प्रेम की संस्कारशाला

  • Home
  • प्रेम की संस्कारशाला

प्रेम की संस्कारशाला Yoga meditation spiritual health treatment

08/12/2024

भागवत कथा के पवित्र शिक्षाओं के माध्यम से, हमें धर्म, भक्ति और सार्वभौमिक शांति के शाश्वत मूल्यों की याद आती है। यह घटना अनगिनत आत्माओं को प्रेरित कर सकता है और दूर-दूर तक दिव्य ऊर्जा का प्रसार कर सकता है। 🌸✨

27/11/2024

सब की जरुरत में नंगे पाँव दौड़े हम...
जब हमारी बारी आई तो सब मजबूरियों का ,
बहाना बना कर निकल लिए।।.....

15/11/2024

कुछ रिश्ते जीवनपथ पर चलते चलते बनते जाते हैं और जीवन का हिस्सा हो जाते हैं।
आपसे जीवन कि इस यात्रा में बना अनायास रिश्ता दिल के इतने क़रीब हो जाएगा ये सोचा नहीं था।
आप दोनों के स्नेह और अपनेपन के प्रत्युत्तर में कोई भी आभार और धन्यावद छोटा ही रहेगा इसीलिए बस इतना कहूँगा कि ये रिश्ता यूं ही क़ायम रहे और ये प्रेम और बढ़ता ही रहे।
आपसे जो आतिथ्य और सत्कार प्राप्त हुआ है वो अविस्मरणीय है।
धन्यवाद😘😘❤️🙏🙏🙏

10/11/2024

तू मुझे गुनाहगार साबित करने की ज़हमत ना उठा,
बस ये बता, क्या-क्या कुबूल करना है ...❤️❤️

09/11/2024

“जब श्रद्धा गहरी हो और दिल में भक्ति सच्ची हो, तब हर कर्म पूजा बन जाता है, और हर स्थान मंदिर।”

01/11/2024

हमारे इस छोटे से जीवन में कुछ भी यूँ ही नहीं घटता। कोई भी अकारण नहीं आता.. बस हम उसके होने के महत्व को समय पर समझ नहीं पाते.. मेरे अब तक के जीवन में जिन-जिन लोगों की उपस्थिति रही, भले ही वह कितनी लघु रही हो पर अर्थपूर्ण रही.. मैंने उनके होने और न होने दोनों के अर्थ को मन से स्वीकार किया है.. उनमें अनेक ऐसे रहे जिन्होंने प्रेम दिया तो असीम प्रेम दिया, और कुछ ऐसे भी रहे कि बहुत पीड़ा भी दी.. वैसे दुख भी अकारण नहीं होते, वे भी मजबूत बनाने में मदद ही करते हैं.. दुख से ही किसी ने उन्नत किया तो किसी ने खुद के प्रति विश्वास जगाया.. जीवन की कोई भी घटना केवल नकारात्मक प्रभाव ही नहीं छोड़ती, पीड़ा भी कई बार संपन्न ही करती है.. उसे पोसा न जाए तो जीवन में पूर्णता का आभास ही देती है..

16/10/2024

राधे राधे 🌹
एक द्वार बंद होता है , तो दूसरा खुलता है, सांझ होती है , एक नए सवेरे के लिए , दुःख और सुख जीवन का हिस्सा है,दुःख ही आभास कराता है सुख का सही आनन्द ,वक्त तय करता है हमारी राह ,और यह हमारे कर्मों पर निर्भर रहता है !

अत्यधिक चाह हमको कमजोर बनाती है , कर्म कर फल की इच्छा न रख , इस भाव से जीवन पथ पर चलने का प्रयास कर रहा हूं ।

प्रकृति के संग रह सिर्फ फूलों की सेवा का ज्ञान ही नहीं मिला , प्रकृति ने बहुत कुछ सिखाया , आशा न करना , क्रोध , ईर्षा से दूर रहना, प्रेम से मिलना और सदा अत्यधिक लदे फूलों,फलों की डाली की तरह झुके रहना।

अच्छे कर्म कर, फल की इच्छा न रख , ठाकुर जी के आशीर्वाद से यह मार्ग अब सुलभ लगने लगा है।

स्नेह , प्रेम बांटने से जीवन रूपी सागर में नैया सदा सहज रहेगी इस अनुभव की अनुभति आपके द्वारा व्यक्त चिंतित भावों में अनुभव कर रहा हूं।

जिस सुदामा के कृष्ण जैसे हजारों मित्र हों ,उसकी झोली उनके प्यार और स्नेह से सदा भरी रहेगी , यह निश्चित है।

व्यर्थ चिंता मैं करता नहीं। जो होना है , वह सब तय है , मेरे आपके सोचने से भाग्य नहीं बदलेगा , हमारे द्वारा किए अच्छे कर्म ही हमारी भाग्य रेखा बनाते हैं।
ठाकुर जी भाव के भूखे हैं, इस बात की गांठ अगर बांध लें , उनके द्वार सुदामा के लिए सदा खुले रहते हैं।
, संदेह रखना चिंता करना मूर्खता है। सहज और सरल जीवन ही मुस्कराहट की कुंजी है।

अब सौंप दिया इस जीवन का ,
सब भार तुम्हारे हाथों में,
है जीत तुम्हारे हाथों में,
और हार तुम्हारे हाथों में,
और हाथ तुम्हारे हाथों में।

मेरा निश्चय अब एक यही ,
एक बार तुम्हें पा जाऊं मैं,
एक बार तुम्हें पा जाऊं मैं!

! जयश्री कृष्णा

18/09/2024

इंतज़ार एक क़र्ज़ की तरह होता है। जिस दिन आप किसी के क़र्ज़दार हो गये फिर वक़्त आने पर आपको सूत समेत क़र्ज़ा चुकाना पड़ता है।
यक़ीन मानिए उस क़र्ज़ की भरपाई सिर्फ़ इंतज़ार से नहीं होती फिर लगता है ढेर सारा सुकून,विश्वास,उम्मीदें यहाँ तक कि साँसें भी।
ऐसी स्थिति होती है कि आप हँसना चाहते हैं और आँखों को डर रहता है कि वो महफ़िल में ना छलक जाये आप रोना चाहते हैं और फिर खूब ठहाके लगाने लग जाते हैं।
उस वक़्त आपको ज़रूरत होती है उस इंसान की जो आपका आईना हो, वो आपको बता सके कि क्यों ये हालत बनाई हुई है।
ये बात वो तब कहे जब तुम अपने मन की सब उसे कह लो । हमारे भावों का जो अंबार लगता है उसका ख़ाली होना बहुत ज़रूरी है।
नहीं तो वो गले तक आकर जब रुकता है तो आप एक अजीब सी घबराहट और घुटन के साथ नींद से भी जाग जाते हैं। फिर आपके अंदर घृणा और ईर्ष्या का जो कूड़ा जमा होता है वो आपके मन की कोमलता और सुंदरता को ख़त्म कर देता है।
अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे आप सामने बैठकर अपना हाल बता सको तो काग़ज़ को अपना साथी कर कीजिए । लिख छोड़िये कहीं भी वो सब बातें जो उससे बैठकर करना चाहते हैं। इन सब बातों के बीच ये बिलकुल ध्यान रखना है कि अपने मन को हल्का रखने का मतलब ये नहीं कि आप बेवजह के भाव किसी पर थोप देंगे।
अपने भावों को इतना कमज़ोर मत होने दीजिए की आपको अपना अस्तित्व भी खोना मंज़ूर हो जाये।
आप लिखिए फिर कुछ देर बाद ख़ुद पढ़िए और आप पायेंगे कि शायद मैं और मेरे भाव इतने क़ीमती तो हैं कि उस इंसान पर व्यय किए जाएँ जो क़ीमती हो और उनकी क़ीमत समझता हो।
सही समय पर आपको इंसान मिल जाएगा । या फिर सही समय आपको वो इंसान ख़ुद बना देगा ।

13/09/2024

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी, हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

25/08/2024

श्रीमद्भगवत गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मानव को कर्म करना सिखाता है, जो मनुष्य को धर्म की सही परिभाषा समझाता है। यह एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है, जो आपको मोक्ष मार्ग तक ले जाता है। यूँ तो भगवत गीता सनातन हिन्दू वैदिक धरम का आधार है, परंतु आज मानव कल्याण के लिए इस पवित्र ग्रंथ के ज्ञान को दिल खोल कर अपनाने की आवश्यकता है क्योंकि यही सनातन है, और यही शाश्वत है।

सुबह को सूरज निकलता है सभी को प्रकाश और ऊर्जा देता है,जो सूर्य को अर्घ्य देता उसे भी और जो नहीं देता उसे भी तात्पर्य है ...
26/07/2024

सुबह को सूरज निकलता है सभी को प्रकाश और ऊर्जा देता है,जो सूर्य को अर्घ्य देता उसे भी और जो नहीं देता उसे भी
तात्पर्य है कि यदि आपके पास जो भी प्रचुर मात्रा में है उसे बांट दो बिना किसी भेदभाव के, धन,श्रम, शिक्षा, ज्ञान या जो भी हो। यथा सामर्थ्य। क्योंकि इससे कुछ भी कम होने बाला नहीं है। जीवन पुष्प सा खिल उठेगा ऐसा संतों की बाणी में सुना है।
श्री ॐ

*|| शरीर कभी भी पूरा पवित्र नहीं हो सकता फिर भी हम सभी शरीर की पवित्रता की कोशिश करते रहते है, शरीर को सजाने में लगे रहत...
21/07/2024

*|| शरीर कभी भी पूरा पवित्र नहीं हो सकता फिर भी हम सभी शरीर की पवित्रता की कोशिश करते रहते है, शरीर को सजाने में लगे रहते हैं। मन पवित्र हो सकता सुन्दर हो सकता है मगर अफसोस कोई कोशिश नहीं करता। आज़ से मन को सुंदर बनायें पवित्र बनायें।

श्री राधे राधे जी

Address


Telephone

+915842283939

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्रेम की संस्कारशाला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share