Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra Bhopal

Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra Bhopal Get Quality Medicine and Surgical Goods at Affordable Price

11th International Yoga Divas Yoga and Health Check - up camp
21/06/2025

11th International Yoga Divas
Yoga and Health Check - up camp

हमीदिया अस्पताल के पास पुराने भोपाल और गुलमोहर कॉलोनी नये भोपाल में अपने स्टोर को सफलतापूर्वक चलाने के बाद, अब हम अपनी स...
31/05/2025

हमीदिया अस्पताल के पास पुराने भोपाल और गुलमोहर कॉलोनी नये भोपाल में अपने स्टोर को सफलतापूर्वक चलाने के बाद,

अब हम अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं,

मिलना गेट नं 1 जे के रोड दुर्गेश विहार के पास,

हमें अपने नए जन औषधि केंद्र के उद्घाटन समारोह में आपकी बहुमूल्य उपस्थिति और आशीर्वाद की आवश्यकता है

जन औषधि दिवस 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 3 मार्च 2025 माउंट लिट्रा जी स्कूल में जन औषधि बाल मित्र दिवस मनाया गया, जिसमें ब...
09/03/2025

जन औषधि दिवस 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 3 मार्च 2025 माउंट लिट्रा जी स्कूल में जन औषधि बाल मित्र दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों को जन औषधि के दवाइयां के बारे में बताया गया और जन औषधि में आने वाले प्रोटीन पाउडर जो "पोषण" के नाम से आता है उसके बारे में बताया गया और उनके साथ जिंगल्स गाए गए इस कार्यक्रम में सौरभ मालवीय जी एवं शिवानी गुप्ता जी, भोपाल के ड्रग इंस्पेक्टर भी शामिल रहे।

जन औषधि दिवस 2025: भोपाल में बड़े स्तर पर आयोजन, रैली निकाली गईभोपाल, 1 मार्च 2025 – प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजन...
09/03/2025

जन औषधि दिवस 2025: भोपाल में बड़े स्तर पर आयोजन, रैली निकाली गई

भोपाल, 1 मार्च 2025 – प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत जन औषधि दिवस 2025 के अवसर पर भोपाल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर माननीय श्री किशन सूर्यवंशी जी, नगर निगम अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, भोपाल, सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी, स्टेट फार्मेसी अध्यक्ष संजय जैन, पार्षद एवं ज़ोनल अध्यक्ष श्रीमती ब्रजुला सचान जी में संबोधित किया के भोपाल में 28 दुकान हैं और पूरे मध्य प्रदेश में 542 दुकान हैं जिन पर दवाइयां सब मिलतीहै समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के तहत मेडिकल स्टोर्स और फार्मेसी संगठनों द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस रैली के माध्यम से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

जन औषधि परियोजना का उद्देश्य आम जनता को किफायती दरों पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के तहत संचालित मेडिकल स्टोर्स पर बाजार कीमत से काफी कम दरों पर दवाइयां मिलती हैं, जिससे लाखों लोगों को लाभ हो रहा है।

"दाम कम - दवाई उत्तम" के नारे के साथ, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों ने मिलकर प्रयास किए।

जन औषधि दिवस 2025 का आयोजन 1 से 7 मार्च तक पूरे देशभर में किया जा रहा है।

इस तरह के आयोजनों से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और जागरूकता में बढ़ोतरी होगी, जिससे आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

रैली में सैम ग्लोबल विश्वविद्यालय भोपाल फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

जन औषधि दिवस 2025 **7 मार्च 2025 | जनऔषधि दिवस समारोह | इमामी गेट, भोपाल**  आज 7 मार्च 2025 को **7वें जनऔषधि दिवस** के अ...
09/03/2025

जन औषधि दिवस 2025

**7 मार्च 2025 | जनऔषधि दिवस समारोह | इमामी गेट, भोपाल**

आज 7 मार्च 2025 को **7वें जनऔषधि दिवस** के अवसर पर जनऔषधि केंद्र, इमामी गेट, भोपाल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि **माननीय सांसद श्री आलोक शर्मा जी, सांसद, भोपाल (म.प्र.)** रहे।

इस विशेष अवसर पर गणमान्य अतिथियों में **श्रीमती विनिता सोनी (क्षेत्रीय अध्यक्ष), श्री राकेश कुक्रेजा, श्री अजय पवार (मंडल अध्यक्ष, भाजपा, भोपाल), श्री संजय जैन (अध्यक्ष, स्टेट फार्मेसी काउंसिल), डॉ. प्रभाकर तिवारी (सीएमएचओ, भोपाल), श्री नीरज मौर्य (जनऔषधि केंद्र), एवं श्री आकाश (योजना अधिकारी)** की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान **प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना** के तहत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की उपलब्धता एवं इसके लाभों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि श्री आलोक शर्मा जी ने जनऔषधि केंद्रों के महत्व को रेखांकित करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

