Arogya yog sankalp Kendra

Arogya yog sankalp Kendra 9977383800 योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी (ugc net qualified )

विश्व योग दिवस पर उज्जैन में ऐतिहासिक योगिनी सम्मान समारोह सम्पन्न -: विराट योगिनी सम्मान कार्यक्रम – 2025 (विश्व योग दि...
21/06/2025

विश्व योग दिवस पर उज्जैन में ऐतिहासिक योगिनी सम्मान समारोह सम्पन्न -:

विराट योगिनी सम्मान कार्यक्रम – 2025
(विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशेष आयोजन)

उज्जैन — विश्व योग दिवस पर पूरे देश में अनेक आयोजन हो रहे हैं, लेकिन उज्जैन में इस अवसर पर अपने तरह का एक विशेष और ऐतिहासिक आयोजन किया गया। भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में मातृशक्ति की भूमिका से प्रेरणा लेकर तथा लोकमाता देवी अहिल्या होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में, उज्जैन में ‘योगिनी सम्मान कार्यक्रम – 2025’ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

इस आयोजन का उद्देश्य योग क्षेत्र में कार्यरत मातृशक्ति को सम्मानित करना और उनके योगदान को समाज के समक्ष लाना था। कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन योग संघ एवं रेडियो दस्तक 90.8 FM के संयुक्त तत्त्वावधान में हुआ।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्टजन की उपस्थिति

इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बहन एवं उज्जैन नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव जी उपस्थित रहीं। साथ ही उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन जी कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव जी, नगर भाजपा योग प्रभारी आनंद सिंह खिंची जी, जगदीश पांचाल जी ,रेडियो दस्तक की सीईओ अमृता कुलश्रेष्ठ जी, धाकड़ टूरिज्म के चेयरमैन डॉ. अजय धाकड़ जी, कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर कौर जी,रजनी नरवरिया जी एवं डॉ. बिंदु सिंह पंवार जी,राष्ट्रीय कराटे कोच दुर्गेश जी जैसे विशिष्टजन मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं संगोष्ठी में मुख्य वक्ता की भूमिका उज्जैन योग संघ के संस्थापक सचिव एवं योग गुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी ने निभाई।

सम्मान एवं प्रस्तुतियां

समारोह में 30 योगिनी अवॉर्ड एवं 10 नारी सशक्तिकरण अवॉर्ड प्रदान कर उज्जैन संभाग की योग साधिकाओं व मातृशक्ति का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में योग, पारंपरिक लाठी चलन एवं कराटे की प्रभावशाली प्रस्तुतियां मातृशक्ति द्वारा दी गईं, जिनसे प्रभावित होकर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा जी ने प्रत्येक प्रतिभागी बेटी को ₹2000 का पुरस्कार देने की घोषणा की।

साथ ही ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर विशेष योग संगोष्ठी भी आयोजित की गई।

मुख्य वक्तव्य

कलावती यादव ने कहा— "योग गुरु डॉ. त्रिपाठी द्वारा इस प्रकार का नवाचार स्वागत योग्य है। ऑपरेशन सिंदूर में मातृशक्ति की भूमिका से प्रेरणा लेकर यह आयोजन किया गया है। उज्जैन की योगिनियों का सम्मान करके हम स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।"

संजय अग्रवाल ने कहा— "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को जन आंदोलन बनाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी स्वयं नियमित योग साधक हैं। योग के क्षेत्र में मातृशक्ति की भागीदारी अद्वितीय है। यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया है।"

अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा— "योग गुरु डॉ. त्रिपाठी जी एवं उनकी टीम का प्रयास सराहनीय है। हमारी सरकार भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ा रही है।"

कार्यक्रम में अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

कार्यक्रम का आभार डॉ.अजय वक्तारिया जी ने किया ।

कार्यक्रम स्थान -: भारतीय महाविद्यालय, भारतीय ज्ञानपीठ परिसर, माधव नगर रेलवे स्टेशन के सामने, उज्जैन (म.प्र.)

संपर्क:
योग गुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी
9977383800

06/05/2025

हमारे खिलाड़ी ने जीता एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल

05/03/2025
21/02/2025

हरि ॐ

09/01/2025

योग गुरु त्रिपाठी को मुख्यमंत्री जी ने बताया अपना भाई

विश्व ध्यान दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav  जी के नेतृत्व में उज्जैन में आयोजित भव्य ध्यान शिविर
28/12/2024

विश्व ध्यान दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी के नेतृत्व में उज्जैन में आयोजित भव्य ध्यान शिविर

बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मेरी एक और पुस्तक "ऊर्जा की उड़ान" लांच । लॉन्चिंग होने के साथ ही मात्र 1 दिन में 105 से अधिक ...
10/10/2024

बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मेरी एक और पुस्तक "ऊर्जा की उड़ान" लांच । लॉन्चिंग होने के साथ ही मात्र 1 दिन में 105 से अधिक प्रतियों का विक्रय हो चुका है । अमेजन किंडल के साथ हुए करार के तहत पुस्तक को ई बुक के रूप में मात्र 49 रुपये में पढ़ा जा सकता है । देश के लोकप्रिय बुक स्टॉल पर यह पुस्तक 299 रु मूल्य में उपलब्ध है । आप मुझसे व्यक्तिगत संपर्क कर पुस्तक प्राप्त कर सकते है ।

मेरी जन्मभूमि उज्जैन में लगातार हृदयाघात के मामलों से कई युवाओं को बेहद अल्प आयु में काल गलवित होते हमने देखा है । उनके ...
29/09/2024

मेरी जन्मभूमि उज्जैन में लगातार हृदयाघात के मामलों से कई युवाओं को बेहद अल्प आयु में काल गलवित होते हमने देखा है । उनके असमय जाने के बाद उनके परिवारों पर जो वज्रपात होता है उसकी कल्पना मात्र से मन सिहर उठता है । अचानक ऐसी खबरों से मन मे एक फांस सी चुभती है खास किसी तरह मैं शहर के हर युवाओं को योग के माध्यम से ह्रदयघात जैसी समस्या से बचा पाऊं । आज जब पत्रिका अखबार इसी विषय पर विशेष परिशिष्ट प्रकाशित किया है तो लगता है लाखो नागरिकों तक मेरी बात पहुंचाने के लिए ईश्वर ने मुझे मार्ग प्रदान किया है । धन्यवाद पत्रिका समाचार ग्रुप ।

आज विश्व ह्रदय दिवस पर देश के प्रतिष्ठित लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र पत्रिका में प्रकाशित

पत्रकार भाईयों का ह्रदय से धन्यवाद ।
03/08/2024

पत्रकार भाईयों का ह्रदय से धन्यवाद ।

प्रिय सारथी रथ को भोपाल की ओर मोड़ दो अगला पड़ाव भोपाल में होगा । योग की मशाल लेकर हम पूरे दल के साथ भोपाल आ रहे है ।
25/07/2024

प्रिय सारथी रथ को भोपाल की ओर मोड़ दो अगला पड़ाव भोपाल में होगा । योग की मशाल लेकर हम पूरे दल के साथ भोपाल आ रहे है ।

Address

Ujjain
456001

Opening Hours

Monday 5am - 9pm
Tuesday 5am - 9pm
Wednesday 5am - 9pm
Thursday 5am - 9pm
Friday 5am - 9pm
Saturday 5am - 9pm
Sunday 5am - 9pm

Telephone

+919977383800

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arogya yog sankalp Kendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Arogya yog sankalp Kendra:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category