
15/01/2024
आज का दिन उतरौला मे क्रिकेट के नाम रहा।स्वर्गीय सलीम महमूद खान नाइट क्रिकेट टूनामेंट 15 जनवरी को फाइनल मैच आज अल्फलाह क्रिकेट क्लब के बैनर तले #जानत_इलेवन और #हीरोज़_उतरौला के बीच खेला गया।
जिस मे उतरौला हीरोज़ विनर रहा तथा जनता इलेवेन रनर रही।
Life Care Hospital Utraula की और से विनर टीम को #विनिंग_मनी भेंट किया।
चीफ गेस्ट #डा_अहमद_खान की अनुपस्थिति मे उनके छोटे भाई श्री ज़हीन खान ने अस्पताल को रिपर्जेन्ट किया।
#तारिक़_अली उर्फ़ (मीनू) ने खुद इस्पान्सर कर के विनर और रनर टीम को ट्राफी भेंट कर दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया। और दोनों कप्तानो को शाबासी दी और सभी खिलाड़ियों को सम्मान दिया।
मेहमान ए खूसूसी के तौर पर अध्यापक #मलिक_फैज़ विनर टीम के कप्तान खालिद खान व रनर टीम के कप्तान अफजल खान तथा शेष सभी खिलाड़ियों को ट्राफी दे कर सम्मानित किया।