सेवा शुश्रूषा धाम

सेवा शुश्रूषा धाम Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सेवा शुश्रूषा धाम, Nagar.

एक महिला की आदत थी कि वह हर रोज रात में सोने से पहले अपनी दिन भर की खुशियों को एक काग़ज़ पर लिख लिया करती थीं।एक रात उसन...
20/06/2023

एक महिला की आदत थी कि वह हर रोज रात में सोने से पहले अपनी दिन भर की खुशियों को एक काग़ज़ पर लिख लिया करती थीं।

एक रात उसने लिखा..."मैं खुश हूं कि मेरा पति पूरी रात ज़ोरदार खर्राटे लेता है क्योंकि वह ज़िंदा है और मेरे पास है ना...भले ही उसकी खर्राटो की आवाज़ मुझें सोने नहीं देते...ये भगवान का शुक्र है"...!

"मैं खुश हूं कि मेरा बेटा सुबह सवेरे इस बात पर झगड़ता है कि रात भर मच्छर-खटमल सोने नहीं देते यानी वह रात घर पर गुज़रता है ,आवारागर्दी नहीं करता...इस पर भी भगवान का शुक्र है"...!

"मैं खुश हूं कि हर महीना बिजली,गैस, पेट्रोल, पानी वगैरह का अच्छा खासा टैक्स देना पड़ता है ,यानी ये सब चीजें मेरे पास,मेरे इस्तेमाल में हैं ना... अगर यह ना होती तो ज़िन्दगी कितनी मुश्किल होती...? इस पर भी भगवान का शुक्र ".....!

"मैं खुश हूं कि दिन ख़त्म होने तक मेरा थकान से बुरा हाल हो जाता है....यानी मेरे अंदर दिनभर सख़्त काम करने की ताक़त और हिम्मत सिर्फ ऊपरवाले के आशीर्वाद से है"...!

"मैं खुश हूं कि हर रोज अपने घर का झाड़ू पोछा करना पड़ता है और दरवाज़े -खिड़कियों को साफ करना पड़ता है शुक्र है मेरे पास घर तो है ना... जिनके पास छत नहीं उनका क्या हाल होता होगा...?इस पर भी भगवान का शुक्र है"...!

"मैं खुश हूं कि कभी कभार थोड़ी बीमार हो जाती हूँ यानी कि मैं ज़्यादातर सेहतमंद ही रहती हूं।इसके लिए भी भगवान का शुक्र है"..!

"मैं खुश हूं कि हर साल दिवाली पर उपहार देने में पर्स ख़ाली हो जाता है यानी मेरे पास चाहने वाले मेरे अज़ीज़ रिश्तेदार ,दोस्त हैं जिन्हें उपहार दे सकूं...अगर ये ना हों तो ज़िन्दगी कितनी बे रौनक हो...?इस पर भी भगवान का शुक्र है".....!

"मैं खुश हूं कि हर रोज अलार्म की आवाज़ पर उठ जाती हूँ यानी मुझे हर रोज़ एक नई सुबह देखना नसीब होती है...ज़ाहिर है ये भी भगवान का ही करम है"...!

जीने के इस फॉर्मूले पर अमल करते हुए अपनी भी और अपने से जुड़े सभी लोगों की ज़िंदगी संतोषपूर्ण बनानी चाहिए.....छोटी-छोटी परेशानियों में खुशियों की तलाश..
खुश रहने का अजीब अंदाज़...औऱ हर हाल में खुश रहने की कला ही जीवन है.......!!

'दोस्त, कठिन है यहाँ किसी को भी
अपनी पीड़ा समझाना...दर्द उठे, तो सूने पथ पर पाँव बढ़ाना, चलते जाना...बस चलते जाना !!' 🚩🙏😊

11/06/2023
06/06/2023

राजस्थान के पंचपीर

राजस्थान में वो लोकदेवता जिन्हें हिंदू व मुसलमान दोनों पूजते हैं ‌पंच पीर कहलाते हैं। राजस्थान में 5 लोग देवताओं को पंच पीर माना जाता है। जिनके नाम पाबूजी, गोगाजी ,हडबु जी ,रामदेव जी और मेहाजी मांगलिया है।
1.पाबूजी
इन के अन्य नाम गायों का मुक्तिदाता , प्लेग रक्षक , लक्ष्मण का अवतार , ऊंटों का देवता , हाडफाड़ के देवता इत्यादि।। इनका प्रतीक चिन्ह भाला लिए अश्वारोही , बाईं और तिरछी पगड़ी । जोधपुर के कोलू गांव से संबंधित है।
2.हड़बूजी

सन्यासी पुरुष , वचन सिद्ध पुरुष एवं शगुन शास्त्र के ज्ञाता । इनकी बैलगाड़ी की पूजा होती है पंगु गायों के लिए बैलगाड़ी से चारा लाते थे। इनका मंदिर बैगटी गांव जोधपुर में
3.रामदेव जी
रामदेव जी ने शुद्धिकरण परिवर्तन आंदोलन चलाया। रामदेव जी एकमात्र ऐसे लोक देवता है जो कवि थे। इन्हें रुणिचा का धनिया, रामसा पीर ,पीरों का पीर ,सांप्रदायिक सद्भावना के देवता कहते हैं। रामदेव जी हड़बूजी के मौसेरे भाई थे। इन्होंने कामडिंया पंथ की स्थापना की थी। जैसलमेर के पोकरण से संबंधित है। पोकरण से कुछ दूर इनका मंदिर है।
4. गोगाजी
जाहरपीर ,राजा मंडलीक ,नागराज , सांपों के देवता के नाम से प्रसिद्ध है। गोगा जी के मंदिर में मुस्लिम पुजारी पूजा करते हैं और हिंदू पुजारी सिर्फ भाद्रपद माह में पूजा किया करते हैं। इनके वंशज कायमखानी मुसलमान है गोगाजी की 17 वीं पीढ़ी में उनके वंशजों को जबरन मुस्लमान बनाया गया।

5.मेहा जी मांगलिया
अपने धर्म बहन पाना गुजरी की गायों के लिए जैसलमेर के राणगदेव भाटी से लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए , इन्हें उज्जवल छत्रिय, मांगलिया रो धणी कहते हैं। ये जोधपुर तापु गांव में जन्मे एवं मंदिर बापिणी गांव में हैं ‌।

जानकारी का अभाव, निजी स्वार्थ, अपने धर्म के प्रति सम्मान की कमी हमे हमारी परंपराओं से दूर कर रही है,
नास्तिकता भी एक विकल्प है पर धर्म का अपमान और महापुरुषों की बेइज्जती कोई विकल्प नहीं है. अज्ञान पापों की मूल है अनभिज्ञता जाहिर करके हम अपने दायित्वों से नहीं बच सकते हैं

30/03/2023
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
30/03/2023

राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Mere bharat ka bachha jai shree ram bolega
29/03/2023

Mere bharat ka bachha jai shree ram bolega

Address

Nagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सेवा शुश्रूषा धाम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram