Sanatan Jyotish Vigyan Kendra

Sanatan Jyotish Vigyan Kendra कुंडली विश्लेषण

24/09/2022
13/04/2021

Ghat sthapan

हवन के समय अग्निवास का विचार
12/04/2021

हवन के समय अग्निवास का विचार

07/04/2021

आज का राशिफल 7 अप्रैल और जानें आज का दिन आपके लिए किस तरह रहेगा ख़ास। क्या आज मिलेंगे शुभ परिणाम या फिर सामना होगा कुछ परेशानियों से। साथ ही हम इस दैनिक राशिफल में बताएँगे सभी 12 राशि वालों के लिए आज का शुभ रंग कौन सा है। यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। आइये जानते हैं इसका प्रभाव विभिन्न राशि के जातकों पर किस प्रकार से पड़ेगा।

मेष

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

शुभ रंग: हरा और फिरोज़ी

वृषभ

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

शुभ रंग: भूरा और सलेटी

मिथुन

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

शुभ रंग : सिल्वर और सफेद

कर्क

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

शुभ रंग: हरा और फिरोज़ी

सिंह

आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

शुभ रंग: भूरा और सलेटी

कन्या

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

शुभ रंग: सिल्वर और सफेद

तुला

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

शुभ रंग: भूरा और सलेटी

वृश्चिक

सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

शुभ रंग: पारदर्शी और गुलाबी

धनु

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

शुभ रंग : केसरिया और पीला

मकर

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

शुभ रंग: केसरिया और पीला

कुंभ

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

शुभ रंग: नारंगी और सुनहरा

मीन

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

शुभ रंग: काला और नीला

अप्रैल माह का राशिफल
01/04/2021

अप्रैल माह का राशिफल

विदेश यात्रा आजकल विदेश यात्रा और विदेशों में काम करने को एक सुअवसर के रूप में देखा जाता है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण में देख...
27/03/2021

विदेश यात्रा

आजकल विदेश यात्रा और विदेशों में काम करने को एक सुअवसर के रूप में देखा जाता है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण में देखें तो हमारी कुंडली में बने कुछ विशेष ग्रहयोग ही हमारे जीवन में विदेश से जुड़कर काम करने या विदेश यात्रा का योग बनाते हैं। हमारी जन्मकुंडली में बारहवें भाव का सम्बन्ध विदेश और विदेश यात्रा से जोड़ा गया है इसलिए दुःख भाव होने पर भी आज के समय में कुंडली के बारहवे भाव को एक सुअवसर के रूप में देखा जाता है। चन्द्रमा को विदेश यात्रा का नैसर्गिक कारक माना गया है। कुंडली का दशम भाव हमारी आजीविका को दिखाता है तथा शनि आजीविका का नैसर्गिक कारक होता है अत: विदेश यात्रा के लिये कुंडली का बारहवां भाव, चन्द्रमा, दशम भाव और शनि का विशेष महत्व होता है। जानिए कुंडली में कौन से योग कराते हैं विदेश यात्रा।

यदि चन्द्रमा कुंडली के बारहवें भाव में स्थित हो तो विदेश यात्रा या विदेश से जुड़कर आजीविका का योग होता है।
चन्द्रमा यदि कुंडली के छठे भाव में हो तो विदेश यात्रा योग बनता है।
चन्द्रमा यदि दशवें भाव में हो या दशवें भाव पर चन्द्रमा की दृष्टि हो तो विदेश यात्रा योग बनता है।
चन्द्रमा यदि सप्तम भाव या लग्न में हो तो भी विदेश से जुड़कर व्यापार का योग बनता है।
शनि आजीविका का कारक है अतः कुंडली में शनि और चन्द्रमा का योग भी विदेश यात्रा या विदेश में आजीविका का योग बनाता है।
यदि कुंडली में दशमेश बारहवें भाव और बारहवें भाव का स्वामी दशवें भाव में हो तो भी विदेश में या विदेश से जुड़कर काम करने का योग होता है।
यदि भाग्येश बारहवें भाव में और बारहवें भाव का स्वामी भाग्य स्थान (नवेंभाव) में हो तो भी विदेश यात्रा का योग बनता है।
यदि लग्नेश बारहवें भाव में और बारहवें भाव का स्वामी लग्न में हो तो भी व्यक्ति विदेश यात्रा करता है।
भाग्य स्थान में बैठा राहु भी विदेश यात्रा का योग बनाता है।
यदि सप्तमेश बारहवें भाव में हो और बारहवें भाव का स्वामी सातवें भाव में हो तो भी विदेश यात्रा या विदेश से जुड़कर व्यापार करने का योग बनता है।

कुण्डली का विश्लेषण करने के लिए
अपनी जन्म दिनांक और जन्म समय व जन्मस्थान की जानकारी हमसे निम्न नंबरों पर साझा कर सकते है
Whats app :- +919174116349
+919522001008

