Akhileshian Ajit Kumar Yadvanshi

Akhileshian Ajit Kumar Yadvanshi समाजवादी पार्टी

ये दोनों लोग समाजवादी पार्टी की विधायक है दोनों लोगो का दर्द सेम है विजमा यादव के पति जवाहर यादव को AK47 से प्रयागराज की...
15/08/2025

ये दोनों लोग समाजवादी पार्टी की विधायक है दोनों लोगो का दर्द सेम है
विजमा यादव के पति जवाहर यादव को AK47 से प्रयागराज की धरती पे भून दिया जाता है

पूजा पाल के पति राजू पाल को भी प्रयाग राज की धरती पे दौड़ा दौड़ा कर मारा जाता है

न्याय दोनों के साथ होना चाहिए या सिर्फ़ पाल समाज और यादव समाज को तोड़ने के लिए किया जा रहा है गंदी राजनीति ।

स्वतंत्रता, गौरव और सम्मान के इस पावन पर्व पर,आप सभी को  #स्वतंत्रता_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🇮🇳
15/08/2025

स्वतंत्रता, गौरव और सम्मान के इस पावन पर्व पर,

आप सभी को #स्वतंत्रता_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🇮🇳

15/08/2025

रगों में बहता है देश का प्यार,
दिल में धधकता है कर्तव्य का अंगार।
तिरंगे की आन, वर्दी की पुकार,
जन-जन की सुरक्षा हमारा अटूट संस्कार।

स्वतंत्रता, गौरव और सम्मान के इस पावन पर्व पर,

आप सभी को #स्वतंत्रता_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🇮🇳

सोती रही सरकार, जागता रहा विपक्ष!भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये ह...
14/08/2025

सोती रही सरकार, जागता रहा विपक्ष!

भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं, इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं। भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे।

जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है। दिन घटा के और घंटे बढ़ाकर सरकार क्या हासिल करना चाहती है। भाजपा कम-से-कम सदन को तो अपनी इवेंटबाजी से दूर ही रखे।

रात भर जागकर भाजपाई ख़ुद को क्या साबित करना चाहते हैं?

14/08/2025

"अगर इनका कोई विजन होता तो आज 9 साल में जो काम किया उसको आगे लेकर जाते तो हमारा विकसित उत्तर प्रदेश बनता। जो चीज़ अच्छी होगी वह सरकार खराब कर देगी।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ

समस्त प्रदेशवासियों को भगवान श्री कृष्ण जी के ज्येष्ठ भ्राता हलधर भगवान बलराम जी की पावन जयंती व हलछठ की हार्दिक बधाई एव...
14/08/2025

समस्त प्रदेशवासियों को भगवान श्री कृष्ण जी के ज्येष्ठ भ्राता हलधर भगवान बलराम जी की पावन जयंती व हलछठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

"यह संस्कृति स्कूल समाजवादी सरकार में बना था, आज तक मुख्यमंत्री इसे आगे नहीं बढ़ा पाए।"- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अ...
14/08/2025

"यह संस्कृति स्कूल समाजवादी सरकार में बना था, आज तक मुख्यमंत्री इसे आगे नहीं बढ़ा पाए।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ

यादव राज बनाम ठाकुर राज!!"यादव राज" के सवाल पर दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी का लावा बनकर फटने वाले लोग अब  "ठाकुर राज"...
20/09/2024

यादव राज बनाम ठाकुर राज!!

"यादव राज" के सवाल पर दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी का लावा बनकर फटने वाले लोग अब "ठाकुर राज" के सवाल पर अंटाकर्टिका की बर्फ का श्मशान क्यूं बन चुके हैं?

देश की सबसे बड़ी राजनीतिक स्टोरी जो रिपोर्ट नही हो रही है!!!

चूंकि अखिलेश यादव के दौर में मीडिया ने "यादव राज" का जमकर विश्वेषण किया है और खबरें चलाई हैं इसलिए अब योगी आदित्यनाथ के दौर में "ठाकुर राज" पर भी चर्चा ज़रूरी है।

"ठाकुर राज" या फिर "सिंह राज"!!

"सिंह राज" मैें इसलिए लिख रहा हू्ं कि ऐसे कई अधिकारी जो ठाकुर नही हैं पर उनका सरनेम सिंह है, वे भी इसी राज के ज़बरदस्त लाभार्थी बताए जा रहे हैं।

सवाल वहां भी उठा था, सवाल यहां भी उठा है। वहां जब सवाल उठा तो जमकर चर्चा हुई। पर जब यहां सवाल उठ रहा है तो एक रहस्यमय सी खामोशी छाई है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नही है।

वैसे भी तर्कशास्त्र के जनक अरस्तू ने कहा है कि तर्क अत्यधिक संदेह को खारिज करता है।

सो अरस्तू की विरासत को सम्मान देते हुए आइए यूपी के पॉवर स्ट्रक्चर का विश्लेषण शुरू करते हैं जिसमें सीएम सेक्रेटैरिएट से लेकर गृह और पीडब्ल्यूडी जैसे बेहद अहम महकमे भी शामिल हैं।

गिनते जाइए--

मनोज सिंह-- चीफ सेक्रेटरी
दीपक सिंह -- प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम
अमित सिंह-- सेक्रेटरी टू सीएम (भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा के अधिकारी जो प्रतिनियुक्ति पर हैं जो अगस्त 2025 तक के लिए बढ़ा दी गई है।)
ईशान प्रताप सिंह-- स्पेशल सेक्रटरी टू सीएम
एनकेएस चौहान-- ओएसडी टू सीएम
राजभूषण सिंह रावत-- ओएसडी टू सीएम
संजीव सिंह-- ओएसडी टू सीएम
मृत्युंजय सिंह-- मीडिया सलाहकार, सीएम
रईस सिंह-- मीडिया सलाहकार, सीएम
शिशिर सिंह-- सूचना निदेशक, यूपी
अमिताभ यश पुत्र श्री रामयश सिंह- एडीजी लॉ एंड आर्डर एवं एसटीएफ मुखिया
राजीव कृष्ण-- डीजी विजिलेंस (ब्रदर इन लॉ, राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनी नगर)
अजय सिंह चौहान-- Principal Secretary PWD
प्रताप सिंह बघेल-- बेसिक शिक्षा निदेशकमनोज सिंह- ACS फॉरेस्ट एंड एनवायरमेंट
अभिषेक प्रकाश-- सेक्रेटरी इंडस्ट्रियल डेवलमेंट

आइए अब आगे बढ़ते हैं--
और ज़रा खंगालते हैं यूपी के डीएम की लिस्ट को।

मैनपुरी- अंजनी कुमार सिंह
मथुरा- शैलेंद्र कुमार सिंह
फतेहपुर- रवींद्र सिंह
कानपुर नगर- राकेश कुमार सिंह
फर्रूखाबाद-- डा विजय कुमार सिंह
अयोध्या-- चंद्र विजय सिंह
अंबेडकरनगर-- अविनाश सिंहएटा- प्रेम रंजन सिंह
हरदोई- मंगला प्रसाद सिंह
शामली- अरविंद कुमार चौहान
बागपत- जीतेंद्र प्रताप सिंह
बुलंदशहर-- चंद्र प्रकाश सिंह
गाजियाबाद-- इंद्र विक्रम सिंह
पीलीभीत- संजय कुमार सिंह
शाहजहांपुर-- धर्मेंद्र प्रताप सिंह
मुरादाबाद कमिश्नर- आंजनेय कुमार सिंह
मुरादाबाद-अनुज सिंह
रामपुर-- जोगिंदर सिंह
आजमगढ़ मंडल कमिश्नर-- मनीष चौहान
भदोही--विशाल सिंह
सोनभद्र- बद्रीनाथ सिंह
बस्ती कमिश्नर-- अखिलेश सिंह
एटा-- प्रेम रंजन सिंह
जौनपुर-- दिनेश चंद्र सिंह
लखीमपुर- श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल पति अभिषेक सिंह

अब इसके बाद STF समेत जिलों में तैनात पुलिस अधिकारियों की सूची पर आते हैं--

STF--अमिताभ यश- एडीजी एसटीएफ
दिनेश कुमार सिंह- एडिशनल एसपी
विशाल विक्रम सिंह--एडिशनल एसपी
विनोद कुमार सिंह-- एडिशनल एसपी
ब्रिजेश कुमार सिंह-- एडिशनल एसपी
लाल प्रताप सिंह-- एडिशनल एसपी
दीपक कुमार सिंह-- डीएसपी
विमल कुमार सिंह-- डीएसपी
धर्मेश कुमार शाही-- डीएसपी
शैलेश प्रताप सिंह-- डीएसपी

