Spine Care Chhattisgarh

Spine Care Chhattisgarh Aarogyaveda follows a Holistic approach for health. services like Spine Care, Acupuncture, Naturopa

07/06/2025
*नि:शुल्क नस-हड्डी (रीढ़)  व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर**स्थान - राजू मेडिकल स्टोर्स, बस स्टैंड चौक- गाड़ाडी...
04/06/2025

*नि:शुल्क नस-हड्डी (रीढ़) व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर*

*स्थान - राजू मेडिकल स्टोर्स, बस स्टैंड चौक- गाड़ाडीह, जिला दुर्ग*

*दिनांक 8 जून 2025 रविवार*

*समय - दोपहर 10:00 - 01:00 बजे तक किया जाएगा।*

*रीढ़, नस व हड्डी से संबंधित एवं विभिन्न बीमारी जैसे-*
✓साईटिका, नसों का चिपकना, वातरोग, उठते या बैठते समम चक्कर आना
✓लकवा, शून्यता, झुनझुनापन
✓जोंड़ो में दर्द व जकड़न, सूजन व बैठने, खड़े होने,चलने में कठिनाई होना,
✓एड़ी की हड्डी दर्द व हड्डी बढ़ना ✓आपरेशन के बाद जकड़न व अन्य तकलीफ
✓भूख न लगना, गैस, एसीडिटी, कब्ज़ व बवासीर
✓मासिक धर्म संबंधी समस्या, गर्भाशय में गांठ (रसौली), बांझपन, PCOS/ PCOD
✓सिरदर्द, माइग्रेन, डिप्रेशन व अनिद्रा
✓मोटापा, शुगर-डायबिटीज, हाई व लो ब्लड प्रेशर
का परीक्षण / सलाह, होलिस्टिक मेडीसीन पद्धति व मशीनों द्वारा चिकित्सा किया जाएगा।

*(आरोग्यवेदा संस्थान नर्सिंग होम एक्ट में लाईसेंस पंजीकृत है )* आयुष्मान कार्ड लाने पर उपचार कोर्स में 20-30% तक छूट दिया जाता है।

शिविर में अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक व होलिस्टिक स्पाइन केयर विशेषज्ञ* पंजीकृत आयुष चिकित्सक
*डॉ. प्रेमलाल पटेल, (पूर्व चिकित्सक : फुकेत् - बैंकाक ( थाईलैंड ), दिल्ली, कलकत्ता)
अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे।

मोब. 91310 55504, 9144889872

नोट - असुविधा से बचने हेतु शिविर से एक दिन पहले मरीज का अपाईनमेंट पंजीयन आवश्यक है व शिविर में सिर्फ़ 30 लोगों को ही स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा।

क्या आप इलाज व दवाइयों में लाखों खर्च कर चुके हैं ?अगर डॉक्टर ऑपरेशन या सर्जरी के लिए बोले है तो एक बार हमसे जरुर मिलेंए...
26/03/2024

क्या आप इलाज व दवाइयों में लाखों खर्च कर चुके हैं ?
अगर डॉक्टर ऑपरेशन या सर्जरी के लिए बोले है तो एक बार हमसे जरुर मिलें

एक्यूपंक्चर, फिजियोथेरेपी, योग चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा कायरोप्रैक्टिक, कपिंग थेरेपी, हॉलिस्टिक व इंटीग्रेटेड थेरेपी बेहतर इलाज किया जाता है |अगर आप इन समस्याओं से गुजर रहे है तो इसे नजर अंदाज न अकरें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ...

Call us : 9144889872, 9424123153
Address : आरोग्यवेदा हास्पीटल नेहरू नगर भिलाई पश्चिम Morning 08:00 - 12:00 Noon एवं उतई Afternoon 03:00 - 06:00 PM ।
।। रविवार अवकाश।।

18 नवम्बर 2023 शनिवार* राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आरोग्यवेदा हास्पीटल उतई में नि: शुल्क नस व हड्डी (री...
20/11/2023

18 नवम्बर 2023 शनिवार* राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आरोग्यवेदा हास्पीटल उतई में नि: शुल्क नस व हड्डी (रीढ़) स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर एवं नि:शुल्क योगिक षट्कर्म कार्यशाला का आयोजन किया गया
सुबह 08:00 - 10:00 नि:शुल्क योगिक षट्कर्म ( जल नेति, कुन्जल, प्राणायाम) कार्यशाला पुष्पेन्द्र कुमार पटेल एवं पूर्वी पटेल द्वारा कराया गया व दोपहर 01:00 - 04:00 बजे तक नि,: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रीढ़ से संबंधित विभिन्न बीमारी जैसे-
साईटिका, नसों का चिपकना, वातरोग(आर्थराईटिस), सर्वाइकल स्पांडिलाईसिस, लंबार स्पांडिलाईसिस, रेडीकुलोपैथी, झुनझुनापन, व फ्रोजन सोल्डर (कंधों में जकड़न व अच्छे तरह नही घूमना) घुटने का ना मुड़ना, दर्द व चलने में कठिनाई होना, एड़ी की हड्डी का बढ़ना - चलने में कठिनाई, लकवा (पेरालिसिस) व सभी जोड़ो में दर्द रहना, सूजन, आपरेशन के बाद जकड़न व अन्य तकलीफ इत्यादि का परीक्षण / सलाह, होलिस्टिक मेडीसीन पद्धति व मशीनों द्वारा चिकित्सा किया गया।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ आसपास के ग्रामीणों द्वारा लिया गया।
शिविर में अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक डाँ.प्रेमलाल पटेल, (पूर्व चिकित्सक : फुकेत् - बैंकाक ( थाईलैंड ), दिल्ली, कलकत्ता) व उनके टीम आकांक्षा कुर्रे, योगेश्वरी साहू, धनेश्वरी पटेल, महावीर साहू ने सेवाऐं प्रदान किये।

17/11/2023
*आरोग्यवेदा हास्पीटल, भिलाई व उतई, उपचार में 30% तक छूट* 9424123153साईटिका, नसों का चिपकना, वातरोग(आर्थराईटिस), सर्वाइकल...
02/09/2023

*आरोग्यवेदा हास्पीटल,
भिलाई व उतई,
उपचार में 30% तक छूट* 9424123153
साईटिका, नसों का चिपकना, वातरोग(आर्थराईटिस), सर्वाइकल स्पांडिलाईसिस, लंबार स्पांडिलाईसिस, रेडीकुलोपैथी, झुनझुनापन, व फ्रोजन सोल्डर.

Address

Utai
491107

Opening Hours

Monday 9am - 6pm
Tuesday 9am - 6pm
Wednesday 9am - 6pm
Thursday 9am - 6pm
Friday 9am - 6pm
Saturday 9am - 6pm

Telephone

+919144889872

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Spine Care Chhattisgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Spine Care Chhattisgarh:

Share