जय श्री महाकाल 🙏मास शून्य तिथियांइन तिथियों पर कार्य करने से सफलता नहीं मिलती ।
25/03/2021

जय श्री महाकाल 🙏
मास शून्य तिथियां
इन तिथियों पर कार्य करने से सफलता नहीं मिलती ।

17/03/2021

।।जय श्री महाकाल ।।
बुध के साथ अन्य ग्रहों के योग
===================
ज्योतिष में बुध को बुद्धि, बौद्धिक क्षमता, तर्क शक्ति, निर्णय शक्ति, स्मृण शक्ति, वाणी, वाक्शक्ति, व्यव्हार कुशलता, चातुर्य, व्यापार, वाणिज्य, गणनात्मक विषय, सूचना, संचार, यातायात, मस्तिष्क, नर्वससिस्टम, त्वचा आदि का कारक माना गया है मिथुन और कन्या बुध की स्व राशि हैं और कन्या में ही बुध उच्च स्थिति में भी होता है शुक्र, शनि और राहु बुध के मित्र ग्रह हैं बुध क्योंकि बुद्धि का कारक है अतः बुध के साथ प्रत्येक ग्रह का योग कुछ विशेष परिणाम देता है तो आईये देखते हैं के अन्य ग्रहों से युति करने पर बुध कैसे परिणाम देता है।

बुध + सूर्य -
========

कुंडली में बुध और सूर्य का योग अर्थात एक साथ होना बहुत शुभ होता है इसे बुधादित्य योग भी कहते हैं बुध और सूर्य का योग शुभ स्थिति में होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान, तर्ककुशल और दूर की सोच रखने वाला होता है, ऐसा व्यक्ति बुद्धिपरक और गणनात्मक विषयो में हमेशा आगे रहता है, ऐसे व्यक्ति की वाक-शक्ति भी बहुत अच्छी होती है और अन्य लोग ऐसे व्यक्ति से जल्दी ही प्रभावित हो जाते हैं।

बुध +चन्द्रमाँ -
=========

बुध और चन्द्रमाँ का योग अच्छा नहीं माना गया है क्योंकि बुध बुद्धि है और चन्द्रमाँ को मूवमेंट अर्थात चलायमानता का कारक माना गया है अतः कुंडली में बुध और चन्द्रमाँ का योग बनने पर व्यक्ति की बुद्धि अस्थिर रहती है, ऐसे व्यक्ति हमेशा कंफ्यूज रहता है और ऐसे व्यक्ति को निर्णय लेने में बहुत समस्याएं आती हैं।

बुध + मंगल -
=========

कुंडली में बुध और मंगल का योग होने पर व्यक्ति क्रोधी, कुटिल प्रकृति और जिद्दी स्वाभाव का होता है और अपनी बात को ही प्राथमिकता देता है इसलिए बुध मंगल का योग अच्छा नहीं माना गया है ऐसे में व्यक्ति आवेश में आकर अधिकतर गलत निर्णय कर बैठता है तथा अपने स्वाभाव के कारण विवादों में भी उलझ जाता है।

बुध + बृहस्पति -
==========

बुध और बृहस्पति का योग बहुत शुभ और अच्छे परिणाम देता है बुध बुद्धि है और बृहस्पति ज्ञान है अतः इस योग में व्यक्ति बहुत बुद्धिमान, विवेकशील, और गूढ़ ज्ञान रखने वाला परिपक्व स्वभाव का होता है, शिक्षा और बौद्धिक कार्यों में अग्रणी रहता है, कैचिंग पवार बहुत अच्छी होती है तथा अपने ज्ञान से यश प्राप्त करता है।

बुध + शुक्र -
========

बुध और शुक्र मित्र है अतः यह अच्छा योग शुभ होता है कुंडली में बुध और शुक्र का योग होने पर व्यक्ति कलात्मक और रचनात्मक कार्यों में रुचि रखने वाला होता है उसमे क्रिएटिविटी की अच्छी प्रतिभा होती है और रचनात्मक कार्यों में सफलता पाता है।

बुध + शनि -
========

कुंडली में बुध और शनि का योग व्यक्ति को गहन अध्ययन की प्रवृति देता है व्यक्ति गूढ़ और गहरी सोच रखने वाला होता है, प्राचीन चीजो और गूढ़ ज्ञान में व्यक्ति की रुचि होती है तथा व्यक्ति बुद्धि-परक और गणनाओं से जुड़े कार्यों को अपनी आजीविका बनाता है।

बुध + राहु -
=======

बुध और राहु आपस में मित्र हैं अतः यह योग चातुर्य और कूटनीति तो देता है साथ ही राहु रहस्मयी और गूढ़ ज्ञान का भी कारक होता है अतः राहु बुध के योग में व्यक्ति गूढ़ विद्याओं में रुचि रखने वाला खोजी प्रकृति होता है ऐसा व्यक्ति अपने मन की बात बहुत कम लोगों के साथ शेयर करता है।

बुध + केतु -
========

बुध और केतु का योग अच्छा नहीं माना गया है इस योग में बुध केतु से पीड़ित होता है अतः इस योग के होने पर व्यक्ति को बौद्धिक क्षमता से जुडी समस्याएं रहती है, निर्णय शक्ति कमजोर होती है, ऐसे में व्यक्ति को कई बार उच्चारण या बोलने से जुडी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है, व्यक्ति को हेजिटेशन और न्यूरो प्रॉब्लम्स की सम्भावना भी होती है, शिक्षा में भी ये योग बाधक होता है, व्यक्ति अपने बातों को अच्छे से एक्सप्रेस नहीं कर पाता।

15/03/2021

जाने कुंडली के इन योगों के कारण होती हैं विवाह में देरी क्या आपके कुण्डली मे भी है ....

कुंडली के सप्तम भाव में बुध और शुक्र दोनों हो तो विवाह की बातें होती रहती हैं, लेकिन विवाह काफी समय के बाद होता है।

2.चौथा भाव या लग्न भाव में मंगल हो और सप्तम भाव में शनि हो तो व्यक्ति की रुचि शादी में नहीं होती है।

3.सप्तम भाव में शनि और गुरु हो तो शादी देर होती है।

4.चंद्र से सप्तम में गुरु हो तो शादी देर से होती है।
5.चंद्र की राशि कर्क से गुरु सप्तम हो तो विवाह में बाधाएं आती हैं।

6.सप्तम में त्रिक भाव का स्वामी हो, कोई शुभ ग्रह योगकारक नही हो तो विवाह में देरी होती है।

7.सूर्य, मंगल या बुध लग्न या लग्न के स्वामी पर दृष्टि डालते हों और गुरु बारहवें भाव में बैठा हो तो व्यक्ति में आध्यात्मिकता अधिक होने से विवाह में देरी होती है।

8.लग्न (प्रथम) भाव में, सप्तम भाव में और बारहवें भाव में गुरु या शुभ ग्रह योग कारक न हो और चंद्रमा कमजोर हो तो विवाह में बाधाएं आती हैं।

9.महिला की कुंडली में सप्तमेश या सप्तम भाव शनि से पीड़ित हो तो विवाह देर से होता है।

10.राहु की दशा में शादी हो या राहु सप्तम भाव को पीड़ित कर रहा हो तो शादी होकर टूट सकती है।

और अधिक जानकारी जन्मकुंडली से जुड़ा हुआ परामर्श सलाह उपाय विधि प्रयोग एवं जन्म कुंडली वास्तु हस्तरेखा अंक ज्योतिष रत्न एवं भविष्यफल के लिए आप संम्पर्क करें और कॉल करें ...

संम्पर्क सूत्र - +919174116349
+919522001008
whats app

संतान प्राप्ति में विलम्ब या संतान सुख ना होना :उदाहरण कुंडली संतान सुख के लिए मुख्यता  पंचम भाव पंचमेश और कारक की स्थित...
15/03/2021

संतान प्राप्ति में विलम्ब या संतान सुख ना होना :

उदाहरण कुंडली

संतान सुख के लिए मुख्यता पंचम भाव पंचमेश और कारक की स्थिति देखते हे।
गर्भ धारण के लिए सप्तम भाव और बीज के किए अष्टम भाव भी जरूरी है।
इन भावो पर अशुभ प्रभाव संतान सुख में बाधाएं या संतान सुख ना होना जेसी स्थिति देता है।

उदाहरण में दी गई ३३ साल की सिंह लग्न की स्त्री की कुंडली देखे।
पंचम भाव में शनि और केतु की दृष्टि संतान सुख में बाधा एवं विलंब के कारण बने हे।
पंचमेश और कारक गुरु वैसे तो अच्छा दिख रहा हे,पर गुरु से अष्टम भाव में शनि,और गुरु का राशि स्वामी शुक्र नीच राशि में हे,और मंगल/शनि से दृष्ट हे,और वही शुक्र जो केतु और बुध(बुध पृथक्कर्ता सूर्य चंद्र के साथ होने से,प्रबल पृथक्कर्ता बना हे) की करतरी में होने से गुरु को अशुभ बना रहा ही।

सूर्य,बुध,चंद्र की तुला राशि में स्थिति नैसर्गिक गर्भाधान में बाधाएं उत्पन्न कर रहा हे ( क्योंकि तीनो प्रबल पृथक्कर्ता ग्रह बने हुवे हे)और वह सब राहु से दृष्ट भी हे।
सप्तम भाव में राहु और शनि की दृष्टि कुदरती रूप से गर्भाधान में तकलीफ दे हे ( शनि राहु दोनो ही प्रबल पृथक्कर्ता)

पंचम भाव और सप्तम भाव दोनो ही पाप ग्रहों के प्रभाव में और बिना किसी शुभ प्रभाव के कारण संतान सुख मे विलंब व बाधाएं दे रहे हे।
पाप ग्रहों के वर्ष पूर्ण होने तक,याने की ३६ की आयु तक संभावना कम हे,पर ईश्वर कृपा से उसके बाद शुभ गोचर दशा में संभव हो सकता हे।

सनातन ज्योतिष विज्ञान केंद्र की तरफ से इस शिवरात्रि को सिद्धि योग में विशेष रूप से रुद्राभिषेक का आयोजन का आयोजन किया जा...
06/03/2021

सनातन ज्योतिष विज्ञान केंद्र की तरफ से इस शिवरात्रि को सिद्धि योग में विशेष रूप से रुद्राभिषेक का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है ।
जो भी इच्छुक व्यक्ति इस अनुष्ठान से जुड़ना चाहता है वो 551 की न्यूनतम राशि से सहयोग प्रदान करके जुड़ सकता है ।
इसके लिए हमने विशेष रूप से google meet के माध्यम से इस अनुष्ठान के सहभागी बन सकते है।
आपके द्वारा प्रदान की गई राशि हमारे ngo RISHI WELFARE FEDERATION KE माध्यम से गरीब बच्चो को पढ़ाई में सहायता के लिए प्रदान की जाएगी
इच्छुक व्यक्ति WHATS APP NO. +919522001008 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
धन्यवाद
महादेव की कृपा आप सब पर बनी रहे 🙏

मांगलिक दोष  मांगलिक दोष को अधिकतर लोग पहचानते हैं क्योंकि यह वैवाहिक जीवन में समस्याओं को जन्म देने वाला योग माना जाता ...
04/03/2021

मांगलिक दोष

मांगलिक दोष को अधिकतर लोग पहचानते हैं क्योंकि यह वैवाहिक जीवन में समस्याओं को जन्म देने वाला योग माना जाता है। जब किसी जातक की कुंडली में मंगल प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम, अथवा द्वादश भाव में स्थित होता है तब वो मांगलिक दोष का निर्माण करता है।

इस योग की उपस्थिति से व्यक्ति का दांपत्य जीवन पीड़ित अवस्था में रहता है। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति के विवाह में विलंब होता है, बात होकर अटक जाती है या रिश्ता टूट जाता है अथवा विवाह होने के बाद भी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से दांपत्य जीवन के सुख का ह्रास होता है। आप अपनी व्यक्तिगत मंगल दोष निवारण रिपोर्ट के द्वारा भी यह पता कर सकते हैं कि आपकी कुंडली में ऐसा योग बन रहा है या नहीं और इसके प्रभाव को खत्म करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए।

• इस दोष का परिहार करने के लिए व्यक्ति की मांगलिक दोष की शांति कराई जाती है।

• विशेष स्थिति में कुंभ अथवा अर्क विवाह किया जाता है।

• ऐसे व्यक्ति को मंगल चंडिका स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करना चाहिए।

• केसरिया रंग के गणपति घर लाकर प्रतिदिन उनकी पूजा करनी चाहिए।

• बंदरों व कुत्तों को गुड़ व आटे से बनी मीठी रोटी खिलाएँ।

• चाँदी का बिना जोड़ का ढलवां कड़ा अपने हाथ में पहनना चाहिए।

• महामृत्युजय मंत्र का जाप करें।

• माँ मंगला गौरी की आराधना से भी मंगल दोष दूर होता है

• कार्तिकेय जी की पूजा से मंगल दोष के दुष्प्रभाव कम होते हैं

• मंगली कन्यायें गौरी पूजन तथा श्रीमद्भागवत के 18 वें अध्याय के नवम् श्लोक का पाठ अवश्य करें।

• यदि कन्या मांगलिक है तो विवाह से पूर्व कन्या का विवाह शास्त्रीय विधि द्वारा प्राण प्रतिष्ठित श्री विष्णु प्रतिमा से करे, तत्पश्चात विवाह करें।

• आटे की लोई में गुड़ रखकर गाय को खिलाएँ।

• मांगलिक जातक को मांगलिक से ही शादी करनी चाहिए।

अपनी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति जानने के लिए संपर्क करे

कुंडली विश्लेषण

आज का पंचांग
03/03/2021

आज का पंचांग

मार्च माह का राशिफल अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे
02/03/2021

मार्च माह का राशिफल अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे

Address

Ramghat Ujjain
Ujjain
456001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanatan Jyotish Vigyan Kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram