आयुर्वेदिक इलाज़

आयुर्वेदिक इलाज़ Ayurved treatment salaah..

18/12/2024
कायफल :- जायफल का दूसरा नाम है कायफल । फल की अवस्था मै इसका सेवन आपको नपुंसकता जैसे रोगो से दूर रखता है ।पहाड़ो मै पायी ज...
03/04/2024

कायफल :- जायफल का दूसरा नाम है कायफल । फल की अवस्था मै इसका सेवन आपको नपुंसकता जैसे रोगो से दूर रखता है ।पहाड़ो मै पायी जाने वाली ये दवा फल अद्भुत है । जो लोग इसका सेवन कर सकते हैं वो प्राकृतिक रूप से फिट होंगे । अगर आपने भी इसको कही देखा है उसको सेवन किया है तो कमेंट मे अपने अनुभव बताये ।धन्यवाद ।🪷🌻🌻🪷

अश्वगंधा से होने वाले लाभ 🏄 बस इसको लेने के  तरीके ओर मिश्रण से आप इन सभी बीमारियों से निजात पा सकते हो । १. जल्दी झड़ना2...
05/02/2024

अश्वगंधा से होने वाले लाभ 🏄 बस इसको लेने के तरीके ओर मिश्रण से आप इन सभी बीमारियों से निजात पा सकते हो ।
१. जल्दी झड़ना
2. सेक्स स्टैमिना का कम होना
3. लिंग का टाइट व खड़ा ना होना।
4. शीघ्रपतन
5. लिंग में ढीलापन होना
6. सेक्स टाइम कम होना
7. वीर्य का पतला होना
8. शुक्राणु कम होना।
9. सेक्स पावर कम होना
10. सेक्स का मन न करना
11.ज्यादा हस्थमैथुन करने की वजह से लिंग का कमज़ोर होना व पहले से साइज का घट जाना
12. लिंग की नशों का कमज़ोर होना
13.धात का जाना (पेशाब करने के बाद धात का जाना)
14.चिपचिपा पानी लिंग से निकलना
15. सोते वक्त अपने आप वीर्ये का निकल जाना (NightFall)
16.किसी से बात करते वक़्त पानी का निकल जाना.

*ब्राह्मी दिमाग है*   🪴🪴🪴 *अर्जुन हृदय है* *अश्वगंधा है शक्ति* *शतावरी सहनशक्ति है* *गुडुची (गिलोय) प्रतिरक्षा है* *मुले...
05/02/2024

*ब्राह्मी दिमाग है* 🪴🪴🪴
*अर्जुन हृदय है*
*अश्वगंधा है शक्ति*
*शतावरी सहनशक्ति है*
*गुडुची (गिलोय) प्रतिरक्षा है*
*मुलेठी गला है*
*अदरक पाचन है*
*नारियल का तेल चयापचय है*
*शकरकंद अग्न्याशय हैं*
*कद्दू आंत है*
*गाजर रेटिना हैं*
*तुलसी ऑक्सीजन है*
*टमाटर प्रोस्टेट हैं*
*अनार लाल रक्त कणिकाएँ हैं*
*वासा respiratry सिस्टम*
*पानी खून है*
*अंगूर फेफड़े हैं*
*पपीता लीवर है*
*सेब सांस ले रहे हैं*
*मोरिंगा मांसपेशियां और जोड़ हैं*
*बेल गिरी आपका पेट*

*और फिर भी हम औषधीय पौधों की विश्वसनीयता और उनके दावों की पुष्टि के बारे में खोज रहे हैं।*
🪴🪴🪴
*विश्वास प्रकृति पर करें*
🌱☘️🌿🌴🌤️🍉🥝🥭

*🍁1️⃣8️⃣4️⃣ जीवनभर स्वस्थ रहनें के आधारभूत नियम:*   किसी भी तरह के रोग क इलाज के लिए सम्पर्क करे , 8368447∅52 ,,,, हमारे...
17/01/2023

*🍁1️⃣8️⃣4️⃣ जीवनभर स्वस्थ रहनें के आधारभूत नियम:* किसी भी तरह के रोग क इलाज के लिए सम्पर्क करे , 8368447∅52 ,,,, हमारे यहां से डाइट चार्ट भी बना कर दिया जाता है शुल्क क बाद । ॐ

*🔸1.* सुबह उठ कर सबसे पहले 2- 3 गिलास हल्का गर्म पानीं नीचे बैठकर घूट घूट करके पीयें।

*🔸2.* पानीं हमेशां बैठ कर पीयें। खड़े होकर कभी नहीं पीयें।

*🔸3.* दिन भर खूब पानीं पीयें।

*🔸4.* खानां नीचे बैठ कर खूब चबा चबा कर खाएँ।

*🔸5.* खानें के तुरन्त बाद पानीं ना पीयें। डेढ़ घण्टे
बाद ही पीयें।

*🔸6.* सूरज के उदय होनें के ढाई घण्टे तक जी भर के खानां खाएं। दोपहर को कम व रात को बिल्कुल कम खानां खाएँ।

*🔸7.* खानें का समय निश्चित करें।

*🔸8.* खानां खड़े होकर नां खाएँ। खड़े होकर खानें से जठराग्नि बहुत धीमी पड़ जाती है, खानां पचता नहीं सड़ता है जो बहुत सारे रोग उत्पन्न करता है।

*🔸9.* विरुद्ध भोजन कभी नहीं करें विरुद्ध बोले तो:
▪️दूध के साथ नमक वाली कोई चीज,
▪️दूध-दही ,
▪️दूध-प्याज ,
▪️उड़द दाल-दही,
▪️दही-लहसुन आदि एक साथ नहीं खानें चाहिये।

*🔸10.* रात को कभी भी खट्टे फल, आचार, टमाटर, प्याज,
लस्सी, दही नहीं खानें चाहिये।

*🔸11.* फल हमेशां दिन में ही खाएँ।

*🔸12.* सुबह खानें के साथ जूस, दोपहर को लस्सी/छाछ, रात को दूध ले सकते हैं।

*🔸13.* फ्रिज से निकली हुई कोई भी चीज नां खाएँ।

*🔸14.* ठंडे पेय पदार्थ: पेप्सी कोक लिम्का कुल्फी आइसक्रीम कभी नहीं खाएँ।

*🔸15.* हमेशां सेंधा या काला नमक ही खाएँ। समुद्री नमक कभी भी इस्तेमाल नां करें।
समुद्री मानें-आयोडाइज्ड नमक।

*🔸16.* तीन सफेद जहर कभी भी नहीं खाएँ:
*चीनी, समुद्री नमक, मेदा।*

*🔸17.* गुड़, शक्कर: देशी खांड, मिश्री का ही
इस्तेमाल करें।

*🔸18.* फ्रिज से निकाल दोबारा गर्म नां करें।

*🔸19.* खानां खानें के बाद 5 मिनट वज्रासन जरूर करें।

*🔸20.* सुबह खानें के बाद काम, दोपहर को विश्राम, रात को कम से कम 500 कदम खानें के बाद जरूर टहलें।

*अगर आप स्वस्थ रहनां चाहते हैं तो इन नियमों का पालन आज से ही अपनें जीवन में शुरू कर दें।*

*मैं अपनें किसी भी हेल्थ मैसेज का 100% सही होनें का दावा नहीं करता। इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स पर अपनें ऊपर प्रयोग करनें से पूर्व अपनें वैद्य से राय लेवे।

_दोस्तों स्वामी रामदेव जी को आपने कई बार कहते सुना होगा लौकी का जूस पीयों- लौकी का जूस पीयों। 3 लाख से ज्यादा लोगो को उन...
07/06/2022

_दोस्तों स्वामी रामदेव जी को आपने कई बार कहते सुना होगा लौकी का जूस पीयों- लौकी का जूस पीयों। 3 लाख से ज्यादा लोगो को उन्होने ठीक कर दिया लौकी का जूस पिला पिला कर। उसमे हजारो डाक्टर है जिनको खुद heart attack होने वाला था। वो वहाँ जाते है लौकी का रस पी पी कर आते है। 3 महीने 4 महीने लौकी का रस पीकर वापिस आते है आकर फिर clinic पर बैठ जाते है।_

_वो बताते नहीं हम कहाँ गए थे। वो कहते है हम न्यूयार्क गए थे, हम जर्मनी गए थे आपरेशन करवाने। वो रामदेव जी के यहाँ गए थे और 3 महीने लौकी का रस पीकर आए है। आकर फिर clinic मे आपरेशन करने लग गए है। और वो इतने हरामखोर है आपको बताते नहीं कि आप भी लौकी का रस पी लो।_

_तो मित्रो जो ये रामदेव जी बताते है वे भी वागवट जी के आधार पर ही बताते है। वागवट जी कहते है रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी मे ही है । तो आप लौकी के रस का सेवन करे।_

*कितना करे ?*

_रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो।_

*कब पिये ??*

_सुबह खाली पेट toilet जाने के बाद पी सकते है या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है।_

_दोस्तों इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय बना सकते है। इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो। तुलसी बहुत क्षारीय है। इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है। पुदीना बहुत क्षारीय है। इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले। ये भी बहुत क्षारीय है।_

_लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले। वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले। ये आयोडीन युक्त नमक अम्लीय है।_

_तो दोस्तों आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करे। 2 से 3 महीने में आपकी सारी heart की blockage ठीक कर देगा। 21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा। कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी। घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा और आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे।_

_तो दोस्तों! हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो। अगर अच्छी लगी हो तो आप हमें जरुर बताये।_

_अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस लेख को जरुर शेयर कर दीजिये ताकि सब लोगो तक यह जानकारी पहुँच सके और वो अपना उपचार स्वयं कर सके।_

🚩 *_भारत माता की जय 🇮🇳_* 🚩

*_सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः_*

धात रोग :--👉आज मैने धात की अचूक दवा त्यार की है ।मोबाइल न.8368447052बाथरूम जाते हि वीर्य गिरना ,टट्टी जाने के बाद वीर्य ...
27/05/2022

धात रोग :--👉

आज मैने धात की अचूक दवा त्यार की है ।

मोबाइल न.8368447052

बाथरूम जाते हि वीर्य गिरना ,टट्टी जाने के बाद वीर्य गिरना या चिकना लेस दार पदार्थ अना , या टट्टी जाने से पहले वीर्य गिरना ।

या बचपन की कमजोरियो के कारण आपनी नसे कमजोर होना जिसके कारण किसी भी पुरुष के बारे मै सोचने से हि आपका वीर्य गिरना ।ऐसे किसी भी समस्या से मुक्ति पाए एक बार अपनी दवा अपने घर बैठे मंगवा सकते है ।।।

*ध्यान रखे इसका इलाज़ अभी करे नही तो देर होने के बाद आपको भयंकर परिणाम भुगतने पड़ते ह*

वैध प्रवीण अग्रवाल दिल्ली से आज हि अपना ऑर्डर बुक करवाए। 201 परसेंट पक्का इलाज़ ।।।

*धन्यवाद*

🥒🥒लौकी:-https://chat.whatsapp.com/Gd6xyycaraj2KwDbegoApi👉लौकी में पानी 96.1%; कार्बोहाइड्रेट 2.5%; प्रोटीन 0.2%; वसा 0.1...
18/04/2022

🥒🥒लौकी:-
https://chat.whatsapp.com/Gd6xyycaraj2KwDbegoApi

👉लौकी में पानी 96.1%; कार्बोहाइड्रेट 2.5%; प्रोटीन 0.2%; वसा 0.1%, रेशा 0.6%; होता है, सोडियम 1.8; मैग्नीशियम 5.0, पोटेशियम 87.0; कैल्शियम 20.2; ताँबा 0.3, लोहा 0.7; फॉस्फोरस 10, गंधक 10; विटामिन बी 1 0.03; विटामिन बी-5 0.2; विटामिन सी 6.0-ये प्रति 100 ग्राम में , मि.ग्रा. की मात्रा में पाये जाते हैं। तथा 100 ग्राम लौकी से 12 कैलोरी ऊर्जा मिलती है।
https://chat.whatsapp.com/Gd6xyycaraj2KwDbegoApi

👉पानी को कमी (De-hydration)-
उल्टी, दस्त, तेज बुखार के कारण शरीर में पानी की कमी होने पर समान मात्रा में नारियल का पानी और लौकी का रस मिलाकर पिएं

👉लौकी या घीया को काटकर इसका पेस्ट पैर के तलवों पर मलने से पैरों की गर्मी, जलन, दूर होती है। लौकी का रस भी लगाया जा सकता है।

👉दस्त –
लौकी का रायता दस्तों में लाभप्रद हजउसमें सेंधा नमक, भुना जीरा, कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर दिन में 3 बार खाएँ।

👉गला दर्द –
एक गिलास लौकी जूस में दो चम्मच शहद मिलाकर पीने से लाभ होता है।

👉गठिया-
लौकी के 100 मि.ली. रस में 3 ग्राम सोंठ का चूर्ण मिलाकर पीने से गठिया की सूजन तथा दर्द से आराम मिलता है।

👉मधुमेह(शुगर)–
मधुमेह में लौकी लाभ करती है। सलाद के रूप में या जूस कच्ची लौकी खा सकते हैं। Lauki Juice में थोड़ा नमक मिलाकर पिये

👉गर्भावस्था:-
लौकी गर्भाशय संबंधी विकारों में लाभदायक है। इसलिए जिन स्त्रियों को बार-बार गर्भस्राव या गर्भपात हो जाता है, उन्हें कुछ दिनों तक लौकी का सेवन सब्जी या रस के रूप में अवश्य करना चाहिए इससे गर्भाशय मजबूत होगा

