06/02/2023
मैकलुस्कीगंज(लपरा),रांची ,झारखंड
03.02.2023
सैनेटरी पैड को अपनाएंगे, महामारी दूर भगाएंगे
1 . माहवारी के समय कपडे प्रयोग कर रही 2 आदिवासी बच्चियों को (जिसके वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था ) आजीवन सेनेटरी पैड फ्री देने के लिए ,उनका शिक्षा और शादी का खर्च 100 गर्ल्स क्लब ही उठाएगा |
2 . 100 Girls Club ने लगवाया मैन्यूअल सैनेटरी नैपकिन पैड वेंडिंग मशीन
3 . छात्राओं के बीच नि: शुल्क सैनेटरी पैड्स का वितरण
4 . छात्राओं को दी गई सैनेटरी पैड्स के उपयोगिता की जानकारी
**********
मैकलुस्कीगंज।राजकीयकृत मध्य विद्यालय लपरा में दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था 100 गर्ल्स क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी तथा प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा,लपरा मुखिया पुतुल देवी ,प्रिंसीपल नेहा प्रसाद ने सामुहिक रूप से मैन्यूअल सैनेटरी नैपकिन पैड वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया।
अनिल कुमार ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर कहा कि सेनेटरी नैपकिन पैड के इस्तेमाल से सिर्फ बेटियों की सुरक्षा नहीं होगी, बल्कि बेटियां स्वस्थ और स्वच्छ समाज के निर्माण में सराहनीय भूमिका नाभाएंगी। कार्यक्रम के दौरान अनिल ने नारा देते हुए कहा कि "सैनेटरी पैड्स को अपनाएंगे, महामारी दूर भगाएंगे।मुख्य रूप से सैनेटरी पैड्स के इस्तेमाल और उपयोग के बाद उसे डिस्पोज करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सैनेटरी पैड्स के इस्तेमाल के बाद उसे खुली हवा में न फेंककर जमीन के अंदर गाड़ देना चाहिए, ताकि हवा के संपर्क में आकर महामारी न फैले।
लपरा मुखिया पुतुल देवी ने 100 गर्ल्स क्लब के प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास से छात्राओं सहित ग्रामीण महिलाओं की धारणा बदलेगी। छात्राएं, बच्चियां और महिलाएं खुलकर जीवन जी पाएंगी।
स्कूल की प्रिंसिपल नेहा प्रसाद ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को सैनेटरी पैड्स के लिए दुकान नहीं जाना होगा। उन्हें स्कूल में ही सैनेटरी पैड्स मुहैया हो जाएगा। इसके अलावा समाज की महिलाओं को भी आसानी से पैड्स मुहैया कराया जा सकेगा।
राजमणि ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का लाभ मुख्य रूप से ग्रामीण महिलाओं और बेटियों को मिलेगा। जिन्हें सेनेटरी पैड्स के लिए शहर जाना पड़ता था। अब महज पांच रुपए अदा कर उन्हें गांव में सेनेटरी पैड्स उपलब्ध हो जाएंगे। समय की बचत कर महिलाएं और छात्राएं दूसरा काम कर पाएंगी।
मैन्युअल सैनेटरी नैपकिन पैड वैंडिंग मशीन का प्रयोग काफी आसान है। मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालना है, चाभी को दो बार घुमाना है और सैनेटरी पैड को घर ले जाना है।
*कार्यक्रम स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
**********
स्वच्छ समाज बनाना है, सैनेटरी पैड्स को अपनाना है
राष्ट्र का होगा आर्थिक विकास, महामारी मुक्त होगा भारतीय समाज
********
RAJMANI
FOUNDER
100 Girls Club, Delhi