Ayurmyntra आयुर्वेदिक नुस्खे)

  • Home
  • India
  • Sirsa
  • Ayurmyntra आयुर्वेदिक नुस्खे)

Ayurmyntra  आयुर्वेदिक नुस्खे) Ayurveda आयुर्वेद and Homeopathy होम्योपैथी

*बादाम तेल के चमत्कारिक लाभ*प्राचीन ग्रंथों में बादाम के तेल सेवन करने या 2 बूंद नाक में डालने के बिशेष लाभ बताये गये है...
29/11/2023

*बादाम तेल के चमत्कारिक लाभ*
प्राचीन ग्रंथों में बादाम के तेल सेवन करने या 2 बूंद नाक में डालने के बिशेष लाभ बताये गये हैं। इसका सेवन करने के साथ-साथ रोजाना 2 बूंद नाक में डालने से भी कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। बादाम राइबोफ्लेविन और एल- कार्निटाइन से भरपूर होते हैं जो आपकी ब्रेन पॉवर या याददाश्त को बढ़ाते हैं।और जब दूध के साथ इसे मिलाया जाता है,तो यह आश्चर्य जनक घटक अल्जाइमर रोग के लक्षणों को कम करता है। विशेषज्ञों के अनुसार जो लोग वायरल इंफेक्‍शन से ग्रस्त हैं,उनके लिए दूध में बादाम का तेल मिलाकर पीना चमत्कार की तरह काम करता हैं। एक अध्ययन में पाया गया है कि रात को सोने से पहले 1 चम्मच बादाम के तेल के साथ एक गिलास दूध पीने से जुकाम और फ्लू से बचा जा सकता है। दूध में बादाम का तेल डालकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।

https://whatsapp.com/channel/0029Va8nWBtBvvsn2eVhbH2c

*साइनस की समस्‍या में फायदेमंद*
नाक, मस्तिष्क व अंदरूनी भाग मे जो खोखली जगह होती है,उसे ही साइनस कहते हैं,जब मौसम में बदलाव के कारण व्यक्ति इंफैक्शन का शिकार हो जाता है तो सबसे पहले साइनस की समस्या बढ़ जाती है,इस परेशानी से राहत पाने के लिए बादाम रोगन बहुत असरदायक है। नाक में रोजाना 2-2 बूंद बादाम के तेल की डालें, जल्द आराम मिलना शुरू हो जाता है।

*माइग्रेन से आराम*
नाक में रोजाना बादाम रोगन की 2-2 बूंद डालने से आधे सिर दर्द यानि माइग्रेन से राहत मिलती हैं। इससे मस्तिष्क की कोशिकाएं सही तरीके से काम करना शुरू कर देती हैं। इससे माइग्रेन की दर्द धीरे-धीरे कम होनी शुरू हो जाती है।

*बालों का झड़ना बंद*
बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं तो नाक में बादाम की 2 बूंद डालना शुरू कर दें। इससे बालों का झड़ना बंद और असमय बालों की सफेदी भी दूर होनी शुरू हो जाएगी।

*आंखों के लिए बहुत लाभदायक*
नाक में बादाम का तेल डालने से आंखों को भी बहुत लाभ होता है, इससे कमजोर रोशनी तेज होनी लगती है।

*याद्दाश्‍त बढ़ाए*
दिमागी कमजोरी दूर करने में भी बादाम का तेल बेजोड़ है, यह आपके बच्चे को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकता है।

*कब डालनी हैं बूंदें*
रोजाना सुबह नाक के दोनों छेदों में बादाम रोगन की दो-दो बूंदें डालें। इसके बाद उसी मुद्रा में 2 से 3 मिनट के लिए रिलैक्स होकर बैठ जाएं।

*एग्जिमा मे लाभकारी*
बादाम का तेल एक्जिमा जैसे त्‍वचा रोग का भी इलाज कर सकता है.आप इसे स्ट्रेच मार्क्स पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि यह त्वचा के निशान को हल्‍का करने में मदद करता है।

*नहाने के बाद मालिश करें*
आमतौर पर तेल से मालिश के बाद नहाया जाता है. जिसमें कुछ तेल को छोड़कर बड़ा हिस्सा व्यर्थ चला जाता है.अन्य तेलों की तुलना में बादाम के तेल में चिपचिपाहट बेहद कम होती है इसलिए इससे स्नान करने के बाद पूरे शरीर की मालिश की जा सकती है, नहाने के बाद त्‍वचा नम रहती है, जिससे तेल आसानी से समा जाता है यह त्वचा को गोरा और चमकदार बनाता है.और त्‍वचा को दिनभर पोषण मिलने में मदद होती है.साथ ही तेल व्यर्थ भी नहीं होता।

*चेहरे पर कैसे लगाएं बादाम रोगन*
रात में सोने जाने से पहले, अपने हाथों को धो लें और बादाम के तेल की कुछ बूंदें लेकर अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें। इससे तेल हल्‍का गर्म हो जाएगा। ये अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से कुछ देर मसाज करें। ऐसा नियमित करने से आपके चेहरे में चमक आएगी और दाग-धब्‍बे भी हल्‍के होंगे।

https://whatsapp.com/channel/0029Va8nWBtBvvsn2eVhbH2c

29/11/2023

बुद्दि तेज करने के लिए

➖शतावर चूर्ण 30 ग्राम +छोटी इला 30 gm+तवासीर असली 40ग्राम +चारों मगज 80 ग्राम +बादाम गिरी 80 gm+शंखपुष्पी 30gm+ब्राह्मी 30gm+अस्गन्ध 30gm।
➖सारी सामग्री के बराबर मिश्री मिलाएं।
➖1 तोला सुबह खाली पेट मलाई या देसी गाय के घी से शाम को 4 ग्राम खाने के बाद।
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈

20/11/2023

च्यवनप्राश कब खाना चाहिए?

1. सुबह के समय खाली पेट

➖च्यवनप्राश का सबसे अच्छा समय सुबह के समय खाली पेट होता है।
➖सुबह उठकर पहले एक चम्मच च्यवनप्राश खाने से पौष्टिक तत्त्व जल्दी शरीर में समावेश हो जाते है और उनका सही इस्तेमाल हो सकता है।
➖इससे आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और आप रोगो से बचने की शक्ति मिलती है।
➖च्यवनप्राश के सेवन से आपके शरीर को दिन भर की थकन दूर होती है और आपकी शरीर की ऊर्जा और विटालित्य बढ़ती है।

2. दोपहर का समय

➖अगर आप सुबह खाली पेट च्यवनप्राश नहीं खा पाते है तो आप दोपहर के समय भी इसका सेवन कर सकते है।
➖दोपहर के भोजन से पहले च्यवनप्राश खाने से आपके पाचन तंत्र को उत्तेजित करता है और भोजन को अच्छी तरह से पाचन करने में मदद करता है।

3. रात के समय

➖च्यवनप्राश को रात के समय खाने से भी फायदा होता है लेकिन इसे खाने का समय रात का खाना ,खाने से कम से कम 1-2 घंटे पहले होना चाहिए।
➖रात के समय च्यवनप्राश खाने से आपके शरीर को ताजगी और ताकत मिलती है और आपको नींद भी अच्छी आती है।
➖इससे आपके तनाव और स्ट्रेस लेवल कम होते है और आप को रात को अच्छी नींद आती समय।
➖लेकिन इस समय के लिए आपका पाचन बहुत अच्छा होना चाहिए।
🌈मुख्य बात एक एक हफ्ता लगातार खाकर चेक करें जिससे हमें हमारे सही समय का पता चल जाएगा।
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
च्यवनप्राश की मात्रा

➖च्यवनप्राश की मात्रा को अपने आयु और स्वस्थ के अनुकूल तय करना चाहिए।
➖एक चम्मच (15 ग्राम) च्यवनप्राश को सुबह खाली पेट या भोजन से कम से कम 30 मिनट्स पहले लेना चाहिए।
➖यदि आप इसका सेवन दोपहर या रात के समय करते है तो भी एक चम्मच मात्रा का पालन करे.
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
सावधानियां

➖च्यवनप्राश के सेवन के समय ज्यादा मसालेदार और मीठा खाने से च्यवनप्राश के लाभ कम हो सकते है.
➖च्यवनप्राश में मौजूद किसी भी तत्त्व से एलर्जी या साइड इफेक्ट्स के लक्षण हो तो इसका सेवन बंद कर दें ।
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
➖च्यवनप्राश मेँ भूलकर भी गीले चम्मच का प्रयोग ना करें। इससे खराब हो सकता है उसमें हमेशा सूखे चम्मच का ही प्रयोग करें।
➖अगर आप च्यवनप्राश के बाद दूध पीते हैं तो ये और भी अच्छा है.अगर च्यवनप्राश खाने के बाद पेट में जलन होती है तो दूध जरूर ले लें.
➖ठंडे दूध की जगह गर्म दूध ज्यादा फायदेमंद रहता है.
➖चूंकि च्यवनप्राश में घी पहले से मौजूद होता है, इसे घी के साथ तो बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.
➖च्यवनप्राश के साथ पानी मिलाकर खाना सही नहीं है. अगर आप इसका हल्का प्रभाव चाहते हैं तो कम खाएं.
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
➖ खुद का बनाया हुआ च्यवनप्राश 800+150(कोरियर )।

19/10/2023

स्वर्ण लोह वटी स्वर्ण लोह वटी बहुत ही ज्यादा गुणकारी,शरीर की कायाकल्प करने वाली वटी है। यह वटी कमजोर व्यक्ति को शक.....

19/10/2023

कामदेव वटी सभी यौन रोगों में अच्छे से और बहुत जल्दी काम करने वाली वटी है।कामशक्ति,इच्छा,जोश,वीर्य विकार,इंद्री में...

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_46.html
19/10/2023

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_46.html

कामदेव वटी सभी यौन रोगों में अच्छे से और बहुत जल्दी काम करने वाली वटी है।कामशक्ति,इच्छा,जोश,वीर्य विकार,इंद्री में...

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_8.html
19/10/2023

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_8.html

स्वर्ण लोह वटी स्वर्ण लोह वटी बहुत ही ज्यादा गुणकारी,शरीर की कायाकल्प करने वाली वटी है। यह वटी कमजोर व्यक्ति को शक.....

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_40.html
19/10/2023

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_40.html

ऋषि मुनियों के चमत्कारी सिद्ध योग हमारे हिन्दु धर्म के अगनि पुराण जैसे ग्रंथों मे हजरों चम्तकारिक जडी बूटियों का ....

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_33.html
19/10/2023

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_33.html

अतुल शक्ति दाता योग( संन्यासी योग) वीर्य में एक दम शुक्राणुओं की फौज बनाने और कमज़ोर हो गई इंद्री को माजबूत, ताक़तवर...

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_18.html
19/10/2023

https://ayurvedapower4u.blogspot.com/2023/10/blog-post_18.html

शिग्रफ तूफानी वटी का कोई भी भाई रिजल्ट चेक करना चाहता है तो आप हम से पहले 5 दिन की दवा मंगवा सकते है। शिग्रफ वटी बहुत .....

11/10/2023

Home Remedies for Gall bladder Stone पित्त की पथरी यानि गॉलस्टोन छोटे पत्थर होते हैं, जो पित्ताशय की थैली में बनते हैं। पित्त की पथरी लीवर...

Address

Sirsa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurmyntra आयुर्वेदिक नुस्खे) posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayurmyntra आयुर्वेदिक नुस्खे):

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram