19/01/2025
Rashi Sachan
any discussion for related to health then contact us - 095191 99643
*Mobile पर कम से कम करें बात, रेडिएशन से बचने के लिए ये रखें ध्यान*-
लखनऊ. नई तकनीक ने जीवन जीना तो सरल कर दिया है, लेकिन लाइफ स्टाइल में शामिल होकर बीमार बना रही है। फैशन और सिम्बल स्टेट्स के बीच मोबाइल के बगैर जीवन संभव नहीं रह गया है। लेकिन इसके खतरे बचने के लिए कम से कम बातें करें तो स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। आगे पढ़िए, क्या कहते हैं डॉक्टर…
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एमएल भट्ट बताते हैं कि मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है। इस समय सबसे ज्यादा युवा वर्ग इसके शिकार हो रहे हैं। ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतने पर स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं।
रेडिएशन ऐसे डालता है स्वास्थ्य पर प्रभाव
-मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन्स में थर्मल और मैग्नेटिक रेडिएशन मुख्य होता है।
-थर्मल रेडिएशन शरीर में गर्मी को बढ़ीती है, जिससे मस्तिक और दिल के सेल्स ज्यादा गति से चलते हैं।
-इसी तरह मैग्नेटिक रेडिएशन भी शरीर पर बुरा प्रभाव डालती है।
-मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन गर्भ में पल रहे बच्चे के ग्रोइंग टिश्यू को नुकसान पहुंचा सकता है।
-मोबाइल रेडिएशन बच्चों को हाइपरएक्टिव बना देती है, जो मानसिक और भावनात्मक असर डालती है।
फर्टिलिटी पर भी होता है असर
-मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से कोशिकाओं में तनाव पैदा होता है। इसके कारण कैंसर का खतरा होता है।
-मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से कोशिकाओं में उत्पन्न होने वाला विशेष तनाव ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस उत्पन्न करता है।
-यह डीएनए सहित मानव कोशिका के सभी कंपोनेंट (अवयव) नष्ट कर देता है।
-ऐसा विषाक्त पराक्साइड और स्वतंत्र कण विकसित होने के कारण होता है।
प्रजनन क्षमता में आती है कमी
-रेडिएशन से लंबे समय के बाद प्रजनन क्षमता में कमी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर और मिस कैरेज होती है।
-शरीर और दिमाग में मौजूद पानी धीरे-धीरे बॉडी रेडिएशन को अब्जॉर्ब करता है।
-मोबाइल के रेडिएशन से कैंसर, ऑर्थराइटिस, अल्जाइमर और हार्ट डिजीज का खतरा रहता है।
-रेडिएशन की लगातार ज्यादा मात्रा स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खराब कर सकती है।
-मोबाइल फोन का रेडिएशन खून की क्वालिटी और दिमाग की कोशिकाओं को प्रभावित करता है।
-मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओं में बहरेपन की भी समस्या आ रही है।
मोबाइल आपके लिए जितना लाभकारी उससे ज्यादा वह नुकसान दायक है ।
ध्यान रखे इस बात का अपने आपको सुरक्षित रखे।।।।।
note- मोबाइल की रेडियेशन से बचने के लिए आप रेडिएशन चिप का भी इस्तेमाल कर सकते है।
किसी भी तरह की पूछताछ करने या चिप लेने के लिए आप संपर्क कर सकते है। 9519199643