Unani Medicines

Unani Medicines We deal in Unani Medicine. Unani Medicine is an age-old Unani Medicines of Delhi.

Unani Medicines took its birth in the heart of Delhi in the area of Hazrat Nizamuddin Aulia Dargah in the year 1960 by Late Hakim Iqbal Ahmed Dehlvi in Delhi.

23/01/2022
मरजान जवाहर क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है दिल, दिमाग और लिवर को ताक़त देती है, मेमोरी पॉवर बढ़ाती है और दिमाग की कमज़ोरी की वज...
10/07/2021

मरजान जवाहर क्लासिकल यूनानी मेडिसिन है दिल, दिमाग और लिवर को ताक़त देती है, मेमोरी पॉवर बढ़ाती है और दिमाग की कमज़ोरी की वजह से होने वाले सर दर्द, सर्दी, खाँसी, नज़ला को दूर करती है. इसके अलावा धात गिरने में भी असरदार है. तो आईये जानते हैं कुश्ता मरजान जवाहर क्या है? इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -

Marjan Jawahar is classical Unani medicine. It strengthens the heart, liver and brain. Improves memory power and also removes headache, cough, cold and catarrh due to weakness of brain. Also useful in spermatorrhoea. Know here details about its ingredients, benefits and usage.

मरजान जवाहर का नुस्खा या कम्पोजीशन

इसके नुस्खे की बात करें तो इसे मरजान, अम्बर, वर्क़ तिला, याकूत, वर्क़ नुकरा, ज़मुर्द और अर्क़ केवड़ा जैसी चीज़ें मिलाकर बनाया जाता है. इसमें मिलायी जाने वाली चीज़ें पावरफुल और बेजोड़ हैं.

मरजान जवाहर के फ़ायदे

दिल यानी हार्ट की ताक़त देना, हार्ट का फंक्शन सही करना और दिमाग को ताक़त देकर दिमागी कमज़ोरी दूर करना और मेमोरी पॉवर बढ़ाना इसका मेन फंक्शन है.

लिवर के फंक्शन को सही करता है जिस से हाज़मा भी ठीक होता है.

सर दर्द, सर्दी, खांसी और नज़ला में असरदार है ख़ासकर साथ में दिमाग की कमज़ोरी भी हो तो.

वर्क़ तिला और वर्क़ नुकरा जैसी चीजें मिला होने से धात गिरना और क़तरे जाना जैसी प्रॉब्लम में भी इस से फ़ायदा होता है.

मरजान जवाहर का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका

30mg से 60mg तक सुबह शाम एक स्पून ख़मीरा गाओज़बाँ अम्बरी के साथ लेना चाहिए. इसे सही डोज़ में डॉक्टर हकीम की सलाह से ही लेना चाहिए. इसका कुर्स यानी टेबलेट भी मिलता है जिसे एक से दो गोली तक ले सकते हैं.


गोली (हब)कई तरह की औषधियों के पाउडर को मिलाकर गोलियां बनाते हैं। इसके लिए इसमें गोंद या पानी मिलाते हैं। गोल गोलियां को ...
08/07/2021

गोली (हब)

कई तरह की औषधियों के पाउडर को मिलाकर गोलियां बनाते हैं। इसके लिए इसमें गोंद या पानी मिलाते हैं। गोल गोलियां को हब व चपटी को कुर्स कहते हैं।

प्रयोग : शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, बीमारी के बाद आई कमजोरी दूर करने, ताकत व स्फूर्ति लाने के लिए दी जाती हैं।


Safoof (powder) is a dry medicament or a mixture of several medicinal ingredients which is ground or triturated and siev...
06/07/2021

Safoof (powder) is a dry medicament or a mixture of several medicinal ingredients which is ground or triturated and sieved. In the present study, Safoof-e-Bars was selected which is mentioned in Unani Pharmacopoeia of India and the National Formulary of Unani Medicine

प्रयोग : शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, बीमारी के बाद आई कमजोरी दूर करने, ताकत व स्फूर्ति लाने के लिए दी जाती हैं। औषधियों या वनस्पतियों को सबसे पहले बारीक पीसा जाता है। इसके बाद छलनी से इसे छान लेते हैं। इस पाउडर को यूनानी में सुफूफ के नाम से जानते हैं |


इस पौधे का उपयोग श्वांस रोगों और सर्दी-जुकाम के उपचार में होता है। यह शरीर में अन्य तरह के कीटाणुओं को भी मारता है। इसे ...
06/07/2021

इस पौधे का उपयोग श्वांस रोगों और सर्दी-जुकाम के उपचार में होता है। यह शरीर में अन्य तरह के कीटाणुओं को भी मारता है। इसे कफ निवारक भी माना जाता है। यह एक ऐसा पौधा है जो मिट्टी से सारी नमी और पोषक तत्व ले लेता है।

प्रयोग

काला बंस / Kala Bansa का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है:
दमा
मूत्र प्रणाली के संक्रमण का दर्द
आमवाती दर्द
जीर्ण श्वसनीशोथ


  can help in boosting your immunity and fight against  .
04/07/2021

can help in boosting your immunity and fight against .

Address

Delhi

Telephone

+918506955631

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unani Medicines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Unani Medicines:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram