PEARL EYE CARE

PEARL EYE CARE 192, Jawahar nagar (near palki palce) Unnao 209801

9307837528

Happy Independence Day
15/08/2022

Happy Independence Day

01/08/2022
शुष्क (ड्राई) आंखें या ड्राई आई सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आंखें पर्याप्त आँसू पैदा नहीं करती हैं । ये लोगों का न...
15/02/2022

शुष्क (ड्राई) आंखें या ड्राई आई सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आंखें पर्याप्त आँसू पैदा नहीं करती हैं । ये लोगों का नेत्र चिकित्सक के पास जाने की यह एक बड़ी वजह है ।

यहां आपको ड्राई आई सिंड्रोम के बारे में जानने की आवश्यकता है: इसके क्या कारण, लक्षण और उपचार हो सकता है :

ड्राइ (शुष्क) आँखें क्या कारण हैं ?
आंखों की सतह पर आँसू की एक पर्याप्त और सुसंगत परत आपकी आँखों को स्वस्थ, आरामदायक और अच्छी तरह से रखने के लिए आवश्यक होती है ।

ड्राई आई सिंड्रोम आपकी आंखों पर पर्याप्त लुब्रिकेशन (स्नेहक) और नमी की पुरानी कमी के कारण होता है । शुष्क आंखों के परिणामस्वरूप सूक्ष्म लेकिन निरंतर आंखों की जलन से लेकर काफी सूजन तक और यहां तक कि आंख की सामने की सतह पर घाव का चिह्न पड़ सकता हैं ।

शुष्क आंखों के लक्षण
शुष्क आंखेँ और ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षणों में शामिल हैं :

• जलन की अनुभूति करना

• आंखों में इचिंग(जलन)

• खुजली संवेदनाएँ

• भारी आँखें होना

• थकान-भरी आंखें

• कष्टप्रद आँखें

• आँखों में सूखापन संवेदना

• लाल आंखें होना

• फोटोफोबिया (प्रकाश संवेदनशीलता)

• धुंधली दृष्टि

एक अन्य और भी आम लक्षण है – आंखों में कुछ पड़ा होने की अनुभूति होना ।

और यह आपको सुनकर जितना अजीब लग सकता है, कि आंखों में पानी आना भी ड्राई आई सिंड्रोम का लक्षण हो सकता है । ऐसा इसलिए है क्योंकि कभी-कभी आंख की सतह पर सूखापन एक सुरक्षात्मक तंत्र के रूप में आपके आँखों में पानी के जैसे घटक के उत्पादन को उत्तेजित करेगा । लेकिन यह "रिफ्लेक्स टेयरिंग" (अंतर्निहित शुष्क) आंख की स्थिति को ठीक करने के लिए आंख पर लंबे समय तक प्रभाव नहीं रहता है।

इन लक्षणों के अलावा, शुष्क आँखे आंखों में सूजन और (कभी-कभी स्थायी रूप में) आंख की सतह को नुकसान पहुंचा सकती हैं ।

ड्राई आई सिंड्रोम लेसिक (LASIK) और मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) सर्जरी के परिणामों को भी प्रभावित कर सकता है ।

शुष्क (ड्राई) आंखों का उपचार और रोकथाम
शुक्र है, आपके लिए प्रभावी उपचार विकल्प उपलब्ध हैं ,यदि आप क्रॉनिक ड्राई आई के कारण पीड़ित है।

कई मामलों में, कृत्रिम आँसू (आर्टिफिशल ऑय ड्रॉप्स) का नियमित उपयोग और मामूली आदतों में सुधार (उदाहरण के लिए कंप्यूटर के उपयोग के दौरान बार-बार ब्रेक लेना,) शुष्क आंखों के लक्षणों को काफी कम कर सकता है ।

अन्य मामलों में, आपके नेत्रों में अधिक आँसू बनाने और उनके स्रावित करने हेतु तथा आंखों की ज़लन और सूज़न को कम करने में मदद करने के लिए आपके नेत्र चिकित्सक आपको नेत्रों की दवाओं की सलाह दे सकता है ।

पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करे कि कही आप को तो इस प्रकार की कोई समस्या नहीं l

HAPPY INDEPENDENCE DAY
15/08/2021

HAPPY INDEPENDENCE DAY

17/05/2020
24/05/2019
Happy mother's day.....
12/05/2019

Happy mother's day.....