Zone to District police officers--

कानपुर एडीजी जोन- आलोक कुमार सिंहइलाहाबाद एडीजी जोन- भानु भास्करअमरोहा एसपी- कुंवर अनुपम सिंह
बदायूं- डॉ ब्रजेश सिंह
बाराबंकी एसपी- दिनेश कुमार सिंह
चित्रकूट एसपी- अरूण कुमार सिंह
हरदोई एसपी- नीरज कुमार जादौन
नोएडा कमिश्नर--लक्ष्मी सिंह
हापुड़ एसपी- कुंवर ज्ञानंजय प्रताप सिंह
झांसी एसएसपी- सुधा सिंहरायबरेली एसपी- यशवीर सिंहलखनऊ कमिश्नर-- अमरेंद्र सिंह सेंगर
सहारनपुर एसएसपी- रोहित सिंह सजवाड़
सिद्धार्थनगर एसपी-- प्राची सिंह
अमेठी एसपी- अनूप सिंह
मुजफ्फरनगर एसएसपी-- अभिषेक सिंह

अब एक नज़र बोर्डों के अध्यक्ष/चेयरमैन पर--

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (कार्यवाहक)-- ओएन सिंह
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग- संजय श्रीनेत्र
अध्यक्ष यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-- आरपी सिंह
चेयरमैन सिडको (लघु उद्योग विकास परिषद) -- वाईपी सिंह
अध्यक्ष महिला आयोग-- बबिता चौहान

ये हाल तब है जब मैं प्रदेश में अलग अलग विभागों के मुखियाओं, सीओ और एसओ स्तर के अधिकारियों की सूची पर नही जा रहा हूं।

यहां ये भी बता दूं कि मैें इस बाबत प्रतिक्रिया के लिए यूपी के सूचना विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिख चुका हूं।

मैने ईमेल में उन्हें यह भी लिखा है कि आपकी सरकार पर नियुक्तियों में एक जाति विशेष (ठाकुर) को प्राथमिकता देने के आरोप लग रहे हैं ऐसे में इन नियुक्तियों की बाबत स्थिति स्पष्ट करने की कृपा करें।

अभी तक यूपी सरकार का कोई जवाब नही आया है। जैसे ही आएगा, उसे भी ससम्मान अपडेट किया जाएगा।

तब तक बड़े सवाल--

1- क्या सारे प्रतिभाशाली अधिकारी एक ही जाति में हैं? आखिर दलितों और पिछड़ों के वोटों से सत्ता में आने वाली सरकार उन वंचित समुदायों को इन महत्वपूर्ण जगहों के लायक क्यों नही समझती है जहां एक जाति विशेष के अधिकारी बैठे हैं?

2- क्या यूपी में ठाकुर राज के जलवे का ये आलम है कि महज सिंह सरनेम से ही नियुक्तियां तय हो जा रही हैं?

Abhishek uppadhyay

21/08/2024

69000 शिक्षक भर्ती में ईमानदारी से नियुक्ति के लिए 3 घंटे में कम्प्यूटर पूरी सूची तैयार कर सकता है, उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए 3 महीने का जो समय माँग रही है, वो संदिग्ध है। इससे अभ्यर्थियों में घपले-घोटालेवाली भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ ये संदेह पैदा हो रहा है कि किसी के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले को ले जाकर, कहीं आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार इसे अपने बचे हुए कार्यकाल के लिए टालना तो नहीं चाहती है।

भाजपा का सबसे बड़ा संकट ही यही है कि उसका असली चेहरा जनता ने देख लिया है और अब जनता भाजपा की सूरत और सीरत पहचान गयी है।

#69000
#शिक्षक_भर्ती
#नहीं_चाहिए_भाजपा

‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना हैरक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना हैवक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन...
09/08/2024

‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है
रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना है

वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें, डिफ़ेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं। भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती : ‘भाजपाई-हित में जारी’

इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी।

भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘ज़मीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए : भारतीय ज़मीन पार्टी

#नहीं_चाहिए_भाजपा

रोज़ी रोटी दे ना सके वो सरकार निकम्मी है ।जो सरकार निकम्मी है वो सरकार  बदलनी है। #छात्र_नौजवान_PDA_जागरूकता_अभियान
08/08/2024

रोज़ी रोटी दे ना सके वो सरकार निकम्मी है ।
जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है।

#छात्र_नौजवान_PDA_जागरूकता_अभियान

यह स्टूल है और स्टूल ही रहेगा…ये कुर्सी बन ही नहीं सकता…..
18/07/2024

यह स्टूल है और स्टूल ही रहेगा…
ये कुर्सी बन ही नहीं सकता…..

Address

Utraula

Telephone

7800202310

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akhileshian Ajit Kumar Yadvanshi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share