Aarogyaveda

Aarogyaveda Aarogyaveda- A Holistic approach for health. Naturopathy, Power yoga & fitness, Ayurvedic Panchakarma, Acupucture/Acutherapy and Physiotherapy clinic

AROGYAVEDA
NATUROPATHY YOGA AND HOLISTIC HEALTH CARE CENTRE
Arogyaveda is a step towards the complete Naturopathy yoga and holistic treatment centre that’s treats the cause of ill health rather than just symptoms of the disease. Naturopaths believe the body is able to heal itself if we provide the material it needs to do this. Holistic Physician/Practitioner used variety of Natural & Holistic ther

apies and a plane designed for each patients/persons according to their individual needs. What happened when you visit at AROGYAVEDA? You will be asked many questions about your sign & symptoms, history of illness diet and exercise/workout (Complete Dinacharya). Different diagnostic methods can used for the determine the cause of your illness/symptoms and you will be given recommendations on appropriate Daily routine, diet and supplement medicines, exercise/workout and specific holistic treatments to get rid of from your illness. What are the various holistic treatments or therapies? Naturopathy:
E***a
Hip Bath
Steam Bath
Special Packs
Fitness Power Yoga:
Traditional yoga
Hatha Yoga
Astanga Yoga
Yoga Therapy
Pilates: Pilates is a type of high & low impact exercise that focuses exercise to work the core body muscles and offer small yet very effective movements for slimming and trimming, enhancing balance, stability and posture, states Balanced Body Pilates, a leading resource regarding Pilates. Physiotherapy (Electrotherapy/Exercise therapy)
TENS
ULTRA SOUND
EXERCISE THERAPY
INFRA RED RAYS

Acupuncture and Reflexology:
Acupuncture
Cupping therapy

Diet, Nutrition and fasting therapy:
Natural Diet Therapy

Ayurveda and Panchakarma:
Sirodhara
Potli Seka
Swedana

Reiki and Pranik healing:


Treatments through different special techniques and Equipments:

Back pain (Backache)
Sciatica, knee pain
Heel pain (Planter fasciitis)
Neck & Shoulder pain (Spondylosis)
Paralysis (Numbness due to Paralysis)
Arthritis and
Body deformity etc.

*हड्डियाँ, जोड़ों व रीढ़ संबंधी समस्याओं का ईलाज आरोग्यवेदा भिलाई एवं उतई में* तकलीफ को नजर अंदाज करते रहने से जोड़ों व र...
08/02/2025

*हड्डियाँ, जोड़ों व रीढ़ संबंधी समस्याओं का ईलाज आरोग्यवेदा भिलाई एवं उतई में*

तकलीफ को नजर अंदाज करते रहने से जोड़ों व रीड़ की हड्डी में बीमारी और बढ़ने लगती है जिसे स्पाईनल डिजनरेशन व आस्टियोफाईटिक चेंजेस कहा जाता है व इसके साथ साथ हमारी रोजमर्रा में जैसे - सही पोश्चर का न होना, ब्यायाम का सही तरीके से या एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में न होना, भागदौड़ भरी जिंदगी में दर्द को सिर्फ दवाइयों के सहारे छोड़ देना, अनियंत्रित वजन का समय पर ध्यान न देना व हमेशा तनाव ग्रस्त रहना इत्यादि कारणों से कमर दर्द ,सायटिका, डिस्क प्रोब्लम, कमर पर बैल्ट लगाते है , कमर से पैर तक दर्द चलता है, कमर व गर्दन की समस्या के कारण हाँथों व पैरो मे दर्द, भारीपन व सूनापन है, सर्वाइकल के कारण चक्कर आते है ,कमर मे कोई चोट लगी है जिसके कारण पैर रुक गये है इस प्रकार की समस्याओं में घिरे रहना पड़ता है |
इन सभी समस्याओं का इलाज "आरोग्यवेदा : होलिस्टिक मेडीसिन व स्पाईन केयर सेंटर" नेहरू नगर भिलाई व उतई में किया जा रहा है आरोग्यवेदा के संचालक डाॅ. प्रेमलाल पटेल बी.एन.वाय.एस., फेलोशिप एक्यूपंचर (रजि. छ.ग. राज्य व केन्द्र आयुष चिकित्सक, पूर्व चिकित्सक फुकेट-थाईलैंड, दिल्ली व कलकत्ता ) द्वारा हर मरीज को उसकी शारीरिक जरूरत के हिसाब से उनकी चिकित्सकीय इलाज, घरेलु दवाऐं, फिट रहने वाली दैनिक ब्यायाम व योगाभ्यास भी सिखाऐ जा रहे है भीड़भाड़ से बचने हेतु अपाईनमेंट की सुविधा है जिसके लिए 9424123153 व 9993447665 पर काल कर अपाईनमेंट ले सकते हैं।
समय -
सुबह 👉 नेहरू नगर भिलाई में 8-12 प्रतिदिन एवं
शाम 👉 उतई में 3 - 6 बजे तक प्रतिदिन ,
*रविवार अवकाश*

