LNC Acupressure Naturopathy Yoga center

  • Home
  • LNC Acupressure Naturopathy Yoga center

LNC Acupressure Naturopathy  Yoga center MORAL ,EDUCATION,WORK FOR SOCIAL

10वीं के बाद सीधे डॉक्टर बनने के नये नियम✍️ प्रवीण केमिस्ट्री वाले10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए  मेडिकल कोर्स BAMS...
03/11/2024

10वीं के बाद सीधे डॉक्टर बनने के नये नियम

✍️ प्रवीण केमिस्ट्री वाले
10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कोर्स BAMS में सीधे मिलेगा प्रवेश
*HighLights*
#साढ़े सात साल पाठ्यक्रम
#10वीं के बाद प्रवेश
#प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित
#इसमें प्रवेश के लिए अलग से होगी नीट यूजी परीक्षा
: आयुर्वेद चिकित्सा में स्नातक (इस पाठ्यक्रम के लिए हर राज्य में एक-दो संस्थान ही होंगे। ये संस्थान आयुर्वेद गुरुकुलम के नाम से जाने जाएंगे।विद्यार्थियों को यहां रहकर अध्ययन करना होगा। इनका अस्पताल भी अलग से होगा। यह पाठ्यक्रम साढ़े सात वर्ष का होगा। शिक्षण सत्र प्रतिवर्ष अक्टूबर में प्रारंभ होगा। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (एनसीआइएसएम) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 2025-26 के सत्र से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। एनसीआइएसएम लगभग एक वर्ष से इसकी तैयारी में लगा था।
प्रवेश प्रक्रिया और मापदंड
पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया और अन्य मापदंड निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके तहत साढ़े सात वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम में प्रारंभिक दो वर्ष प्री-आयुर्वेद व साढ़े चार वर्ष का बीएएमएस के साथ एक वर्ष की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप होगी। प्री-आयुर्वेद में विद्यार्थियों को संस्कृत और अन्य ऐसे विषय पढ़ाए जाएंगे, जो आयुर्वेद के हिसाब से जरूरी हैं, पर बायो ग्रुप के विद्यार्थी 11वीं-12वीं में नहीं पढ़ रहे थे। प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रहेगी।
पाठ्यक्रम का उद्देश्य
सिंथेसिस में केमिस्ट्री की वरिष्ठ फैकेल्टी इंजीनियर प्रवीण शर्मा ने कहा कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य शुरू से ही छात्रों को संस्कृत भाषा के ग्रंथों का पूर्ण अध्ययन कराकर आयुर्वेद चिकित्सक बनाना है। पहले दो में छात्रों को संस्कृत, अंग्रेजी या भारतीय भाषाएं, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, गणित, जीवविज्ञान व आयुर्वेद का परिचय पढ़ाया जाएगा।

टारगेट बैचज में वापस सीनियर फैकल्टी को तरजीह दिए जाने लगी✍️प्रवीण केमिस्ट्री वाले (PCW)एक समय ऐसा था कि नए स्टूडेंट जो प...
06/10/2024

टारगेट बैचज में वापस सीनियर फैकल्टी को तरजीह दिए जाने लगी
✍️प्रवीण केमिस्ट्री वाले (PCW)
एक समय ऐसा था कि नए स्टूडेंट जो प्री फाउंडेशन या फाउंडेशन बैचज में आ रहे थे,उन्हें एकदम यंग एनर्जेटिक टीचर्स की रिक्वायरमेंट रहती थी.वह चाहते थे की क्लास में एंजॉयमेंट के साथ पढ़ाई हो.लेकिन इससे धीरे-धीरे क्लास का माहौल और डिसिप्लिन खराब होने लगे. इससे पढ़ने वाले स्टूडेंट को प्रॉब्लम्स आने लगी.धीरे-धीरे एक धारणा बनने लगी की जो टीचर एंजॉयमेंट करवाता है वही बच्चों को ढंग से समझा पाता है.
धीरे-धीरे पैरेंट्स भी बच्चों की पसंद को तरजीह देने लगे.लेकिन जब ऐसे टीचरों के कारण सिलेक्शन रेशों धीरे-धीरे कम होता हुआ शून्य पर पहुंच गया,तो टारगेट बैच के अधिकांश स्टूडेंट, (जो केवल और केवल कैरियर बनाना ही अपना धेय समझते हैं) इस भ्रांति को दरकिनार कर केवल पढ़ाने वाले टीचर्स की डिमांड करने लगे.इन स्टूडेंट ने एक नया रास्ता निकाला पर्सनल ट्यूशन. पर्सनल ट्यूशन में जहां एक ही टीचर पूरे साल पढाता है और कोर्स भी कंप्लीट करवा देता है.प्रॉब्लम का ये सॉल्यूशन पढने वाले स्टूडेंट्स ने निकाला.आज कोटा सीकर और बड़े-बड़े शहरों में टारगेट बैच की क्लासेस केवल वरिष्ठ व विषय की गहरी समझ रखने वाले टीचर्स को ही दी जाती है.ताकि स्टूडेंट बाहर पर्सनल ट्यूशन ना करें.धीरे-धीरे यह धारणा टारगेट बैच से होते हुए ट्वेल्थ के बैच में भी प्रभावी होने लगी है.दोहरा मतलब संवाद वाली फैकेल्टी,एन्जॉयमेंट और बात-बात पर डायलॉग कक्षाओं के माहौल को ख़राब कर देते हैं.अनएकेडमी,बियजुस,बंसल क्लासेस आदि के ख़त्म होने का कारण निचले स्तर के हास्य फैक्लटी है,यह फैकल्टी सोशल मीडिया पर तो छाई हुई है,लेकिन रिजल्ट में जीरो है.हल्के-फुल्के गाने,एंजॉयमेंट,हास- परिहास थोड़ा बहुत क्लास में चलते रहना सभी पसंद करते हैं. लेकिन फुहड़ता को पढ़ाई से जोड़ना गलत है.आज मार्केट में सीनियर फैकल्टी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण है की स्टूडेंट और पेरेंट्स अब एंजॉयमेंट से ज्यादा पढ़ाई को तरजीह देने लगे हैं. लेकिन कुछ नई कोचिग फैकल्टी जो सब्जेक्ट पर पकड़ रखती है, स्टूडेंट के मनोविज्ञान को जानती हैं तथा निरंतर अपने नॉलेज को अपडेट करती रहती हैं,वह भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं.इसका जीता जागता उदाहरण पीडब्लू है.

बार बार ड्रॉप क्यों,जब सर्वश्रेष्ठ विकल्प सिंथेसिस बीकानेर है आपके साथ में।NEET 2024-2025 की तेयारी करनी हो या XI XII fo...
30/03/2024

बार बार ड्रॉप क्यों,जब सर्वश्रेष्ठ विकल्प सिंथेसिस बीकानेर है आपके साथ में।
NEET 2024-2025 की तेयारी करनी हो या XI XII foundation तो वो चुने जो विश्वनीय हो, तथा जिसने कोरोनो जैसी विपरित परिस्थितियों में भी NEET 2023 मे 118 GOVT MBBS सिलेक्शन दिए हैं। आपको NDA की तयारी करनी हो या आईआईटी जेईई की या NEET की, आज ही अपना व जानकारों का एडमिशन सिंथेसिस, बीकानेर में करवाइए।
Bikaner का सबसे शानदार व विश्वसनीय संस्थान है
सिंथेसिस बीकानेर।
प्रवीण कैमिस्ट्री वाले

Happy dipawali
15/11/2023

Happy dipawali

*Congratulations on 18th foundation day*
20/04/2023

*Congratulations on 18th foundation day*

Address


Telephone

9829156336

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LNC Acupressure Naturopathy Yoga center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to LNC Acupressure Naturopathy Yoga center:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Practice
  • Claim ownership or report listing
  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share