयाम |
महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की वेबसाइट है: www.mpypcp.com
संपर्क सूत्र: 7393925979

 #विश्व_प्रकृति_संरक्षण_दिवस के अवसर आइये संकल्प ले की हम सदैव तन-मन-धन से प्रकृति को संरक्षित करने का प्रयास करेंगें   ...
30/07/2022

#विश्व_प्रकृति_संरक्षण_दिवस
के अवसर आइये संकल्प ले की हम सदैव तन-मन-धन से प्रकृति को संरक्षित करने का प्रयास करेंगें

13/07/2022

योग का मतलब यह नहीं कि हमें क्या मिल रहा है योग का मतलब है कि हम क्या छोड़ सकते हैं अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हम कितना प्रयास कर सकते हैं जीवन को सुखी बनाने के लिए योग ही एक ऐसा आसान माध्यम है जिससे हम शरीर की समस्त बीमारियों और बुराइयों को दूर कर सकते हैं तो आज ही महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद द्वारा जुड़े और सीखें योग की सभी आयाम |




03/06/2022

आज ही जुडें महर्षि पतंजलि योग एवँ प्राकृतिक चिकित्सा द्व्रारा आयोजित शिविर से सिखें योग और बनायें जीवन को स्वस्थ व निरोगी.

किसी भी प्रश्न अथवा सहायता के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं
www.mpypcp.com
7393925979

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की कृपा से हमारा जीवन आनंदमय रहे इन्ही शुभकामनाओं के साथ सभी को रामनवमी पर्व की हार...
10/04/2022

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की कृपा से हमारा जीवन आनंदमय रहे इन्ही शुभकामनाओं के साथ सभी को रामनवमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Address

AANAD KHERA DINESHPUR
Udham Singh Nagar
263160

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maharshi Patanjali Yog evm Prakritik Chikitsa Parishad, Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Maharshi Patanjali Yog evm Prakritik Chikitsa Parishad, Uttarakhand:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category