Sai Nath Hospital Bhensoda Mandi

  • Home
  • Sai Nath Hospital Bhensoda Mandi

Sai Nath Hospital Bhensoda Mandi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sai Nath Hospital Bhensoda Mandi, Hospital, .

Sai Nath Hospital & Research Center is equipped with integrated, high-tech infrastructure, including state-of-the-art operation theaters, ICU, NICU, and PICU facilities.

भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट भक्ति और प्रेम से परिपूर्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी दिव्य उपस्थिति आपके जीवन...
16/08/2025

भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट भक्ति और प्रेम से परिपूर्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी दिव्य उपस्थिति आपके जीवन को सदा आलोकित करती रहे। श्रीकृष्ण की लीला और जीवन यात्रा आपके प्रत्येक कर्म में प्रेरणा बनकर आपको धर्म, साहस और मर्यादा के मार्ग पर अग्रसर करे।

जन्माष्टमी की मंगलमय शुभकामनाएँ।

साई नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तथा साई नाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज ने 15 अगस्त 2025 को भारत का 79वां स्वतंत्रता ...
15/08/2025

साई नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तथा साई नाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज ने 15 अगस्त 2025 को भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में गर्व और एकता का भाव व्याप्त हो गया। इस अवसर पर संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

विद्यार्थियों और स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत एवं प्रेरणादायी भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनसे राष्ट्रप्रेम और सम्मान की झलक दिखाई दी। इस आयोजन ने स्वतंत्रता, कर्तव्य और सामूहिक प्रगति के महत्व को रेखांकित किया, जिससे एक सशक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प और प्रगाढ़ हुआ।

कार्यक्रम का समापन एकता, समर्पण और समाजसेवा के संदेश के साथ हुआ, जो साई नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं साई नाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की उस दूरदृष्टि से मेल खाता है, जिसके अंतर्गत संस्था केवल स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा ही नहीं बल्कि राष्ट्र-निर्माण में भी अपना योगदान दे रही है।

साई नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तथा साई नाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज ने 15 अगस्त 2025 को भारत का 79वां स्वतंत्रता ...
15/08/2025

साई नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तथा साई नाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज ने 15 अगस्त 2025 को भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में गर्व और एकता का भाव व्याप्त हो गया। इस अवसर पर संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

विद्यार्थियों और स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत एवं प्रेरणादायी भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनसे राष्ट्रप्रेम और सम्मान की झलक दिखाई दी। इस आयोजन ने स्वतंत्रता, कर्तव्य और सामूहिक प्रगति के महत्व को रेखांकित किया, जिससे एक सशक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प और प्रगाढ़ हुआ।

कार्यक्रम का समापन एकता, समर्पण और समाजसेवा के संदेश के साथ हुआ, जो साई नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं साई नाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की उस दूरदृष्टि से मेल खाता है, जिसके अंतर्गत संस्था केवल स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा ही नहीं बल्कि राष्ट्र-निर्माण में भी अपना योगदान दे रही है।

तिरंगा फहराते हुए, आइए उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिन्होंने हमें यह आज़ादी दिलाई।स्वतंत्रता दिवस केवल औपनिवेशिक शासन...
15/08/2025

तिरंगा फहराते हुए, आइए उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिन्होंने हमें यह आज़ादी दिलाई।

स्वतंत्रता दिवस केवल औपनिवेशिक शासन से भारत की मुक्ति का उत्सव नहीं है—यह हमारी एकता, समृद्ध संस्कृति और अटूट भावना को श्रद्धांजलि है।

आइए हम स्वतंत्रता, शांति और प्रगति के अपने मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट हों और एक मज़बूत, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत के लिए विश्वस्तरीय काम करते रहें।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!

जय हिन्द! जय भारत!

आज हमारी एक आदरणीय कर्मचारी श्रीमती सुगन बाई राम देव बाबा मंदिर (रामदेवरा, जैसलमेर, राजस्थान) की 14 दिनों में लगभग 800 क...
10/08/2025

आज हमारी एक आदरणीय कर्मचारी श्रीमती सुगन बाई राम देव बाबा मंदिर (रामदेवरा, जैसलमेर, राजस्थान) की 14 दिनों में लगभग 800 किलोमीटर की प्रेरणादायक पैदल तीर्थयात्रा पर प्रस्थान कर रही हैं। यह पावन यात्रा वह हमारे समाज, परिजनों और संपूर्ण समुदाय की शांति, समृद्धि तथा कल्याण के लिए समर्पित कर रही हैं।

साईं नाथ अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर परिवार उनकी सुरक्षित, मंगलमय और सफल यात्रा की कामना करता है। यह तीर्थयात्रा भक्ति, श्रद्धा और निस्वार्थ सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, और हम इनकी भावनाओं का हृदय से सम्मान करते हैं।

हमारा संस्थान सभी धर्मों के आदर एवं सम्मान में विश्वास रखता है। इस पावन अवसर पर अस्पताल परिवार, श्रीमती सुगन बाई के प्रति कृतज्ञता और गर्व व्यक्त करते हुए, उन्हें सम्मानस्वरूप श्रीफल एवं शाल भेंट करता है तथा उनकी यात्रा के दौरान उत्तम स्वास्थ्य, अपार शक्ति और ईश्वर के दिव्य आशीर्वाद की कामना करता है।

#शुभयात्रा!

आपको प्यार, सुरक्षा और अनमोल यादों से भरे एक आनंदमय रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ। भाई-बहन का बंधन हमेशा मज़बूत और आशीर्वाद से...
09/08/2025

आपको प्यार, सुरक्षा और अनमोल यादों से भरे एक आनंदमय रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ। भाई-बहन का बंधन हमेशा मज़बूत और आशीर्वाद से भरा रहे!

#रक्षाबंधनकीशुभकामनाएँ

"भावभीनी श्रद्धांजलि"पीपलोदी, मनोहरथाना, झालावाड़आज साईं नाथ हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर तथा श्री साईं नाथ नर्सिंग एवं पैर...
26/07/2025

"भावभीनी श्रद्धांजलि"
पीपलोदी, मनोहरथाना, झालावाड़

आज साईं नाथ हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर तथा श्री साईं नाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज परिवार द्वारा जिला झालावाड़ की मनोहरथाना तहसील के पीपलोदी ग्राम स्थित राजकीय विद्यालय की छत गिरने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना में दिवंगत हुए बच्चों को मौन रखकर एवं पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उन दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस दुखद घड़ी में साईं नाथ परिवार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है एवं घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता है।

"आइए हम सब मिलकर अपने कल को सुरक्षित बनाएं! भविष्य केवल सपना नहीं, हमारी सामाजिक और नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। आओ मिलकर ऐसा समाज बनाएं, जहां हर पीढ़ी को सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध भविष्य मिले।"

जिम्मेदारी निभाएं — भविष्य सजाएं।

ॐ शांति।

"कारगिल विजय दिवस"यह दिवस उन वीर सैनिकों की अमर गाथा का प्रतीक है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु, अपने प्राणों की आहु...
26/07/2025

"कारगिल विजय दिवस"

यह दिवस उन वीर सैनिकों की अमर गाथा का प्रतीक है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु, अपने प्राणों की आहुति देकर अमरत्व प्राप्त किया।

यह केवल एक विजय नहीं, बल्कि साहस, अदम्य उत्साह और अटूट राष्ट्रभक्ति की गाथा है।

आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि, स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, उत्तरदायित्व भी है।

आइए, हम सब उन वीर शहीदों को कृतज्ञ हृदय से नमन करें, जिनके बलिदान से आज हम स्वतंत्र और सुरक्षित हैं।

कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जय हिंद!

— साईनाथ हॉस्पिटल परिवार

साँईनाथ हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर में "नि:शुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर",दिनांक 28 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025, स...
23/07/2025

साँईनाथ हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर में "नि:शुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर",
दिनांक 28 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025, समय - प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक!

शिविर में नि:शुल्क जांचें:
-सी आर पी (CRP)
-कम्पलीट ब्लड काउंट (CBC)
-आर बी एस (RBS)

"जनस्वास्थ्य की दिशा में एक ओर सशक्त संवाद: श्री कैलाश चावला जी, पूर्व गृह मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, से साईं नाथ हॉस्पिटल...
22/07/2025

"जनस्वास्थ्य की दिशा में एक ओर सशक्त संवाद: श्री कैलाश चावला जी, पूर्व गृह मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, से साईं नाथ हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री देबायन चक्रवर्ती की सौजन्य भेंट!"

