29/06/2025
“एंटी मलेरिया माह” के अंतर्गत एक जागरूकता प्रस्तुति आयोजित की गई। इस प्रस्तुति का संचालन डॉ. निशांत जैन (HOD), डॉ. रुचि शिखा (मेडिकल ऑफिसर), डॉ. प्राची (इंटर्न, 2019 बैच) एवं बी.ए.एम.एस. 2022 बैच के सहयोग से किया गया।
प्रस्तुति के माध्यम से मलेरिया के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपाय पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा उपस्थित लोगों को इस रोग से बचने के लिए जागरूक किया गया।
यह कार्यक्रम जनजागरूकता बढ़ाने और मलेरिया नियंत्रण में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।.
Himalayiya Ayurvedic P.G Medical College & Hospital
Website: www.hamc.org.in
Call Now: +91- 75001 11177