14/06/2025
आयुष विभाग ऊना द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, कल्याण भवन ऊना में योग ब्रेक सत्र एवं लेटेंट टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 13 जून 2025 को आयुष विभाग ऊना द्वारा प्री-योग दिवस गतिविधियों के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, कल्याण भवन ऊना में एक ऑफिस योग ब्रेक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार, कार्यालय स्टाफ तथा ऊना व झलेड़ा सर्किल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
आयुर्वेदीय जीवन शैली ,आहार विहार का महत्व व शारिरिक- मानसिक - भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए योग का अनुपालन के विषय पर डॉ. इन्दु भारद्वाज ने जानकारी साझा की।योग सत्र का संचालन आयुष विभाग ऊना की प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक ऋचा एवं राहुल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को ऑफिस में बैठकर आसानी से किए जाने वाले सरल योगासन, श्वसन अभ्यास व तनाव प्रबंधन तकनीकों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान लेटेंट टीबी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी रोग के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सभी उपस्थित जनों ने टीबी उन्मूलन हेतु शपथ भी ली।
आयुष विभाग ऊना द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यालयीन कर्मचारियों एवं आमजन में योग, स्वास्थ्य जागरूकता एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति सहभागिता को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।