Dr. Abhishek Chauhan, Consultant Neurosurgeon, Birla Hospital, Gwalior.

  • Home
  • Dr. Abhishek Chauhan, Consultant Neurosurgeon, Birla Hospital, Gwalior.

Dr. Abhishek Chauhan, Consultant Neurosurgeon, Birla Hospital, Gwalior. Consult for problems related to brain, spine and nerves ( दिमाग, रीढ़ एवं ?

02/01/2025

𝐋4-5 𝐃𝐢𝐬𝐜 𝐩𝐫𝐨𝐥𝐚𝐩𝐬𝐞 𝐭𝐫𝐞𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐯𝐢𝐚 𝐌𝐈𝐒 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐨𝐚𝐜𝐡 (𝐬𝐭𝐢𝐭𝐜𝐡𝐥𝐞𝐬𝐬) 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 1𝐜𝐦 𝐢𝐧𝐜𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧.

1cm के चीरे द्वारा दूरबीन पद्धति से बिना टांके के L4-5 डिस्क प्रोलैप्स/ सियाटिका का सफल इलाज़

यह 28 वर्षीय मरीज पिछले 1 वर्ष से कमर व पैर में हो रहे तीव्र दर्द (सियाटिका ) से परेशान थी। समय के साथ वो दर्द बढ़ता ही जा रहा था और उसकी रीढ़ की हड्डी भी टेढ़ी होती जा रही थी एवं वह सिर्फ झुक कर ही चल पा रही थी। MRI की जांच करवाने पर L4-L5 डिस्क प्रोल्पेस होने का पता चला जिसकी वजह से पैर की नस दब रही थी। लंबे समय तक दवाईय़ां एवं फिजियोथेरेपी लेने के बाद भी उसको लाभ प्राप्त नहीं हुआ I बाईं तरफ़ उसके आपरेशन के पहले का विडियो है I

30 दिन पूर्व उसका दूरबीन द्वारा बिरला हॉस्पिटल/ BIMR Hospital Gwalior में 1 cm के चीरे से आपरेशन किया I ऑपरेशन के तुरंत बाद ही उसके दर्द में तुरंत लाभ मिल गया। उसकी चाल एवम रीढ़ की हड्डी के टेढ़ेपन में भी अब काफी सुधार है जैसा कि आप दाईं तरफ के वीडिओ में देख पा रहे हैं।

This 25 year old gentleman was suffering from severe back pain radiating towards left lower limb for past one year. Gradually he started developing scoliosis because of the pain. There was no relief despite continuous medical treatment and physiotherapy at multiple centre. On MRI she was found to have L4-5 Extruded disc which was causing severe compression of the exiting nerve root. We operated him at BIMR hospital Gwalior, her pain was relieved immediately after the surgery, she was ambulated on the same day and was discharged on the next day.

आवश्यक बिंदु (salient points)

1- अगर एक माह से अधिक दवाई खाने के पश्चात भी दवाई बंद करने पर दर्द हो रहा है तो ऑपरेशन करवाना बेहतर विकल्प है।

2- मिनिमाली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी में आपको कम से कम हॉस्पिटल में रहने की आवश्यकता होती है व आप चलना फिरना भी उसी दिन से प्रारंभ कर सकते हैं।

3- पैरों में कमजोरी आना, सुन्नपन या झनझनाहट आना नस के सूखने की निशानी होती है व ऐसा होने पर अगर नस में दबाव है तो फिर तुरंत ऑपरेशन करवाना आवश्यक है।

4- लंबे समय तक दर्द निवारक गोली का सेवन पेट, किडनी, लीवर एवम हड्डियों के लिए बेहद खतरनाक है।

5- कमजोरी आने के काफी समय बाद ऑपरेशन करवाने से कमजोरी में सुधार आने की संभावना समय के साथ काम होती जाती है।

6- ऑपरेशन के पश्चात अगर हम अपनी जीवन शैली ( अत्यधिक वजन, कसरत न करना) को नहीं सुधारते व बताई हुई सावधानी नहीं बरतते तो फिर दोबारा उसी जगह या अन्य स्थान पर समस्या होने की संभावना बनी रहती है।

कल यानी 2 जनवरी, 2025 गुरुवार को परामर्श के लिए इटावा - सुबह 10 से 2भिण्ड - शाम 4 से 6 बजे तकउपलब्ध रहूंगा।
01/01/2025

कल यानी 2 जनवरी, 2025 गुरुवार को परामर्श के लिए
इटावा - सुबह 10 से 2
भिण्ड - शाम 4 से 6 बजे तक
उपलब्ध रहूंगा।

19/12/2024
कल यानी 26 सितंबर को परामर्श के लिए इटावा (10am to 2pm) एवम भिंड (3pm to 6pm) में उपलब्ध रहूंगा।
25/09/2024

कल यानी 26 सितंबर को परामर्श के लिए इटावा (10am to 2pm) एवम भिंड (3pm to 6pm) में उपलब्ध रहूंगा।

5 सितंबर 2024, गुरुवार को सुबह 10 से 1 इटावा दोपहर 3 से 5 बजे तक भिंड में परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा। अपॉइंटमेंट के लि...
04/09/2024

5 सितंबर 2024, गुरुवार को

सुबह 10 से 1 इटावा

दोपहर 3 से 5 बजे तक भिंड में

परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा।

अपॉइंटमेंट के लिए 9755520794/ 8871120794 पर संपर्क करें।

15 august 2024, Thursday को सुबह 10 से 1 इटावा दोपहर 3 से 5 बजे तक भिंड में परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा। अपॉइंटमेंट के ...
14/08/2024

15 august 2024, Thursday को

सुबह 10 से 1 इटावा

दोपहर 3 से 5 बजे तक भिंड में

परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा।

अपॉइंटमेंट के लिए 9755520794/ 8871120794 पर संपर्क करें।

19 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार को सुबह 10 से 1 इटावा दोपहर 3 से 5 बजे तक भिंड में परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा। अपॉइंटमेंट ...
15/07/2024

19 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार को

सुबह 10 से 1 इटावा

दोपहर 3 से 5 बजे तक भिंड में

परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा।

अपॉइंटमेंट के लिए 9755520794/ 8871120794 पर संपर्क करें।

18/06/2024

𝐋5-𝐒1 𝐃𝐢𝐬𝐜 𝐩𝐫𝐨𝐥𝐚𝐩𝐬𝐞 𝐭𝐫𝐞𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐯𝐢𝐚 𝐌𝐈𝐒 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐨𝐚𝐜𝐡 (𝐬𝐭𝐢𝐭𝐜𝐡𝐥𝐞𝐬𝐬) 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 1𝐜𝐦 𝐢𝐧𝐜𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧.

1cm के चीरे द्वारा दूरबीन पद्धति से बिना टांके के L5 S 1 डिस्क प्रोलैप्स/ सियाटिका का सफल इलाज़

यह 25 वर्षीय मरीज पिछले 1 वर्ष से कमर व पैर में हो रहे तीव्र दर्द (सियाटिका ) से परेशान था। समय के साथ वो दर्द बढ़ता ही जा रहा था और उसकी रीढ़ की हड्डी भी टेढ़ी होती जा रही थी। जिसके वजह से वह अपने रोज के घरेलू काम एवं चलने तक में लाचार था। MRI की जांच करवाने पर L 5S1 डिस्क प्रोल्पेस होने का पता चला जिसकी वजह से पैर की नस दब रही थी। लंबे समय तक दवाईय़ां एवं फिजियोथेरेपी लेने के बाद भी उसको लाभ प्राप्त नहीं हुआ I बाईं तरफ़ उसके आपरेशन के पहले का विडियो है I

30 दिन पूर्व उसका दूरबीन द्वारा बिरला हॉस्पिटल/ BIMR Hospital Gwalior में 1 cm के चीरे से आपरेशन किया I ऑपरेशन के तुरंत बाद ही उसके दर्द में तुरंत लाभ मिल गया। उसकी चाल एवम रीढ़ की हड्डी के टेढ़ेपन में भी अब काफी सुधार है जैसा कि आप दाईं तरफ के वीडिओ में देख पा रहे हैं।

This 25 year old gentleman was suffering from severe back pain radiating towards left lower limb for past one year. Gradually he started developing scoliosis because of the pain. There was no relief despite continuous treatment and physiotherapy at multiple centre. On MRI he was found to have L5S1 Extruded disc which was causing severe compression of the exiting nerve root. We operated him at BIMR hospital Gwalior, his pain was relieved immediately after the surgery, he was ambulated on the same day and was discharged on the next day. His scoliosis has also improved and he is on back strengthening exercises to avoid the same problem to happen again in the future.

