Chirayu hospital

  • Home
  • Chirayu hospital

Chirayu hospital life is on

12/05/2024

*Nurse's day special*
* ये नर्स बहुत खास है *
डॉक्टर जब जब वार्ड मे आये,
हजार सवाल वो साथ मे लाये !!
सिस्टर ये मरीज कौन से बेड पर है ??
वो मरीज कहाँ है ??
इसकी फाइल कहाँ है ???
सिस्टर बेड शीट क्यूँ नहीं लगी ??
वार्ड की सफाई क्यूँ नहीं हुई ???
सफाई कर्मचारी कौन है ??
Nursing orderly कहाँ है ??
हर सवाल का जवाब जब नर्स के पास है !!
तो कैसे न कहें कि ये नर्स बहुत खास है !!!!

सिस्टर patient के vitals बताओ ??
ये trolly बीच रास्ते से हटाओ !!
सिस्टर Injection tazact है क्या ??
patient ने आज कुछ खाया क्या ??
intake output बताओ !!
patient की vain नहीं मिल रही,
सिस्टर intracath आप लगाओ !!
हर मुश्किल का हल जब नर्स के पास है !!
तो कैसे न कहें कि ये नर्स बहुत खास है !!!!

सिस्टर samples चले गए क्या ???
इस मरीज का ultrasound हो गया क्या ??
CT के लिए patient चला गया क्या ??
lab से blood reports मंगाओ ???
सिस्टर emergency tray लाओ !!
dressing कराओ,rounds कराओ !!
हर एक काम की चाबी जब नर्स के पास है !!!
तो कैसे न कहें कि ये नर्स बहुत खास है !!!!

अगर रिश्तेदार हों, तो वार्ड मे रिश्तेदार क्यूँ हैँ ??
रिश्तेदार नहीं तो सिस्टर रिश्तेदार को बुलाओ !!
सिस्टर OT तैयार करो और case कराओ !!
Abscond noted और dead-body hand over कराओ !!
नर्स का मतलब डॉक्टर से एक कदम आगे !!
तभी तो हर काम के लिए, डॉक्टर नर्स के पीछे भागे !!Admission से लेकर, discharge तक बस सिस्टर सिस्टर की पुकार है !!
फिर कैसे कहते हो कि ये नर्स बेकार है!!!
मान लो कि ये अस्पताल इनके बिना अधूरा है !!
इनके बिना तो मरीज का treatment भी अधूरा है !!
डॉक्टर के बाद सबको केवल नर्स से ही आस है !!
तो कैसे न कहें कि ये नर्स बहुत खास है...

मरीज के भी 10 सवालों के जवाब केवल और केवल नर्स के ही पास हैं !!
डॉक्टर साब कब आयेंगे ???
हमारा operation कब होगा ??
क्या खा सकते हैं ?? कब खा सकते हैँ ??
छुट्टी कब मिलेगी ??
दवाई कब तक खानी है ???
कैसे खानी है ??
घर तक की कहानी तो केवल नर्स को ही सुनानी है !!
मरीज क्या उनके रिश्तेदारो को भी केवल नर्स से ही सेवा की आस है !!
तो कैसे न कहें कि ये नर्स बहुत खास है !!!!

सब कहते हैँ nurses करती ही क्या हैं !!!
इन्हे तो चाय पीने के अलावा कोई काम ही नहीं हैं !!!
मीठी मिठ्ठु पूछे सबसे ...
अगर ये काम नहीं करते तो काम करता कौन हैं ???
और इस सवाल पे हर कोई क्यूँ मौन हैँ ???
*Happy Nurses day*
Chirayu hospital

Congratulations sir Mohit choudhary & dr.nikky puniya for make a  parents...Congratulations all chirayu family for commi...
28/06/2022

Congratulations sir Mohit choudhary & dr.nikky puniya for make a parents...
Congratulations all chirayu family for comming new future doctor of chirayu hospital

26/01/2022
Happy makar sankranti all of u from chirayu hospital..  road  road  #Best hospital  staff #
14/01/2022

Happy makar sankranti all of u from chirayu hospital.. road road #
Best hospital staff #

Address


Telephone

+919982750940

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chirayu hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram