16/09/2023
राहु और मंगल बारहवें घर में
वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली के बारहवें घर को व्यय भाव भी कहा जाता है | पैर, बायां नेत्र, चुगलखोरी, सीक्रेट प्लान, हॉस्पिटल, एकांत, मोक्ष, एसाइलम, शयन सुख, गुप्त सम्बन्ध, जेल आदि का विचार इस भाव से किया जाता है। बारहवें घर के बारे में और विस्तार से बात करें तो ये घर दुश्मन और रोग की हानि का भी घर है | विदेश में बसना और आपकी छिपी हुई प्रतिभा और हुनर का घर भी है। अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि ये घर हाउस ऑफ़ मिस्ट्री के साथ हाउस ऑफ़ हिडन टैलेंट भी है । ये कल्पनाओं की उड़ान का घर है | ये सपनों का घर है इसलिए ये घर कलाकारों और लेखकों के लिए संजीवनी का काम करता है।
कुंडली के बारहवें घर में राहु और मंगल का योग व्यक्ति के आनंद और ज्ञान के द्वार खोल सकता है।इनकी ऊर्जा अगर मोक्ष की तरफ लग जाये तो व्यक्ति के विवेक को जगा सकती है उसे प्रबुद्ध बना सकती है। अगर कुंडली में दूसरे ग्रहों की स्थिति ठीक हो तो ऐसे लोगों में जबरदस्त हीलिंग पावर हो सकती है जिसके कारण इनसे बात करके इनकी संगत पाकर लोगों को अच्छा लगता है उनको शांति का एहसास हो सकता है।ऐसे लोगों को अपने अधिकारों का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए और अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ाना चाहिए साथ ही साथ अपनी प्राथमिकताएं तय करने और निर्णय लेने कि क्षमता को भी बढ़ाना चाहिए।
अगर दुसरे ग्रहों का साथ नहीं मिल रहा हो तो राहु और मंगल का योग व्यक्ति को किसी जल रोग से पीड़ित कर सकता है| बहुत अधिक व्यय करने वाला और कोई गुप्त पाप कर्म करने वाला हो सकता है । व्यक्ति को काले जादू और तंत्र का शिकार बना सकता है| ये स्थिति जातक को विदेश में स्थाई रूप से बसने के लिए प्रेरित करती है| ऐसा जातक एक अच्छा लेखक भी बन सकता है । ये स्थिति व्यक्ति को अनंत संघर्षों से गुजार सकती है| ऐसा व्यक्ति अंत में सफलता पा ही लेता है । ये स्थिति डॉक्टर्स और नर्सेज के लिए मददगार बन जाती है| ऐसे व्यक्ति अगर ध्यान आदि की प्रैक्टिस करते हैं तो बहुत फायदा मिल सकता है। आपके लिए सन्देश है कि आपको मतभेद होने के बावजूद भी दूसरों की मदद करनी चाहिए| करुणा को अपने जीवन में पहला स्थान देना चाहिए । क्योंकि इस जीवन में आपको बहुत कुछ सीखना पड़ेगा, चाहे आपको पसंद हो या न हो |आपको छोटे छोटे इश्यूज को छोड़कर अपने समय और ऊर्जा को बचाना होगा ।
मै गाइड करना चाहूंगा - आपको ऐसे काम करने चाहिए जिसमे आप परदे के पीछे रहकर काम करते हों| जैसे किसी इंस्टीटूशन की प्लानिंग , स्ट्रेटेजी बनाना या सिनेमा में निर्देशन आदि | मेरा मतलब जंहा आप सामने नज़र नहीं आते| लेकिन जिस काम में लगे हैं उसकी सफलता के पीछे आप एक मजबूत स्तम्भ की तरह खड़े हैं । ऐसे व्यक्ति अच्छी प्लानिंग करने वाले , व्यावहारिक और अनुशासित होते हैं | लेकिन समय समय पर बिमारियों से भी लड़ना पड़ता है । ऐसा व्यक्ति आलोचक और खामियां देखने वाला हो सकता है एवं दूसरों को अपने से नीचे समझ सकता है| इसके अलावा ऐसे व्यक्ति के लिए कार्यक्षेत्र एक समस्या बन सकता है और सहकर्मियों से जूझते रहना पड़ सकता
है ।
राहु और मंगल की युति के नकारात्मक परिणामों की बात करें तो परिवार के संस्कार और वातावरण बहुत ही संकुचित और कठोर हो सकते हैं| जिसके कारण ऐसे व्यक्ति अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस खो सकते हैं | अपने आपको एक्सप्रेस करने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं। एक अजीब सी घुटन महसूस कर सकते हैं , वो लोगों से मेलजोल बढ़ाने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं। व्यक्ति को सपने देखने वाला तो बनाता है लेकिन उसे धरातल पर उतारने में उदासीन हो जाता है| या कह सकते हैं जब व्यक्ति कोई काम शुरू करता है तो पूरे उत्साह और उमंग से भरा हो सकता है, लेकिन धीरे धीरे उसका उत्साह कम होता चला जाता है।आप भाग्यवादी हो सकते हैं और कभी कभी आपके अंदर दृढ संकल्प की कमी भी नज़र आ सकती है । आप मूडी हो सकते हैं ,हीन भावना के शिकार हो सकते हैं या गहरे अवसाद में जा सकते हैं । आपकी सेहत आपकी मनःस्थिति पर ज्यादा निर्भर करती है । आपके दृष्टिकोण में पूरी दुनिया अनावश्यक और अराजक हो सकती है | ऐसा व्यक्ति अपनी प्राथमिकताएं तय नहीं कर पाता और अपनी ऊर्जा को व्यर्थ के कामों में लगा सकता है। अपनी भावनाएं प्रकट करने में नाकामी महसूस कर सकते हैं | इसी स्थिति के कारण आप अपनी भावनाओं (क्रोध , आक्रोश ) का दमन करते हुए अपने लिए मानसिक असंतुलन को बढ़ावा दे सकते हैं । व्यक्ति में एक अजीब सी हिचकिचाहट दे सकता है, और वो हिचक है लोगों के सामने बोलने की अपनी बात को सही तरीके से नहीं रख पाने की। अगर इसकी मनोवैज्ञानिक परतों की तह में जाएँ तो असल में इन लोगों को भय होता है अपने रिजेक्शन का। ये बड़ी ही अजीब और रहस्यमयी स्थिति बना देती है, ऐसे लोगों के चरित्र को समझना बहुत कठिन हो सकता है क्योंकि एक तरफ उनमे गजब की योजना बनाने की क्षमता होती है , गजब की संगठन क्षमता होती है और दूसरी तरफ उनकी अवचेतन की डरने वाली मनः स्थिति।व्यक्ति संयमहीन हो सकता है ,परस्त्री-गामी , व्यसन और नशों का आदि हो सकता है ऐसे व्यक्ति को जेल भी जाना पड़ सकता है। अक्सर ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है।
जीवन को खंड खंड करके देखने की बजाए उसकी पूरणता में देखने का प्रयास करें । मतभेदों का सम्मान करें और प्रतिक्रिया देने में संयम बरतें । बारहवां घर पारलौकिक अनुभव से जुड़ा है |आपको वो सब आसानी से मिल सकता है जो इस घर से सम्बन्ध रखता है |इसलिए आपके लिए मूल मंत्र है आत्म-अवलोकन और आत्म-ज्ञान । हालाँकि आप दुश्मनों को हराने की उत्कृष्ट क्षमता रखते हैं और मेटाफिजिकल हीलिंग जैसी तकनीक अपनाकर भी लोगों का भला कर सकते हैं । ऐसे व्यक्ति का विकास और सफलता लोगों की गहराई से सेवा करने के माध्यम से ही संभव है । वो सेवा मनोविज्ञान , धर्म दर्शन , ज्ञान , रहस्यवाद या लेखन से भी हो सकती है या किसी सेवा संस्थान के साथ जुड़कर भी । संक्षेप में आपको अपने अंतर्ज्ञान और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आध्यात्मिक जीवन में उतर जाना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए| हालाँकि आपके अंदर कलात्मक पक्ष बहुत मजबूत होता है |आप उसके माध्यम से भी सेवा कर सकते हैं। मूल लक्ष्य है - अंतिम मुक्ति ।
अकेले राहु और मंगल की युति के आधार पर अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए उसके लिए पूरी कुंडली का विश्लेषण