01/12/2024
चोहटन *निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर संपन्न 225 लोगों के आंखों के नेत्र जांच की गई तथा 125 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण किए गए।
चोहटन
निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर 1 दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक कमठा मजदूर यूनियन के प्रांगण में श्रीमती हलीमा देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र सेवानिवृत्ति क्षेत्रीय वन अधिकारी खेताराम डगला के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इस शिविर में 225 लोगों के आंखों की जांच की गई तथा 125 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण किए गए।
बाड़मेर के दृष्टि आई हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सक शंकर सिंह राजपुरोहित ने लोगों के आंखों की जांच की गई।
निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर की जानकारी देते हुए कमठा मजदूर यूनियन के सचिव महेश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर प्रातः 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया। इस शिविर में विशेष कर कमठा मजदूरी में काम करने वाले लोगों तथा क्षेत्र में हस्तशिल्प में कार्य करने वाली महिलाओं के आंखों की जांच की गई।
यह शिविर सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी खेताराम भील ने अपनी माता श्रीमती हलीमा देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था।
हलीमा देवी ने इस चौहटन कस्बे में दाई मां के रूप में काम किया।
पुराने जमाने में प्रसव के समय हॉस्पिटल की सुविधा बहुत कम थी। उसे समय सफल प्रसव कराना बहुत मुश्किल काम था लेकिन स्वर्गीय हलीमा देवी ने इस कार्य को बखुबी निभाया।
अपनी स्वर्गीय मां की प्रथम पुण्यतिथि पर खेताराम डगला ने इस शिविर का आयोजन करवाया।
शिविर के समापन पर दृष्टि आई हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ का एसबीआई बैंक के मैनेजर मनोज कुमार कामत तथा वन विभाग से दीपक कुमार की सानिध्य में अभिनंदन किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने के लिए भील समाज के कर्मचारी संघ के शंकर दहिया, कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गोरधन गठवीर, उपाध्यक्ष हेमाराम फुलवरिया, नेहरू नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मग राजपुरोहित मैं अपनी सराहनीय सेवाएं दी।