01/11/2025
🌿 हेल्थ इज़ वेल्थ हॉलिस्टिक सेंटर – पुनः आरंभ का शुभ अवसर 🌿
जैसा कि आप सभी जानते हैं, ड्रीम वर्ल्ड एम्यूज़मेंट पार्क स्थित हेल्थ इज़ वेल्थ हॉलिस्टिक नेचुरोपैथी एवं योग सेंटर पिछले 10 वर्षों से स्वास्थ्य और योग के क्षेत्र में सेवा दे रहा है। कुछ प्रशासनिक कारणों और पुनः टेंडर प्रक्रिया के चलते केंद्र 7 महीने से अस्थायी रूप से बंद था।
बहुत सी चुनौतियों और उतार-चढ़ावों के बाद आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि हेल्थ इज़ वेल्थ ने पुनः अपनी जगह जीत ली है। यह सफलता हमारे कार्यों, योग के प्रति समर्पण और देश-विदेश में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के प्रचार-प्रसार का परिणाम है।
हम आप सभी को आमंत्रित करते हैं कि इस शुभ अवसर पर दीपोत्सव समारोह में सम्मिलित हों।
🕔 समय: शाम 5:00 बजे
📍 स्थान: हेल्थ इज़ वेल्थ हॉलिस्टिक सेंटर,
आशियाना पावर हाउस चौराहा,
ऑपोज़िट नाबार्ड, स्थल मेडिकल के बगल में, लखनऊ।
आप सभी का सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
आइए, इस नई शुरुआत के साक्षी बनें और साथ मिलकर स्वास्थ्य और खुशी के दीप जलाएँ।
🙏 धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ 🙏
टीम – हेल्थ इज़ वेल्थ हॉलिस्टिक