यह आयोजन आम जनता को सस्ती दवाओं के प्रति जागरूक करने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

**— जनऔषधि केंद्र, इमामी गेट, भोपाल**

*HEALTH CHECKUP CAMP*जनऔषधि दिवस 2025 के अंतर्गत 2 मार्च  जन आरोग्य मेला (हेल्थ कैंप)  गुलमोहर स्थित जनऔषधि केंद्र पर भी...
28/02/2025

*HEALTH CHECKUP CAMP*
जनऔषधि दिवस 2025 के अंतर्गत 2 मार्च जन आरोग्य मेला (हेल्थ कैंप) गुलमोहर स्थित जनऔषधि केंद्र पर भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. प्रभाकर तिवारी और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री संजय जैन उपस्थित रहे। बच्चों के डॉक्टर डॉ. सोनी, डेंटल चेकअप के लिए डॉ. आनंद, निःशुल्क नेत्र परीक्षण के लिए सेंटर फॉर साइट, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. शिवेंद्र, साथ ही एसएएम फार्मेसी कॉलेज के छात्र एवं प्राचार्य भी इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

12/07/2024

My Kendra My Pride, आइए जानते हैं भोपाल के रहने वाले नीरज मौर्य का सफर जिन्होनें अपना पहला जन औषधि केंद्र 2019 में और दूसरा केंद्र 2021 में खोला था। नीरज अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताते है कि लोग जन औषधि केंद्र को 'मोदी जी की दुकान' सम्बोधित करते है और जन औषधि केंद्र से दवाइयाँ लेते हैं जो उनको 400 से 500 रुपए में मिल जाती है। नीरज बताते है की उनका फोकस लंबे समय से चल रही बीमारियाँ जैसे बी.पी. और हृदय रोगियों पर रहता है क्योंकि उनका महीने का खर्च काफी अधिक होता है । उन्होंने अपने फार्मासिस्ट मित्रों से भी अपील की कि वे सेवा भी और रोजगार भी के फॉर्मूले पर काम करते हुए अपने और समाज दोनों की सहायता करें और जन औषधि केंद्र से जुड़े।

Janaushadhi Kendra changing life's in Kashmir Jammu and Kashmir Kashmir Valley
10/06/2024

Janaushadhi Kendra changing life's in Kashmir Jammu and Kashmir Kashmir Valley

Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana (PMBJP) has emerged as a significant scheme for the people of Nation. While PMBJP is thriving in various state...

Fueling ambition, sculpting strength. Whey proteinwhere dedication meets dynamism. Elevate your fitness journey! Call: 7...
31/03/2024

Fueling ambition, sculpting strength. Whey protein
where dedication meets dynamism. Elevate your fitness journey!

Call: 7566663430
Or Visit
Pradhanmantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra Gulmohar Colony/Imami Gate, Bhopal

27/01/2024

Quality medicine at affordable prices

01/01/2024

Introducing Jan Aushadhi Whey Protein!
Enriched with goodness of Essential Amino Acids, gives 24g Protein per serving and Zero added sugar. Now Elevate your fitness routine and embrace a healthier lifestyle. Available at your nearest Jan Aushadhi Kendra.



https://fb.watch/phTxJ-_bru/?mibextid=Nif5oz

दांतों के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। ये हमारे लिए इतने महत्त्वपूर्ण है कि जीवन के अंतिम क्षण तक हमें इनकी ज़रु...
11/09/2023

दांतों के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। ये हमारे लिए इतने महत्त्वपूर्ण है कि जीवन के अंतिम क्षण तक हमें इनकी ज़रुरत पड़ती है। अधिकांश लोग यह मानते हैं कि दांत जीवन भर साथ नहीं निभाते और बुढ़ापे में इनका निकल जाना स्वाभाविक है। लेकिन आपको शायद यह जानकर आश्चर्य होगा कि उचित देखभाल और खान-पान के द्वारा दांतों को जीवन भर स्वस्थ रखा जा सकता है। इसलिए अपने दांतों को दीजिये जन औषधि दन्त औषधि की सुरक्षा।

अधिक जानकारी के लिए 7566663430 पर कॉल करें।

Address

Bhopal

Opening Hours

Monday 11:30am - 8pm
Tuesday 11:30am - 8pm
Wednesday 11:30am - 8pm
Thursday 11:30am - 8pm
Friday 11:29am - 8pm
Saturday 11:30am - 8pm

Telephone

7566663430

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra Bhopal:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram