Vastu aapke ghar ka Doctor

Vastu aapke ghar ka Doctor we are providing VASTU CONSULTANCY for healty, wealthy & prosperous life through vedic vastu and mod

दिशा बदलने से दशा बदल जाती है......
01/07/2020

दिशा बदलने से दशा बदल जाती है......

Shri Abhishek Tiwari (Delhi-NCR) is an expert in Jyotish as well as in Vastu. It is a rare combination that a single person is expert in Jyotish and Vastu, b...

13/10/2019

वास्तु को अपनाएं जीवन को खुशहाल बनाएं। अगर आप के यहां किसी की शादी होने में दिक्कत हो रही है तो उसके लिए 3 दिशाओं का सही होना जरूरी है और ये दिशाएं पूर्व, दक्षिण पूर्व, और दक्षिण पश्चिम, अगर इन दशाओं में कोई इन दिशाओं से विपरीत गतिविधि होगी या इन दिशाओं के जो रंग होते हैं उनसे विपरीत रंगों का प्रयोग किया गया होगा तो दिक्कतें बनी रहेंगी चाहें आप कुछ भी करवा लें। अगर इन चीजों को बैलेंस कर लिया जाय , तो शादी में आ रही परेशानिया दूर हो जाएंगी। इस बारे मे मैं अगर आपकी कोई मदद कर सकूं तो मुझे खुशी होगी।

02/07/2019

वास्तु को जाने समझें व अपनाएं और अपने जीवन को ख़ुशहाल बनाएं।
हर दिशा का एक कार्य है अगर उसमें किसी प्रकार का विघ्न है तो 100% दिक्कत व परेशानी होगी ही होगी।
जैसे किसी की शादी नही हो रही तो उसके लिए 3 दिशाएं East, SouthEast, South west में असंतुलन निश्चित है। क्योंकि East हमें समाज से जोड़ता हैं, South East किसी भी मंगल कार्य करने में सहायक और South West मतलब पितरों का स्थान, अगर पितरों का स्थान दूषित है तो घर में कभी भी कोई मांगलिक कार्य हो ही नही सकता।
अगर मैं इस विद्या के माध्यम से आपकी किसी परेशानी को दूर कर सकूं तो मुझे बेहद खुशी होगी।

23/05/2019

वास्तु को जाने, समझें और अपनाएं घर में नव विवाहित जोड़े को ईशान कोण में न सुलायें वार्ना उनमें बहुत क्लेश होगा और बात डिवोर्स तक पहुंच जाएगी।अगर मजबूरी है तो रूम को बैलेंस करें ।

16/05/2019

वास्तु विज्ञान को जानें, समझें और फिर उसे अपने जीवन में अपनाएं। आप यक़ीन मने आपकी बहुत समस्याऐं समाप्त हो जाएंगी। जैसे होम्योपैथिक डॉक्टर आपकी समस्याओं को सुनकर दवाई तैयार करते हैं ठीक वैसे ही आपकी हर समस्या घर के किसी न किसी जोन से संपर्क रखती है, अगर उस जोन को ठीक कर दिया जाए तो आपकी परेशानी भी ठीक हो जाएगी जैसे अगर सर का दर्द या माइग्रेन ठीक न हो रहा हो तो उसका संबंध आपके नार्थ ईस्ट जोन से है, हो सकता है वहां पर कोई कील लगी हुई हो या कोई गलत राह हो या कोई भारी वस्तु रखी हो। बस आपको सही जोन को ठीक करना है। और ये कोई जादू से कम अहसास नही होगा

12/05/2019

वस्तु विज्ञान को सिर्फ और सिर्फ समझने कि और उसके तरीकों को जो हमारे शास्त्रों में वर्णित हैं उनको अपनकार अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाने की जरुरत है। क्योंकि आज इस भाग दौड़ भरी जिंदिगी में उन नियमों को अपना ले तो कई बीमारियों व समस्याओं से बचा जा सकता है, जिसके लिए हम डॉक्टरों के चक्र लगाते हैं और डॉक्टर सारे टेस्ट्स करने के बाद कहते हैं सब कुछ नार्मल है, पर मरीज परेशान है उस तकलीफ से जूझ रहा है और उसे लिए कुछ दवाई खा रहा है।
जैसे अगर कोई व्यक्ति उत्तर की तरफ सर करके सो रहा है तो उसे अनिद्रा, हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियां घेरेंगी ही, वो केवल दक्षिण की तरफ सर करके सोना शुरू करदे तो उसकी कई बीमारियां ठीक हो जाएंगी।

10/05/2019

यह विज्ञान है पर वस्तु है क्या,इसका मतलब क्या है। वास्तु का अगर संधिविच्छेद करे तो इसका सीधा सा अर्थ है वास+तू मतलब जहां तुम वास करते हो।
शास्त्रो में वर्णन मिलता है कि हर भूमि भाग मैं 45 देवता विराजमान हैं और पंच- भूत जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश के साथ निरंतर क्रियाशील है। हर देवता का एक गुंड है जो अपने उस गुंड के हिसाब से हमारे द्वारा की गई गतिविधियों के अनुरूप हमें फल प्रदान करता।
अगर हमने उस देवता के अनुरूप उस स्थान पर कार्य करते हैं तो हमें उसमें सफलता मिलती है वार्ना हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

09/05/2019

वास्तुशास्त्र 5000 वर्ष पुराना विज्ञान है। जिसमें घर में / की हर एक वस्तु का स्थान निर्धारित है फिर वो चाहें सोने, उठने बैठने, पढ़ने की जगह ही क्यों न हो, जिसको अगर सही ढंग से प्रयोग में लाया जाय तो जीवन की कई परेशानियों को दूर करके जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है।
इस विज्ञान में तो उस कोप भवन की जगह भी निर्धारित है जिसमें बैठ के आप अपनी बात भी मनवा सकते है। जिसका उदाहरण रामायण में मिलता है।

07/05/2019

Vastu is science to build a house / workplace according to the law of nature based on five elements. It's totally Science nothing with the cast or religion.

Address

Uttarakhand

Opening Hours

Monday 10am - 6:30pm
Tuesday 10am - 6:30pm
Wednesday 10am - 6:30pm
Thursday 10am - 6:30pm
Friday 10am - 6:30pm
Saturday 10am - 6:30pm

Telephone

9971799858

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vastu aapke ghar ka Doctor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram