01/04/2022
इस दिन (अप्रैल फूल) की तरह, आँखों की देखभाल के लिए तब तक कुछ भी विश्वास न करें जब तक कि आप किसी नेत्र चिकित्सक से सलाह न लें। वर्ना आपको हमेशा मूर्ख बनाया जायेगा 🙏🏻🙏🏻
मोतियाबिंद का ऑपेरशन किसी भी मौसम में करवाया जा सकता है* । पहले चालीस दिनों के लिए परहेज़ किये जाते थे, अब सिर्फ पाँच दिनों के लिए । गर्मियों में 40 दिन बिना सिर से नहाय समस्या होती थी, इसीलिए ऑपेरशन सर्दियों में किये जाते थे ।
अब सूक्ष्म चीरे (फेको विधि) के ऑपेरशन से घाव जल्दी भर जाता है, संक्रमण का खतरा काफी कम हो गया है, इसीलिए मौसम से कोई फर्क नहीं पड़ता ।
मोतियाबिंद जितना कच्चा, ऑपेरशन उतना अच्छा* - जब तक चश्में से आपको रोज़मर्रा के कामों में दिक्कत नहीं हो रही हो, तब तक ऑपेरशन करवाने की जरूरत नहीं होती है ।
जिस दिन चश्में से भी साफ नहीं दिखाई दे, उस दिन ऑपेरशन करवा लेना चाहिए । पकने का इंतजार नहीं करना चाहिए ।
नहीं तो ये हानिकारक हो सकता हैं
👁️आपका अपना आँख अस्पताल👁️🏥
आई केयर आई हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर
डॉ. राजेश मेहता
IOL Microsurgery & Phaco specialist
M.B.B.S., M.D., D.O.M.S (opht.)
कचहरी रोड जमुई जिला कांग्रेस ऑफिस के बगल में (स्व. त्रिपुरारी सिंह स्मारक के सामने)
प्रतिदिन : सुबह 10 बजे से शाम 7बजे तक