
22/12/2024
भारत विकास परिषद (ब्रह्मावर्त प्रांत) चन्द्रशेखर आजाद शाखा उन्नाव की ओर से बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार दि.22/12/2024 को मुस्कान हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक आवास विकास परिसर में किया गया। जिसमें मुस्कान हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम ने संयोजक डॉ. अखिलेश सिंह जी के नेतृत्व में रक्त इकठ्ठा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक मा.श्री पंकज गुप्ता जी एवम श्री प्रवीण मिश्रा भानू जी प्रतिनिधि अध्यक्ष नगरपालिका ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। शिविर में कुल 72 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिनमे 52 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार निभाया।
इस दौरान सदर विधायक मा श्री पंकज गुप्ता जी ने रक्तदान शिविर को सामाजिक सरोकार का सर्वोच्च आधार बताया और श्री प्रवीण मिश्रा भानू जी ने बताया स्वस्थ शरीर के लिए भी रक्तदान करना लाभप्रद होता है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री जी यस भदौरिया जी संरक्षक श्री राम तनेजा जी संरक्षक श्री राम चंद्र गुप्ता(पूर्व चेयरमैन उन्नाव)और संरक्षक श्री राकेश सिंह जी ने बताया कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती है। ऐसे में सभी को रक्तदान करना चाहिये ।अतिथियों द्वारा एवं शाखा सदस्यों ने रक्तदाताओं को जूस,ड्राई फ्रूट,कॉफ़ी मग व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शाखा के अध्यक्ष श्री के जी अग्रवाल जी,सचिव श्री आशीष शुक्ला जी और कोषाध्यक्ष श्री आशीष निगम जी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।शिविर मे शाखा से श्री अखिलेश अवस्थी,श्री अभिनय बाजपेयी ,श्री सुनील सिंह,श्री अरविंद श्रीवास्तव,श्रीमती निम्मी अरोरा,श्री नवीन सिन्हा,महिला संयोजिका डॉ शशि रंजना,डॉ रेखा सिंह , श्री सोनू निगम,श्री आशीष बाजपेयी,श्री नीरज श्रीवास्तव,श्री पुनीत श्रीवास्तव श्री हर्ष मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।