हमारे आरोग्यवेदा संस्थान के उपचार के माध्यम से, आपको लाभ मिलते हैं:-✅ Painkillers दवाओं पर आपकी निर्भरता 70- 90% तक कम क...
10/01/2025

हमारे आरोग्यवेदा संस्थान के उपचार के माध्यम से, आपको लाभ मिलते हैं:-

✅ Painkillers दवाओं पर आपकी निर्भरता 70- 90% तक कम की जा सकती है, व आपरेशन से बचा जा सकता है।
✅ आप लंबे समय तक खड़े रह सकते हैं, बैठ सकते हैं, झुक सकते हैं और चल भी सकते हैं, बिना दर्द के सीढ़ियाँ चढ़ सकते हैं और नीचे उतर सकते हैं, नार्मल दिनचर्या में किसी भी मनाही को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं।
✅ आपके Joints 60-80% तक अधिक लचीला और मजबूत महसूस कर सकते हैं।
✅ आप शांतिपूर्ण और अच्छी नींद का अनुभव कर सकेंगे।

हम केवल लक्षणों को दबाते नहीं हैं, हम इसके कारण को खत्म करते हैं।
साथ ही हम Prevention is better than cure को महत्व देते हुए शारीरिक क्षमता को बढ़ाने की ओर कार्य करते हैं।

✅ हड्डियों को मजबूत बनाये 💪
✅ साईटिका जैसी समस्या को दूर करें 👈
✅ जोड़ो में सायनोवेल फ्लुड बनाने में मददगार 👈
✅ कमर के पुराने से पुराने दर्द से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा 👈
✅ जोड़ो -घुटनो के दर्द या फिर साइटिका हो , कमर दर्द हो , पुराने से पुराना किसी- भी प्रकार का दर्द हो पाएं छुटकारा

नीचे लिखे लिंक पर अपना नाम और mobile नंबर की जानकारी हमें दें। और तुरंत किसी भी प्रकार की कोई शंका हो तो दी गई अपने जानकारी भर कर WhatsApp करें, जानकारी हमें दें आपको मिलेगा जल्द समाधान👇
9424123153 - only WhatsApp

काल कर जानकारी लेवें व अपाईनमेंट के लिए- 9144889872

www.aarogyaveda.com

04/07/2024

*आरोग्यवेदा हास्पीटल भिलाई व उतई में नस व हड्डी रोग के उपचार पैकेज में 15-25% तक छूट*

मौसम के बदलाव का आनंद सभी उठाते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह दर्दनाक साबित हो सकता है। जब गर्मी के साथ बरसात होती है, तो लोग शरीर के विभिन्न हिस्सों विशेष रूप से जोड़ों में दर्द का अनुभव करने लगते हैं। बुखार आना व अन्य जो आजकल, मौसम के कारण जोड़ों का दर्द एक आम बीमारी बन गया है, आमतौर पर, इस दर्द को गठिया / वात रोग कहा जाता है यह एक नरम दर्द के साथ शुरू होता है और गंभीर बीमारियों का रूप ले लेता है अगर समय पर सही इलाज न किया जाए।
आजकल हमारी दिनचर्या मशीनरी व विलासितापूर्ण होने की वजह से सभी उम्र के लोगों इस प्रकार की परेशानी प्रभावित हो रहे है, जिसमें मध्यम आयु वर्ग के लोग भी मौसम के बदलाव पर इसकी शिकायत करते हैं।
साथ ही कमर से लेकर सिर तक जाने वाली रीढ़ की हड्डी के दर्द को ही स्पॉन्डिलाइटिस कहते हैं। यह ऐसा दर्द है जो कभी नीचे से ऊपर और कभी ऊपर से नीचे की ओर बढ़ता है।
सर्वाइकल व लम्बार स्पॉन्डिलाइटिस, डिजनरेटिव डिस्क, स्लिप डिस्क, हार्नियेटेड डिस्क, आस्टियोफाईटिक डिस्कआदि रीढ़ से संबंधित समस्याओं के कारण जब स्पाईनल डिस्क स्पेस कम हो जाता है अथवा स्पाइनल कैनाल सिकुड़ जाता है तब स्पाइनल कॉर्ड पर दबाव बढ़ जाता है जिससे गंभीर जकड़न और दर्द पैदा हो सकता है व करवट बदलने-उठने-बैठने-चलने में भी असहाय होने लगते हैं। इसके अलावा कोई पुरानी चोंट या दुर्घटना जिसमें हड्डी व मांसपेशियां प्रभावित हुआ हो या आपरेशन वाले जगह पर दर्द व तकलीफ की संभावनाएं इस मौसम में बढ़ने लगती है।
*इस तरह की समस्याओं को अगर आप बिना सर्जरी व दवाई के ठीक करना चाहते हैं तो आरोग्यवेदा होलिस्टिक मेडीसीन व स्पाइन केयर सेंटर नेहरू नगर भिलाई में सुबह 8-11 बजे व उतई में दोपहर 3 - 6 बजे* *अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक व होलिस्टिक स्पाइन केयर विशेषज्ञ* पंजीकृत आयुष चिकित्सक
*डॉ. प्रेमलाल पटेल, (पूर्व चिकित्सक : फुकेत् - बैंकाक ( थाईलैंड ), दिल्ली, कलकत्ता) से सही मार्गदर्शन व उपचार लेवें। (आरोग्यवेदा संस्थान छ.ग.नर्सिंग होम एक्ट में लाईसेंस पंजीकृत है।)
उपचार पैकेज में 15-25% तक फीस में छूट दिया जा रहा है।

24/02/2024
06/01/2024

*आरोग्यवेदा में "90 दिन” वजन घटाने चुनौती कार्यक्रम" 16 जनवरी से 14 अप्रैल 2024 तक।*

अतिरिक्त वजन को अब अपने ऊपर हावी न होने दें व मोटापा से शुरूआत होने वाले बीमारियों से बचें। हमारे विशेषज्ञ मार्गदर्शन और समर्थन से, आप केवल 90 दिनों में 5 किलोग्राम से 15 किलोग्राम के बीच वजन कम करके उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। हमारा कार्यक्रम ऑफलाइन है, हमारे भिलाई व उतई परिसर में हमसे जुड़ सकते हैं। हमारे अनुभवी चिकित्सक, डायटिशियन, प्रशिक्षक आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए आपको व्यक्तिगत वर्कआउट, अनुकूलित भोजन योजना और मूल्यवान पोषण संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। 094241 23153 , www.aarogyaveda.com

अपने स्वास्थ्य पर नियंत्रण रखें और 16 जनवरी से 14 अप्रैल 2024 तक आरोग्यवेदा में हमारे "90 दिनों के वजन घटाने के चैलेंज कार्यक्रम" में शामिल होकर अपने आपको इतना तैयार करें कि आपको कभी भी किसी प्रकार की मेडीसीन न लेना पड़े व बीमारियां आपसे कोसों दूर रहें।

हमारे "90 दिन” वजन घटाने चुनौती कार्यक्रम" के लाभ -
* शरीर की अनावश्यक वसा व चर्बी कम होता है
* मांसपेशियों का सही तरीके से विकास व उसमें ताकत और सहनशक्ति
* साँस लेने की सही तकनीक सिखाया जाता है
* सही अलाइनमेंट के साथ व्यायाम, गहन योग, घरेलू चिकित्सा प्रशिक्षण के साथ शुद्ध शारीरिक कसरत
* डायटिशियन द्वारा पोषण आहार योजना
* कैलोरी गणना के साथ दैनिक आहार की निगरानी
* शरीर की लचीलापन और चपलता में वृद्धि
* कभी भी बीमारी आपको छू नही पाएगा (“Prevention is better than Cure” के अनुसार)

नि:शुल्क नस व हड्डी (रीढ़) स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर आरोग्यवेदा हास्पीटल नेहरू नगर भिलाई में 30 दिसंबर 2023 शनिव...
25/12/2023

नि:शुल्क नस व हड्डी (रीढ़) स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर आरोग्यवेदा हास्पीटल नेहरू नगर भिलाई में
30 दिसंबर 2023 शनिवार
दोपहर 11:00 - 03:00 बजे तक किया जाएगा। (आरोग्यवेदा संस्थान नर्सिंग होम एक्ट में लाईसेंस पंजीकृत है )

रीढ़ से संबंधित विभिन्न बीमारी जैसे-
साईटिका, नसों का चिपकना, वातरोग(आर्थराईटिस), सर्वाइकल स्पांडिलाईसिस, लंबार स्पांडिलाईसिस, रेडीकुलोपैथी, झुनझुनापन साथ ही फ्रोजन सोल्डर (कंधों में जकड़न व अच्छे तरह नही घूमना) घुटने का ना मुड़ना, दर्द व चलने में कठिनाई होना, एड़ी की हड्डी का बढ़ना - चलने में कठिनाई, लकवा (पेरालिसिस) व सभी जोड़ो में दर्द रहना, सूजन, आपरेशन के बाद जकड़न व अन्य तकलीफ इत्यादि का परीक्षण / सलाह, होलिस्टिक मेडीसीन पद्धति व मशीनों द्वारा चिकित्सा किया जाएगा।
शिविर में अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक व होलिस्टिक स्पाइन केयर विशेषज्ञ* पंजीकृत आयुष चिकित्सक
*डॉ. प्रेमलाल पटेल, (पूर्व चिकित्सक : फुकेत् - बैंकाक ( थाईलैंड ), दिल्ली, कलकत्ता)
अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे।
*डाँ.पटेल बताते हैं आजकल रीढ़ की समस्या बहुत ही आम होती जा रही है और इसका प्रमुख कारण है हमारी शारीरिक हलचल व ब्यायाम मे कमी, एक्सीडेंटल, आँफिस सिंड्रोम, असंतुलित दिनचर्या, फास्ट फूड व पैक्ड फुड का अनियंत्रित गति से प्रचलन जिसके फलस्वरूप आज हमारी हड्डियों, लिगामेंट, टेन्डन व मासपेशियों को सही पोषण व ताकत नही मिल पा रही है और हम हमेशा कमर, कंधा, घुटने व जोड़ो मे दर्द व जोड़ों में लिक्विड की कमी बताते रहते हैं। डाँ.पटेल ने यह भी कहा कि कभी भी शरीर में तकलीफ होने पर पंजीकृत योग्य चिकित्सक से मिलें ताकि बीमारी का सही निदान व उपचार हो सके एवं शरीर को समय में उचित चिकित्सा से ठीक कर सकें।*

असुविधा से बचने के लिए पूर्व पंजीयन आवश्यक । पंजीयन शुल्क - 99/-
मोब. 9424123153, 9993447665

नि:शुल्क नस व हड्डी (रीढ़) स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर आरोग्यवेदा हास्पीटल नेहरू नगर भिलाई में 30 दिसंबर 2023 शनिव...
21/12/2023

नि:शुल्क नस व हड्डी (रीढ़) स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर आरोग्यवेदा हास्पीटल नेहरू नगर भिलाई में
30 दिसंबर 2023 शनिवार
दोपहर 11:00 - 03:00 बजे तक किया जाएगा। (आरोग्यवेदा संस्थान नर्सिंग होम एक्ट में लाईसेंस पंजीकृत है )