आवश्यक बिंदु (salient points)

1- अगर एक माह से अधिक दवाई खाने के पश्चात भी दवाई बंद करने पर दर्द हो रहा है तो ऑपरेशन करवाना बेहतर विकल्प है।

2- मिनिमाली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी में आपको कम से कम हॉस्पिटल में रहने की आवश्यकता होती है व आप चलना फिरना भी उसी दिन से प्रारंभ कर सकते हैं।

3- पैरों में कमजोरी आना, सुन्नपन या झनझनाहट आना नस के सूखने की निशानी होती है व ऐसा होने पर अगर नस में दबाव है तो फिर तुरंत ऑपरेशन करवाना आवश्यक है।

4- लंबे समय तक दर्द निवारक गोली का सेवन पेट, किडनी, लीवर एवम हड्डियों के लिए बेहद खतरनाक है।

5- कमजोरी आने के काफी समय बाद ऑपरेशन करवाने से कमजोरी में सुधार आने की संभावना समय के साथ काम होती जाती है।

6- ऑपरेशन के पश्चात अगर हम अपनी जीवन शैली ( अत्यधिक वजन, कसरत न करना) को नहीं सुधारते व बताई हुई सावधानी नहीं बरतते तो फिर दोबारा उसी जगह या अन्य स्थान पर समस्या होने की संभावना बनी रहती है।

BIMR Hospitals में ऑपरेशन द्वारा 60 वर्षीय बुजुर्ग के सिर से निकाला तीन किलो का ट्यूमरउरई निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को पि...
14/06/2024

BIMR Hospitals में ऑपरेशन द्वारा 60 वर्षीय बुजुर्ग के सिर से निकाला तीन किलो का ट्यूमर

उरई निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को पिछले 40 साल से सिर में गांठ थी जो धीरे धीरे उम्र के साथ बढ़ती गई और गांठ ने काफी बड़ा रूप ले लिया | इस बीच उन्होंने कई बार अनेकों डॉक्टर्स को दिखवाया पर आपरेशन में होने वाले खतरे के भय से उन्होंने यह आपरेशन करवाना उचित नहीं समझा।
हाल में ही उनको उरई में किसी ने BIMR Hospitals Gwalior में पदस्थ वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉक्टर अभिषेक चौहान से मिलने को कहा। BIMR Hospitals, Gwalior में डॉक्टर अभिषेक चौहान से संपर्क करने के पश्चात मरीज का पूर्ण परीक्षण व सिर की MRI एवम सीटी स्कैन की जांच करवाई गई। जाँचों में ज्ञात पड़ा कि ट्यूमर सिर की हड्डी को गला चुका है व दिमाग के अंदर तक जा रहा है मरीज को पुर्णतः आश्वश्त करने के पश्चात उनको आपरेशन के लिए लिया गया। 4 घंटे चले इस ऑपरेशन के दौरान ट्यूमर को सिर की हड्डी के साथ पूरी तरह निकाल दिया गया। हड्डी में होने वाले रिक्त जगह पर titanium (टाइटेनियम) की प्लेट को लगा दिया गया। आपरेशन के 4 दिन के बाद मरीज की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई, अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।










07/05/2024

परसों यानी 9 मई 2024 को

सुबह 10 से 1 इटावा

दोपहर 3 से 5 बजे तक भिंड में परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा।

अपॉइंटमेंट के लिए 9755520794/ 8871120794 पर संपर्क करें।

24/04/2024

कल यानी 25 April 2024 को

सुबह 10 से 1 इटावा

दोपहर 2 से 5 बजे तक भिंड में परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा।

अपॉइंटमेंट के लिए 9755520794/ 8871120794 पर संपर्क करें।

06/04/2024

कल यानी 7 April 2024 को

सुबह 10 से 1 इटावा

दोपहर 2 से 5 बजे तक भिंड में परामर्श के लिए उपलब्ध रहूंगा।

अपॉइंटमेंट के लिए 9755520794/ 8871120794 पर संपर्क करें।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Abhishek Chauhan, Consultant Neurosurgeon, Birla Hospital, Gwalior. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Abhishek Chauhan, Consultant Neurosurgeon, Birla Hospital, Gwalior.:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram