16/09/2025
आंख में किसी भी तरह की चोट आये तो तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। क्योंकि आंख में लगी हुई चोट बहुत बड़ी तकलीफ का कारण बन सकती है। हमारे यही पेशेंट हुए इन्हें बबूल की डाल की लग गई थी, जिसके बाद इन्हें आंख में छाला भी हुआ और काफी तकलीफ आई, पर यह डायरेक्ट Trinetra Eye Hospital Ujjain आ गए और सही समय पर ईलाज करवा लिया। जिस वजह से ये सही हो गए और कुछ समय में नॉर्मल हो जाएंगे। आंख की हर चोट को गंभीरता से लेना चाहिए, बिना लापरवाही बरते तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।