
02/03/2025
*कल सुयोग्य योग केंद्र पर योगाचार्य अंशुमान सिंह की उपस्थिति में साधको ने किया अष्टांग योग पद्धति की प्राथमिक श्रृंखला का योगाभ्यास*
मार्च के प्रारंभ या यूं कहें कि रंगों के त्यौहार वाले इस महीने के आगाज में सुयोग्य योग केंद्र ने अष्टांग योग पद्धति की प्राथमिक श्रृंखला का अभ्यास सत्र कल योगाचार्य अंशुमान सिंह जी के देखरेख में किया। आपको बता दें कि लगभग डेढ़ घंटे चलने वाले इस अभ्यास सत्र में बीस से ज्यादा साधकों ने अभ्यास किया। इस सत्र में साधकों ने सूर्यनमस्कार, त्रिकोणासन, वीरभद्रासन, चक्रासन, सर्वांगासन, हलासन इत्यादि आसनों के अभ्यास को बड़ी सरलता पूर्वक किया।
सत्र के प्रारंभ में अंशुमान सिंह जी का स्वागत श्री अभिषेक उपाध्याय जी ने तरुपुत्र देकर किया। कार्यक्रम में विभिन्न योग संस्थाओ के संस्था अध्यक्ष ने भी भाग लिया।
अभ्यास सत्र के समापन में केंद्र की संस्थापिका अध्यक्ष सुप्रिया वर्मा जी ने योगाचार्य अंशुमान सिंह जी को मधुकामिनी का पौधा सम्मान सहित भेंट किया। स्मृति चिन्ह के तौर पर भगवान गणपति की प्रतिमा को क्रमशः श्रीमती संध्या पाठक ( शिक्षिका ) अवनीत उपाध्याय एवं मनोज कुमार जी ने भेंट किया।
साधुवाद।