रीढ़ से संबंधित विभिन्न बीमारी जैसे-
साईटिका, नसों का चिपकना, वातरोग(आर्थराईटिस), सर्वाइकल स्पांडिलाईसिस, लंबार स्पांडिलाईसिस, रेडीकुलोपैथी, झुनझुनापन साथ ही फ्रोजन सोल्डर (कंधों में जकड़न व अच्छे तरह नही घूमना) घुटने का ना मुड़ना, दर्द व चलने में कठिनाई होना, एड़ी की हड्डी का बढ़ना - चलने में कठिनाई, लकवा (पेरालिसिस) व सभी जोड़ो में दर्द रहना, सूजन, आपरेशन के बाद जकड़न व अन्य तकलीफ इत्यादि का परीक्षण / सलाह, होलिस्टिक मेडीसीन पद्धति व मशीनों द्वारा चिकित्सा किया जाएगा।
शिविर में अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक व होलिस्टिक स्पाइन केयर विशेषज्ञ* पंजीकृत आयुष चिकित्सक
*डॉ. प्रेमलाल पटेल, (पूर्व चिकित्सक : फुकेत् - बैंकाक ( थाईलैंड ), दिल्ली, कलकत्ता)
अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे।
*डाँ.पटेल बताते हैं आजकल रीढ़ की समस्या बहुत ही आम होती जा रही है और इसका प्रमुख कारण है हमारी शारीरिक हलचल व ब्यायाम मे कमी, एक्सीडेंटल, आँफिस सिंड्रोम, असंतुलित दिनचर्या, फास्ट फूड व पैक्ड फुड का अनियंत्रित गति से प्रचलन जिसके फलस्वरूप आज हमारी हड्डियों, लिगामेंट, टेन्डन व मासपेशियों को सही पोषण व ताकत नही मिल पा रही है और हम हमेशा कमर, कंधा, घुटने व जोड़ो मे दर्द व जोड़ों में लिक्विड की कमी बताते रहते हैं। डाँ.पटेल ने यह भी कहा कि कभी भी शरीर में तकलीफ होने पर पंजीकृत योग्य चिकित्सक से मिलें ताकि बीमारी का सही निदान व उपचार हो सके एवं शरीर को समय में उचित चिकित्सा से ठीक कर सकें।*

असुविधा से बचने के लिए पूर्व पंजीयन आवश्यक । पंजीयन शुल्क - 99/-
मोब. 9424123153, 9993447665

पेशेंट के उपचार पश्चात उनका अनुभव जानने व संबंधित जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।आरोग्यवेदा हास्पीटल ( स्पाइन के...
15/12/2023

पेशेंट के उपचार पश्चात उनका अनुभव जानने व संबंधित जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

आरोग्यवेदा हास्पीटल ( स्पाइन केयर सेंटर व होलिस्टिक मेडीसीन सेंटर) उतई व नेहरू नगर भिलाई।

1. https://youtu.be/8xpHKW861z4

2. https://youtu.be/29HGjmPGiZA

3. https://youtu.be/CjfJkOy-YYQ

4. https://youtu.be/1lxzAKlLavM

5. https://youtu.be/DFX3pr5mi9o

6. https://youtu.be/-NJJTjexR_8

7. https://youtu.be/CU5T54xB8ys

8. https://youtu.be/EL7RpUJoCdE

9. https://youtu.be/LwOSj_pEcDQ

10. https://youtu.be/1lxzAKlLavM

11. https://youtu.be/V92hxxrr5EQ

12. https://youtu.be/D2CnwU2an7g

13. https://youtu.be/V-VLEMUQnbo

14. https://youtu.be/PB_-iouEXVQ

15. https://youtu.be/g-l1u4x_Lsw?si=dAoUBEPkoZu_niqB

16…..

बिना दवाई बिना सर्जरी कैसे करें सायटिका व डिस्क बल्ज का परमानेंट उपचार Permanent Treatment for SpineAAROGYAVEDA HospitalA Complete Holistic Medicine Approach...

Address

Gaurav Path Road
Utai
491107

Opening Hours

Monday 11am - 6pm
Tuesday 11am - 6pm
Wednesday 11am - 6pm
Thursday 11am - 6pm
Friday 11am - 6pm
Saturday 11am - 6pm

Telephone

9424123153

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aarogyaveda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Aarogyaveda:

Share

Category