Co-Ordinating Cancer Care

Co-Ordinating Cancer Care Cancer Awareness Program

07/12/2024

Breast Cancer Awareness

दिनांक 29.01.2024 को इन्द्रप्रस्थ इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस, आर्ट्स एंड मैनेजमेंट कैलारस जिला मुरैना (एम. पी.) एवं कैंसर हॉस...
30/01/2024

दिनांक 29.01.2024 को इन्द्रप्रस्थ इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस, आर्ट्स एंड मैनेजमेंट कैलारस जिला मुरैना (एम. पी.) एवं कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क कैंसर जांच परीक्षण-निदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ. जाहिद ज़ाहिरी (कैंसर शल्य चिकित्सक), डॉ. सन्दीप शर्मा (सिर व गला शल्य चिकित्सक) एवं डॉ. तनुश्री सोनी (कन्सल्टेंट एम. ओ. स्त्री रोग), एवं टीम ने सभी रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया और उन्हें कैंसर के महामारी बनने वाले तथ्यों से अवगत कराया।

स्व. डॉ. श्री दिनेश सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थल-इंद्रप्रस्थ कॉलेज, दीनदयाल मार्ग, कैलारस, मुरैना (म.प्र.)
डॉ. दीपक सिंह (अध्यक्ष, लक्ष्मी देवी दिनेश सिंह समाज उत्थान समिति कैलारस एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा म.प्र.), श्री बृजराज शर्मा जी (सचिव), एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।



Gunjan Shrivastav Co-Ordinating Cancer Care Indraprasth Institute of Art Science and Mangenment

13/01/2024
दिनांक 25.11.2023 को महादेव समर्पणसेवा संस्थान, को-आर्डीनेटिंग कैंसर केयर ऑफ़ कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वा...
28/11/2023

दिनांक 25.11.2023 को महादेव समर्पणसेवा संस्थान, को-आर्डीनेटिंग कैंसर केयर ऑफ़ कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर द्वारा द्वारा मिस सिल स्कूल सिकंदर कम्पू ग्वालियर में एक कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

सत्र में डॉ. मोनिका दीवान (कन्सल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट), डॉ. सीमा शिवहरे (कन्सल्टेंट), सुश्री मीरा श्रीवास्तव (सेवा निवृत्त प्रिंसिपल एवं 4 बार कैंसर सर्वाइवर), श्री अमित द्विवेदी (महादेव समर्पणसेवा संस्थान) एवं स्कूल प्रिंसिपल श्री भदौरिया उपस्थित थे ।

डॉ. मोनिका दीवान जी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है और कहा कि कैंसर एक महामारी का रूप लेती जा रही है। उन्होंने बहुत सारे रिसर्च पेपर्स एवं विभिन्न आंकड़ों की मदद से कैंसर के विषय में समझाया कि हर 9 में से 1 व्यक्ति को कैंसर होने की पूरी संभावना है और इससे निजात पाने के लिए बीमार न होने पर भी नियमित जांच व परामर्श (स्क्रीनिंग) कराने से एवं एच. पी. व्ही. टीकाकरण से कैंसर को जड़ मिटाया जा सकता है। उन्होंने स्तन तथा गर्भाशय मुख के कैंसर पर केन्द्रित रहते हुए कहा कि जैसे हमने पोलियो, चिकिन पाक्स एवं कोविड-19 को झुण्ड टीकाकरण से हराया है हम गर्भाशय मुख कैंसर को भी हरा सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, साथ ही यह टीका कैंसर हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है।

डॉ. सीमा शिवहरे जी ने कहा कि गुटखा, तम्बाकू और बीड़ी-सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए जो कि मुख व गले के कैंसर का मुख्य कारण है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए। स्तन कैंसर स्त्री और पुरुष दोनों में ही होता है और बिना शर्माए एक दूसरे का खयाल रखना जरूरी है। सिर एवं गला कैंसर पर केन्द्रित रहते हुए कैंसर के कारणों, लक्षणों, अवस्थाओं, डायग्नोसिस एवं उपचार के विषय में बताकर छात्र-छात्राओं से कैंसर वारियर्स बनने की अपील की।

Gunjan Shrivastav
Co-Ordinating Cancer Care

आज दिनांक 07.11.2023 को दून पब्लिक स्कूल, ग्वालियर, शिवपुरी लिंक रोड के छात्र-छात्राओं के लिए को-ऑर्डिनेटिंग कैंसर केयर ...
07/11/2023

आज दिनांक 07.11.2023 को दून पब्लिक स्कूल, ग्वालियर, शिवपुरी लिंक रोड के छात्र-छात्राओं के लिए को-ऑर्डिनेटिंग कैंसर केयर ऑफ़ कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, ग्वालियर द्वारा कैंसर अवेयरनेस सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें लगभग १५० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सुश्री मीरा श्रीवास्तव (रिटायर्ड प्रिंसिपल एवं ४ बार की कैंसर सर्वाइवर), मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सीमा शिवहरे जी उपस्थित थे।
डॉ. सन्तोष कुमार ने को-ऑर्डिनेटिंग कैंसर केयर का परिचय देते हुए वक्ता को आमंत्रित किया।
वक्ता के रूप में डॉ. सीमा शिवहरे जी ने कैंसर क्या है और कैसे फैलता है बताया और सिर एवं गला कैंसर के कारणों, लक्षणों, अवस्थाओं, डायग्नोसिस एवं उपचार के विषय में बताकर स्तन तथा गर्भाशय मुख के कैंसर पर केन्द्रित रहते हुए कहा कि जैसे हमने पोलियो, चिकिन पाक्स एवं कोविड-19 को झुण्ड टीकाकरण से हराया है हम गर्भाशय मुख कैंसर को भी हरा सकते हैं।
छात्र-छात्राओं से कैंसर वारियर्स बनने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर की सभी अवस्थाओं के बारे में जब कोई उनसे पूछता है तो वे उत्तर की शुरुआत में ही कह देते हैं कि दो अवस्थाएं होती हैं एक जो ठीक हो जाता है और दूसरा जो ठीक नहीं हो पाता है। हर 7 में से 1 व्यक्ति को कैंसर होने की पूरी संभावना है और इससे निजात पाने के लिए बीमार न होने पर भी नियमित जांच व परामर्श (स्क्रीनिंग) कराने से एवं एच. पी. व्ही. टीकाकरण से कैंसर को जड़ मिटाया जा सकता है जो कि एक महामारी का रूप लेती जा रही है।
सुश्री मीरा श्रीवास्तव जी ने अपनी कैंसर से 4 बार की लड़ाई को बताते हुए कहा कि जैसे मैंने कैंसर को हराया है वैसे ही कोई भी फर्स्ट स्टेज में हरा सकता है।
कार्यक्रम के अन्त में डॉ सीमा शिवहरे जी द्वारा छात्र छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिए।


Gunjan Shrivastav Co-Ordinating Cancer Care Doon Public School, Gwalior

Address

Gwalior

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Co-Ordinating Cancer Care posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Co-Ordinating Cancer Care:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram