
08/02/2025
*हड्डियाँ, जोड़ों व रीढ़ संबंधी समस्याओं का ईलाज आरोग्यवेदा भिलाई एवं उतई में*
तकलीफ को नजर अंदाज करते रहने से जोड़ों व रीड़ की हड्डी में बीमारी और बढ़ने लगती है जिसे स्पाईनल डिजनरेशन व आस्टियोफाईटिक चेंजेस कहा जाता है व इसके साथ साथ हमारी रोजमर्रा में जैसे - सही पोश्चर का न होना, ब्यायाम का सही तरीके से या एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में न होना, भागदौड़ भरी जिंदगी में दर्द को सिर्फ दवाइयों के सहारे छोड़ देना, अनियंत्रित वजन का समय पर ध्यान न देना व हमेशा तनाव ग्रस्त रहना इत्यादि कारणों से कमर दर्द ,सायटिका, डिस्क प्रोब्लम, कमर पर बैल्ट लगाते है , कमर से पैर तक दर्द चलता है, कमर व गर्दन की समस्या के कारण हाँथों व पैरो मे दर्द, भारीपन व सूनापन है, सर्वाइकल के कारण चक्कर आते है ,कमर मे कोई चोट लगी है जिसके कारण पैर रुक गये है इस प्रकार की समस्याओं में घिरे रहना पड़ता है |
इन सभी समस्याओं का इलाज "आरोग्यवेदा : होलिस्टिक मेडीसिन व स्पाईन केयर सेंटर" नेहरू नगर भिलाई व उतई में किया जा रहा है आरोग्यवेदा के संचालक डाॅ. प्रेमलाल पटेल बी.एन.वाय.एस., फेलोशिप एक्यूपंचर (रजि. छ.ग. राज्य व केन्द्र आयुष चिकित्सक, पूर्व चिकित्सक फुकेट-थाईलैंड, दिल्ली व कलकत्ता ) द्वारा हर मरीज को उसकी शारीरिक जरूरत के हिसाब से उनकी चिकित्सकीय इलाज, घरेलु दवाऐं, फिट रहने वाली दैनिक ब्यायाम व योगाभ्यास भी सिखाऐ जा रहे है भीड़भाड़ से बचने हेतु अपाईनमेंट की सुविधा है जिसके लिए 9424123153 व 9993447665 पर काल कर अपाईनमेंट ले सकते हैं।
समय -
सुबह 👉 नेहरू नगर भिलाई में 8-12 प्रतिदिन एवं
शाम 👉 उतई में 3 - 6 बजे तक प्रतिदिन ,
*रविवार अवकाश*