
28/09/2021
*निशुल्क मिर्गी रोग जांच शिविर*
*गुलाबपुरा 28 सितम्बर*
स्थानीय प्राज्ञ मिर्गी निवारक चिकित्सालय परिसर में स्व. श्री मदन लाल जी लोढ़ा की पुण्य स्मृति में श्रीमती हुलास देवी, मिट्ठू लाल जी, शम्भू लाल जी, गणपत लाल जी लोढ़ा परिवार कंवलियास वाले की तरफ से निशुल्क मिर्गी जांच शिविर लगाया गया।शिविर में डॉ एल के शर्मा द्वारा रोगियों की जाँच की एवं संस्था द्वारा निशुल्क दवा वितरण की गयी।
संस्था कार्यकारिणी द्वारा लोढ़ा परिवार का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नानक श्रावक समिति बिजयनगर के सेन्ट्रल जॉन के अध्यक्ष गुमान सिंह कर्णावत,ज्ञान चंद जी कोठारी,पुखराज जी मेहता, प्रेम राज जी बोहरा, जैन संघ गुलाबपुरा के अध्यक्ष रतन लाल जी चोरड़िया, मंत्री लक्ष्मी लाल जी धम्मानी, रामदेव जी पोखरना सरवाड़,मिर्गी अस्पताल के मंत्री घेवरचंद श्रीमाल, उपाध्यक्ष मूलचन्द नाबेड़ा, कोषाध्यक्ष नवलसिंह चपलोत, मदन लाल लोढ़ा, मदन लाल जी रांका,सुरेश चंद्र लोढ़ा, नोरत मल जी खटोड़, महावीर जी चोरड़िया,नोरत मल जी चपलोत,के डी मिश्रा, शिविर मे उपस्थित थे।संचालन अनिल चौधरी ने किया।