
16/09/2025
आज दिनांक 16/09/2025 दिन मंगलवार को दिव्यांगजन फांउडेशन की मिटिंग जनपद उन्नाव (उ•प्र•) के असोहा ब्लाक के ग्राम मिर्री कला मे हुई मीटिंग की अध्यक्षता दिव्यांगजन फांउडेशन के ब्लाक अध्यक्ष असोहा आनन्द सिंह ने की और विशेष सहयोग ग्राम प्रधान धुन्नर प्रसाद जी ने किया साइटसेवर्स इण्डिया की तरफ से जिला कार्यक्रम समन्वयक सन्दीप पाण्डेय जी और ब्लाक समन्वयक नीशान्त सिंह जी उपस्थित हुए और सरकार द्वारा चल रही योजनाओ के बारे मे दिव्यांगजनो को विस्तार से बताया वहां पर आये हुए कुछ दिव्यांगजनो को चिन्हित किया गया जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बन सकता है उनको गुरुवार को सम्बंधित कागजातो के साथ जिला अस्पताल उन्नाव के दिव्यांग बोर्ड मे बुलाया गया है पुरी कोशिश कि जायेगी की चिन्हित लोगो का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन सके
सचिन कुमार द्विवेदी
सदस्य
दिव्यांगजन फांउडेशन ,उन्नाव
मो.न. - 7311118108