आंखों के पर्दे की सूजन को चिकित्सीय भाषा में मैक्युलर इडिमा कहते हैं। इसमें रेटिना के केंद्र वाले भाग, जिसे मैक्युला कहा...
02/05/2019

आंखों के पर्दे की सूजन को चिकित्सीय भाषा में मैक्युलर इडिमा कहते हैं। इसमें रेटिना के केंद्र वाले भाग, जिसे मैक्युला कहा जाता है, में फ्लुएड यानी तरल का जमाव हो जाता है। रेटिना हमारी आंखों का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है, जो कोशिकाओं की एक संवेदनशील परत होती है। मैक्युला रेटिना का वह भाग होता है, जो हमें दूर की वस्तुओं और रंगों को देखने में सहायता करता है। जब रेटिना में तरल पदार्थ अधिक हो जाता है और रेटिना में सूजन आ जाती है तो मैक्युलर इडिमा की समस्या हो जाती है। अगर मैक्युलर इडिमा का उपचार न कराया जाए तो दृष्टि संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं या आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

क्या हैं लक्षण
शुरुआत में मैक्युलर इडिमा के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, न ही इसके कारण आंखों में दर्द होता है। जब सूजन बढ़ जाती है और रक्त नलिकाओं में ब्लॉकेज होने लगती है, तब चीजें धुंधली दिखाई देने लगती हैं। सूजन जितनी व्यापक, मोटी और गंभीर होगी, उतना ही अधिक धुंधला और अस्पष्ट दिखाई देगा।
0 आंखों के आगे अंधेरा छा जाना।
0 चीजें हिलती हुई दिखाई देना।
0 पढ़ने में कठिनाई होना।
0 चीजों के वास्तविक रंग न दिखाई देना।
0 दृष्टि विकृत हो जाना। सीधी रेखाएं,टेढ़ी दिखाई देना।
0 आंखों के पर्दे का तेज रोशनी के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो जाना।
अधिकतर में यह समस्या केवल एक आंख में होती है, इसलिए लक्षण गंभीर होने पर ही इनका पता लग पाता है। वैसे जिन्हें एक आंख में यह समस्या होती है, उनमें दूसरी आंख में इसके होने की आशंका 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।

जोखिम के कारण
0 रक्त वाहिनियों से संबंधित रोग (नसों में अवरोध /रुकावट)।
0 उम्र का बढ़ना (एज रिलेटेड मैक्युलर डिजनरेशन)।
0 वंशानुगत रोग (रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा)।
0 आंख में ट्यूमर हो जाना।
0 मैक्युला में छेद हो जाना।
0 कुछ दवाओं का दुष्प्रभाव।
0 रेडिएशन के कारण रेटिना की महीन शिराओं में अवरोध।
0 आंख में गंभीर चोट लग जाना।
0 आंखों की सर्जरी, जैसे मोतियाबिंद, ग्लुकोमा या रेटिना संबंधी मामलों में हुई सर्जरी।

कैसे होती है जांच
विजुअल एक्युटी टेस्ट : मैक्युलर इडिमा के कारण दृष्टि को पहुंची क्षति को जांचने के लिए यह टेस्ट किया जाता है।
ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्रॉफी : ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्रॉफी में विशेष रोशनियों और कैमरे का इस्तेमाल कर रेटिना की मोटाई मापी जाती है। यह जांच मैक्युला की सूजन को निर्धारित करने में भी उपयोगी है।
एम्सलर ग्रिड : एम्सलर ग्रिड दृष्टि में हुए मामूली बदलावों की भी पहचान कर सकता है। इसके द्वारा सेंट्रल विजन को मापा जाता है।
डाइलेटेड आई एक्जाम : इसमें पूरे रेटिना की जांच की जाती है। इसमें लीकेज करने वाली रक्त नलिकाओं या सिस्ट का भी पता लगाया जाता है।
फ्लोरेसीन एंजियोग्राम : फ्लोरेसीन एंजियोग्राम में रेटिना की फोटो ली जाती है। यह टेस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ को रेटिना को पहुंचे नुकसान को पहचानने में सहायता करता है।

क्या हैं उपचार
एक बार जब यह समस्या हो जाए तो इसके कारणों का उपचार करना भी जरूरी है। इसमें मैक्युला और उसके आसपास असामान्य रक्त वाहिकाओं से तरल के अत्यधिक रिसाव को ठीक किया जाता है। मैक्युलर इडिमा के उपचार में दवाएं, लेजर और सर्जरी प्रभावी होते हैं, पर इंट्राविट्रियल इंजेक्शन (आईवीआई) सबसे प्रचलित है। यदि मैक्युलर इडिमा एक ही जगह पर है तो फोकल लेजर किया जा सकता है।
आई ड्रॉप्स : एंटी-इनफ्लेमेटरी ड्रॉप्स द्वारा रेटिना की मामूली सूजन को कम किया जा सकता है। आंखों की सर्जरी के पश्चात डॉक्टर द्वारा सुझाई आई ड्रॉप्स नियत समय पर डालने से भी मैक्युलर इडिमा की आशंका कम हो जाती है।

रोकथाम को जानें
मैक्युलर इडिमा के मामले बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है असंतुलित जीवनशैली। इसके कारण डायबिटीज और उच्च रक्तदाब के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन्हें नियंत्रित करके काफी हद तक इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
0 धूम्रपान न करें, क्योंकि इससे मैक्युला क्षतिग्रस्त होता है।
0 रोजाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम जरूर करें।
0 नियमित रूप से आंखों का व्यायाम करें।
0 आंखों को चोट आदि लगने से बचाएं।
0 संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करें, जो विटामिन ए और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर हो।

फोकल लेजर ट्रीटमेंट : इसके द्वारा मैक्युला की सूजन कम करने का प्रयास किया जाता है। लेजर सर्जरी में कई सूक्ष्म लेजर पल्सेस मैक्युला के आसपास उन क्षेत्रों में डाली जाती हैं, जहां से तरल का रिसाव हो रहा है। इस उपचार के द्वारा इन रक्त नलिकाओं को सील करने का प्रयास किया जाता है। अधिकतर मामलों में फोकल लेजर ट्रीटमेंट के पश्चात दृष्टि में सुधार आ जाता है।
सर्जरी : मैक्युलर इडिमा के उपचार के लिए की जाने वाली सर्जरी को विटरेक्टोमी कहते हैं। इसके द्वारा मैक्युला पर जमे हुए फ्लूइड को निकाल लिया जाता है। इससे लक्षणों में आराम मिलता है।
आईवीआई : आईवीआई डे केयर प्रक्रिया है, जो टॉपिकल एनेस्थीसिया की मदद से की जाती है, जिसमें दवा की बहुत थोड़ी मात्रा को छोटी सुई के द्वारा आंखों के अंदर डाला जा सकता है। इंजेक्शन लगाने में सामान्यता कोई दर्द नहीं होता है। आईवीआई को एक प्रशिक्षित रेटिना विशेषज्ञ के द्वारा कराना चाहिए, जो उपचार को प्रभावी तरीके से कर सके और संभावित जटिलताओं को कम कर सके। अगर मैक्युलर इडिमा का कारण ग्लुकोमा या मोतियाबिंद है तो इनका उपचार भी जरूरी है।

Address

192, Jawahar Nagar (near Palki Palace)
Unnao
209801

Opening Hours

Monday 11am - 2pm
6:30pm - 9pm
Tuesday 11am - 2pm
6:30pm - 9pm
Wednesday 11am - 2pm
6:30pm - 9pm
Thursday 11am - 2pm
6:30pm - 9pm
Friday 11am - 2pm
6:30pm - 9pm
Saturday 11am - 2pm
6:30pm - 9pm
Sunday 11am - 2pm
6:30pm - 9pm

Telephone

+919307837528

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PEARL EYE CARE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram