21/07/2024
क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, नागपुर द्वारा माननीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (राज्यमंत्री), भारत सरकार, श्री प्रतापरावजी जाधव, का नागपुर नगर में शुभागमन के अवसर पर, संस्थान प्रभारी डॉ. मिलिंद एन. सूर्यवंशी, सहायक निदेशक (आयुर्वेद) द्वारा शाल, पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सस्नेह स्वागत किया गया तथा उन्हें संस्थान की गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत कराते हुए भविष्य की अनुसंधान योजनाओं के विषय में उनसे विस्तार से चर्चा की गई| इस अवसर पर संस्थान के अनुसंधान अधिकारी एवं कर्मचारीगण प्रमुखता से उपस्थित थे ।
यह भव्य स्वागत समारोह बुलढाना जिला नागरिक मंडल, नागपुर एवं नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन (निमा), नागपुर के संयुक्त विद्यमान से आयोजित किया गया । श्री नितिनजी गडकरी, माननीय केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा माननीय आयुष मंत्री जी को सम्मानित किया गया एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया गया। यह समारोह नागपुर के सिविल लाइन स्थित जवाहर वसतिगृह में 20 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ। यह समारोह नागपुर में निश्चितही एक महत्वपूर्ण घटना रही।