👉सिरदर्द (Headache)-
लौकी को पीसकर माथे पर लेप करने से गर्मी के प्रभाव से होने वाला सिरदर्द ठीक हो जाता है। लौकी का तेल सिर में नित्य लगायें। सिरदर्द दूर हो जायेगा, रात को सिर की लौकी के तेल से मालिश करके सोयें। नींद अच्छी आयेगी |

👉बालों के लिए लौकी तेल के फायदे –
लौकी का तेल बालों में लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और रूसी तथा बालों का झड़ना कम होता है
👉बुखार –
तेज बुखार होने पर घबरायें नहीं, तेज ज्वर होने पर पैर के तलवों पर पानी के छींटे मारते हुए लौकी का गूदा (पीसी हुई लौकी का पेस्ट) रगड़ें। इससे बुखार की तेज गर्मी कम हो जाती है। ज्वर हल्का हो जाता है। इससे तलवों की जलन भी कम हो जाती है।
👉जलन, चर्मरोग (Skin Care)-
लौकी के रस का प्रभाव ठंडा होता है अत: जिन रोगों में जलन, अधिक प्यास लगती है, उनमें लौकी का रस पीना लाभदायक होता है। एक कप लौकी के रस में एक चम्मच शहद (Honey) मिलाकर पीने से शरीर की गर्मी , अम्लपित्त (एसिडिटी), पेट की जलन, आँखों की जलन, रक्तविकार, फोड़े-फुन्सी, आदि रोगों में लाभ होता है
👉रक्तस्राव –
शरीर के किसी अंग से अगर रक्त बह रहा हो तो लौकी के छिलकों को बारीक पीसकर उस स्थान पर लगाकर पट्टी बाँध देने से रक्त का बहना बंद हो जाता है।

*आंवला बेशक छोटा-सा फल है, लेकिन गुणों के मामले मेकी कोई तुलना नहीं है। लगभग हर घर में प्रयोग होने वाला यह फल कई मामलों ...
14/04/2022

*आंवला बेशक छोटा-सा फल है, लेकिन गुणों के मामले मेकी कोई तुलना नहीं है। लगभग हर घर में प्रयोग होने वाला यह फल कई मामलों में गुणकारी है। फिर चाहे आप इसे अचार के तौर पर खाएं या इसका जूस पिएं या फिर औषधी के तौर पर प्रयोग करें, हर लिहाज से यह फायदेमंद है। हालांकि कुछ लोग आंवला खाने के फायदे नहीं जानते, लेकिन इस कमी को हम आज पूरा कर देते हैं। आज इस लेख में हम आंवला के फायदे तो आपको बता ही रहे हैं,*

*आंवला के अन्य नाम*

*आंवले के कई अन्य नाम भी है, अंग्रेजी में आंवला को एम्ब्लिका मायरोबेलन या इंडियन गूजबेरी (Indian gooseberry) कहते हैं, वहीं संस्कृत में इसे अमृता, अमृतफल, आमलकी व पंचरसा कहते हैं। इस छोटे से फल के जितने नाम है, उतने ही इसके फायदे भी हैं।*

*आंवला के फायदे अनेक हैं, जिन्हें हम इस लेख में आगे विस्तार से भी बताएंगे।*

*वज़न घटाने में सहायक*
*हड्डियों के लिए फायदेमंद*
*दिल के लिए सुरक्षित*
*पाचन शक्ति को बढ़ाता है*
*लिवर के लिए फायदेमंद*
*डायबिटीज में लाभकारी*
*बालों के लिए फायदेमंद*
*त्वचा के लिए लाभदायक*

*यहां हम आंवला के फायदों को विस्तार से वर्णित कर रहे हैं।*

*सेहत के लिए आंवला के फायदे*

*गले में खराश के लिए आंवला*

*बदलते मौसम के साथ बीमारियां लगी रहती है, कभी बुखार तो कभी सर्दी-खांसी और गले में खराश। अगर आप भी गले में खराश से परेशान हैं, तो आंवला एक कारगर घरेलू उपाय साबित हो सकता है। आप आंवले के रस का काढ़ा बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। आंवले की तरह ही आंवला रस के फायदे भी होते हैं। आंवला में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं ,जो बुखार या गले की खराश में मददगार साबित हो सकते हैं।*

*सामग्री*

*एक कप आंवला का रस*
*बारीक़ कटा हुआ अदरक*
*एक चम्मच शहद या शुद्ध पुराना गुड*

*बनाने की विधि*

*आंवले के जूस में बारीक़ कटा हुआ अदरक और एक चम्मच शहद या शुद्ध पुराना गुड मिला लें।फिर इसे सिरप की तरह पिएं।*

*दिल के लिए आंवला*

*आजकल की असंंतुलित जीवनशैली के कारण लोगोंं का वज़न बढ़ने लगा है, जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियां हो रही हैं। ऐसे में अगर आंवला का सेवन करने से शरीर में हानिकारक कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियां होने का खतरा कम होता है। वहीं, यह अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है।

*सहजन ( Moringa) સરગવાની શીંગ તથા પાન*🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹दुनीया का सबसे ताकतवर पोषण पुरक आहार है। सहजन से 300 से अधिक रोगो मे बह...
21/02/2022

*सहजन ( Moringa) સરગવાની શીંગ તથા પાન*
🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹
दुनीया का सबसे ताकतवर पोषण पुरक आहार है। सहजन से 300 से अधिक रोगो मे बहुत फायदेमंद इसकी जड़ से लेकर फुल, पत्ती, फली, तना, गोन्द हर चीज़ उपयोगी होती है सहजन में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, सी और बी कॉम्पलैक्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
🍀🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️
इसमें दूध की तुलना में 4 गुना कैल्शियम और दुगना प्रोटीन पाया जाता है। प्राकृतिक गुणों से भरपूर सहजन इतने औषधीय गुणों से भरपूर है कि इसकी फली के अचार और चटनी कई बीमारियों से मुक्ति दिलाने में सहायक हैं। यह सिर्फ खाने वाले के लिए ही नहीं, बल्कि जिस जमीन पर यह लगाया जाता है, उसके लिए भी लाभप्रद है।
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
सहजन पेड़ नहीं मानव के लिए कुदरत का चमत्कार। इनका सेवन कर कई बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है, इसका बॉटेनिकल नाम ‘मोरिगा ओलिफेरा‘ है हिंदी में इसे सहजना, सुजना, सेंजन और मुनगा नाम से भी जानते हैं, जो लोग इसके बारे में जानते हैं, वे इसका सेवन जरूर करते हैं।
🥬🥬🥬🥬🥬🥬🥬🥬🥬🥬🥬🥬
सहजन का फूल पेट और कफ रोगों में, इसकी फली वात व उदरशूल में, पत्ती नेत्ररोग, मोच, साइटिका, गठिया आदि में उपयोगी है।
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
इसकी छाल का सेवन साइटिका, गठिया, लीवर में लाभकारी होता है। सहजन के छाल में शहद मिलाकर पीने से वात और कफ रोग खत्म हो जाते हैं।
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
इसकी पत्ती का काढ़ा बनाकर पीने से गठिया, साइटिका, मधुमेह, पक्षाघात, वायु विकार में शीघ्र लाभ पहुंचता है। साइटिका के तीव्र वेग में इसकी जड़ का काढ़ा तीव्र गति से चमत्कारी प्रभाव दिखता है।
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
मोच इत्यादि आने पर सहजन की पत्ती की लुगदी बनाकर सरसों तेल डालकर आंच पर पकाएं और मोच के स्थान पर लगाने से जल्दी ही लाभ मिलने लगता है।
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
सहजन की फली की सब्जी खाने से पुराने गठिया, जोड़ों के दर्द , वायु संचय , वात रोगों में लाभ होता है।
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
इसके ताजे पत्तों का रस कान में डालने से दर्द ठीक हो जाता है साथ ही इसकी सब्जी खाने से गुर्दे और मूत्राशय की पथरी कटकर निकल जाती है।
🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️🧚🏿‍♂️
सहजन के पौष्टिक गुणों की तुलना-

1. 100 ग्राम सहजन फली में – 5 गिलास दूध जितनी ताकतवर होता है।
2. विटामिन C – संतरे से सात गुना (1 ग्राम सहजन) होती है।
3. विटामिन A – गाजर से चार गुना (1 ग्राम सहजन) होती है।
4. कैलशियम – दूध से चार गुना (1 ग्राम सहजन) होता है।
5. पोटेशियम – केले से तीन गुना (1 ग्राम सहजन) होता है।
6. प्रोटीन – दही की तुलना में तीन गुना (1 ग्राम सहजन) होता है।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
सहजन के फूल, फल, छाल और पत्ती के गुण-
🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋
इसकी जड़ की छाल का काढ़ा सेंधा नमक और हिंग डालकर पीने से पित्ताशय की पथरी में लाभ होता है।

Address

Delhi

Telephone

+918368447052

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आयुर्वेदिक इलाज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram