12/05/2023
वे सारे लड़के, अर्जुन तो थे
बस उनके हिस्से कृष्ण नहीं आये
उनके हिस्से आया
रोज का डेढ़ जीबी इंटरनेट
उन्होंने अपने कृष्ण को खूब तलाशा
कभी किसी youtuber की बातों में
तो कभी सौ रुपये की जिंदगी बदल देने वाली किताबों में
लेकिन, इन installment में मिली गीता ज्ञान ने
उन्हें अध्यात्म कम, capitalism ज्यादा सिखाया
कृष्ण के अभाव में
ये अर्जुन नहीं कर पाये,
सगे दुर्योधनों, दुःशासनों का वध
अपने ही दिमाग में
इन्होंने किया कौरवों का पोषण
किसी द्रोणाचार्य ने नहीं दिया
इन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाने का वचन
ये निहारते रहे मछली का जिस्म
द्रौपदियों ने किया, आखिरी वक़्त में इन्हें इंकार
जताया इनकी काबिलियत पर संदेह
ये सारे अर्जुन ,अलसाकर अनमने से
फिलहाल निपटा रहे हैं Netflix
कर रहे हैं , सरकारी वेकैंसी का इंतजार
एकलव्यों का आगे निकलना इन्हें खलता है
ये कोसते हैं आरक्षण को
ये बेचारे हैं confuse
इंटरनेट पर ढूँढ रहे हैं , सबसे खतरनाक हथियार
लेकिन, मुझे है यकीन
एक रोज, ये उठेगें अचानक से
इन्हें याद आयेगा, कि ये चला सकते हैं धनुष
रखकर Redmi का फोन, उठा लेंगे गांडीव
तोड़ देंगे चक्रव्यूह और निकल आयेंगे बाहर
क्योंकि, चक्रव्यूह से बाहर निकलना अर्जुन को आता था
ऐसा महाभारत हमें बताती है...!!
- कमलेश्वर साहू