साईं नाथ हॉस्पिटल, जो ग्रामीण जनमानस के लिए आशा की एक उज्ज्वल किरण बन चुका है, निरंतर यह प्रयासरत है कि ग्रामीण अंचलों में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति को समय पर, किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ हों। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की न्यूनता एवं आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक सेवाओं की अनुपलब्धता, आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

इन्हीं ज्वलंत विषयों पर ध्यानाकर्षण हेतु, आज साईं नाथ हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री देबायन चक्रवर्ती ने, "श्री कैलाश चावला जी, पूर्व गृह मंत्री, मध्यप्रदेश शासन" से शिष्टाचार मुलाकात की। यह संवाद गरोठ विधानसभा क्षेत्र सहित समस्त ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति एवं आवश्यकताओं पर केन्द्रित रहा।

वार्ता के दौरान श्री चक्रवर्ती जी, ने बताया कि ग्रामीण जनता, विशेषतः ग्रामीण अंचल (भैंसोदा मंडी, भानपुरा, भैंसोदा गाँव और आसपास का क्षेत्र) (गरोठ विधानसभा क्षेत्र) के नागरिक, चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में न केवल मंदसौर, बल्कि समीपवर्ती राजस्थान का रुख करने को विवश होते हैं, इस दौरान उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ता है।

श्री कैलाश चावला जी, ने इस गंभीर विषय पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा –"यदि व्यक्ति स्वस्थ है तो समाज स्वस्थ होगा, और जब समाज स्वस्थ होगा तभी राष्ट्र भी सशक्त और समृद्ध बनेगा।"

उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर यथोचित विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय हेतु पहल करेंगे।

पूर्व गृह मंत्री श्री चावला जी के इस आश्वासन हेतु साईं नाथ हॉस्पिटल परिवार हार्दिक आभार व्यक्त करता है, तथा यह संकल्प करता है कि वह अपने दायित्व के प्रति और भी अधिक समर्पित होकर, ग्रामीण नागरिकों को सुलभ, सस्ती एवं श्रेष्ठतम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करता रहेगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में साईं नाथ हॉस्पिटल की ओर से ट्रस्टी श्री धनराज नागर एवं श्री युवराज सिंह भी सम्मिलित हुए।

"जनस्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक सकारात्मक पहल: विधायक, श्री चंदर सिंह सिसोदिया जी  से साईं नाथ हॉस्पिटल के मुख्य कार्यक...
21/07/2025

"जनस्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक सकारात्मक पहल: विधायक, श्री चंदर सिंह सिसोदिया जी से साईं नाथ हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री देबायन चक्रवर्ती की भेंट!"

आज साईं नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भैंसोदा मंडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री देबायन चक्रवर्ती ने गरोठ विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक, श्री चंदर सिंह सिसोदिया जी से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें क्षेत्र में व्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों से अवगत कराया।

श्री चक्रवर्ती जी ने बताया कि गरोठ विधानसभा ग्रामीण अंचलों की बड़ी जनसंख्या को समय पर चिकित्सा सुविधाओं की सुलभता (Accessibility) एवं वहनीयता (Affordability) प्राप्त करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को अपनी जान जोखिम में डालकर मंदसौर या समीपवर्ती राजस्थान की ओर रुख करना पड़ता है, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ता है।

इस गंभीर विषय पर विधायक, श्री चंदर सिंह सिसोदिया जी ने अत्यंत संवेदनशीलता दिखाई और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं उनकी पहुँच को सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विधायक जी के इस आश्वासन के लिए साईं नाथ हॉस्पिटल उनका तहदिल से आभार प्रकट करता है तथा इस सहयोग से प्रेरित होकर अस्पताल और अधिक संकल्पित है कि, वह ग्रामीण अंचलों में रहने वाले नागरिकों को समय पर, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ करा सके।

इस अवसर पर साईं नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से श्री देबायन चक्रवर्ती (सीईओ), श्री धनराज नागर (ट्रस्टी), श्री सुदीप घोष (ऑपरेशन मैनेजर) एवं श्री युवराज सिंह (जनसंपर्क अधिकारी – पीआरओ) उपस्थित रहे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sai Nath Hospital Bhensoda Mandi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram