Astro Guru

Astro Guru Astrology is the study of the movements and relative positions of celestial.....

 #आज का राशिफल 4 फरवरी 2024 : मेष, सिंह, तुला सहित कई राशियों को मिलेगा आज वृद्धि योग का लाभ  Today 4 February 2024 : आज...
04/02/2024

#आज का राशिफल 4 फरवरी 2024 : मेष, सिंह, तुला सहित कई राशियों को मिलेगा आज वृद्धि योग का लाभ

Today 4 February 2024 : आज 4 फरवरी रविवार को चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र से होते हुए अपनी नीच राशि वृश्चिक में संचार करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर पर शनि की दशम दृष्टि और राहु की नवम दृष्टि बनी रहेगी। साथ ही आज मकर राशि में सूर्य और बुध की युति रहेगी। इन ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के बीच वृश्चिक राशि के जातकों को उलझन और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि मेष, सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए आज लाभ की स्थिति बनी रहेगी। आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तार से।
#आज का राशिफल ग्रह नक्षत्रों की गणना के अनुसार मेष, सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए लाभप्रद रहेगा। आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में अनुराधा नक्षत्र से संचार करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर पर शनि और राहु की दृष्टि भी बनी रहेगा। ऐसे में आज का दिन वृश्चिक राशि के लिए मानसिक उलझन और तनाव वाला रहेगा। जबकि मेष, सिंह और तुला राशि के जातक आज अनुकूल स्थिति का आनंद लेंगे। आइए जानते हैं आज का मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का राशिफल।
#​मेष राशि वालों को संपर्क सूत्रों से फायदा मिलेगा
अपने कार्यों को अच्छी तरह से पूरा करने के लिए आपमें बहुत साहस और ऊर्जा होगी। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं आज वह अपने संपर्क सूत्रों की तलाश करेंगे और सकारात्मक परिणाम पाएंगे। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जातकों के प्रभाव में आज वृद्धि होगी। बिजनस में आज के दिन मेष राशि के जातक अच्छी कमाई कर सकेंगे लेकिन तकनीकी कारणों और अचानक बनने वाली परिस्थिति की वजह से खर्च में भी वृद्धि होगी। प्यार को पंख लगेंगे और प्रेमी के संग रोमांटिक पल बिताएंगे।

#​वृषभ राशि के जातकों में सकारात्मक बदलाव होगा
आज का दिन वृषभ राशि के जातकों से कह रहा है कि, आपके बात व्यवहार में आज सकारात्मक बदलाव आएगा जिससे आपको फायदा मिलेगा। अपने व्यवसाय में आप तेज़ परिणाम प्राप्त करने के लिए नई और आधुनिक तकनीक को अपनाना पसंद करेंगे। किसी का सहयोग आपके लिए लाभदायक रहेगा। वैसे सितारे कहते हैं कि आय आय के साथ-साथ रुतबा भी आपका बढेगा। पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा

#​मिथुन राशि के जातकों के संपर्क क्षेत्र का विस्तार होगा
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज सितारे कहते हैं कि आज आप व्यवहारिक रहेंगे और बुद्धि कौशल से लाभ पाएंगे। जितना अधिक आप अपने प्रयासों को बढ़ाएंगे आपको करियर उतना ही फायदा मिलेगा। आप आपके संपर्क क्षेत्र का भी विस्तार होगा। कुछ नए लोगों से जान पहचान से आपको फायदा मिलेगा। आज लव लाइफ में हर तरह से आनंद और खुशी बनी रहेगी।

#​कर्क राशि वालों का करियर कारोबार आज चमकेगा
कर्क राशि के सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपको आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगा और इच्छित क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगा। आपका व्यापार और कारोबार खूब फलेगा-फूलेगा और कुछ नया काम शुरू करने का प्लान कर सकते हैं। आपके लव पार्टनर के साथ आपका व्यक्तिगत समीकरण अच्छा रहेगा और व्यक्तिगत मामलों में आपकी सटीकता उत्कृष्ट रहेगी। आपके माता-पिता और भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। सुख के साधनों पर धन खर्च होगा।

#​सिंह राशि वालों के प्रभाव में वृद्धि होगी
आज सिंह राशि के सितारे बताते हैं कि अपने प्रयासों को अच्छी तरह से पूरा करने के लिए आपमें जबरदस्त साहस और ऊर्जा का संचार बना रहेगा। आपके व्यापार को आज नई ऊंचाइयां मिलेगी जो लंबे समय तक जारी रहेगी। जो लोग आज नौकरी या कामकाज पर जा रहे हैं उनको लाभ मिलेगा। प्रभाव में भी वृद्धि होगी। आप अपने घर में आज कुछ बदलाव करेंगे जिससे नयापन का अहसास होगा। वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में प्रेम प्रेम और आपसी सहयोग बना रहेगा।

#​कन्या राशि के जातकों को रचनात्मक क्षमता का लाभ
मिलेगा
कन्या राशि के लिए सितारे बताते हैं कि आज आपके करियर कारोबार में ग्रोथ बना रहेगा। घर का काम हो या बाहर का कुल मिलाकर दिन आपका व्यस्ततापूर्ण रहेगा। आपके लिए सलाह किसी से ऐसे वादे न करें जिन्हें पूरा कर पाना आपके लिए कठिन हो। यदि आप नौकरी में हैं तो दफ्तर में आपको अच्छा माहौल मिलेगा। बिना ठीक से अध्ययन किए किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर न करें। आपके आज कलात्मक क्षमता का फायदा मिलेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी।

#​तुला राशि वालों को तारीफ और सम्मान की प्राप्ति होगी
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आपका व्यवसाय फलेगा-फूलेगा और आप स्वयं के अंदर अपार ऊर्जा और उत्साह महसूस करेंगे। आपके प्रयास सफल होंगे और आप अपनी चतुराई और अनुभव के बल पर हर क्षेत्र में सफल होंगे। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपके काम की सराहना होगी। आपके मित्र और सहकर्मी आपका पूरा समर्थन करेंगे। आपको अपने परिवार और लव लाइफ में खुशियां मिलेंगी

#​वृश्चिक राशि के जातकों को आज का दिन संयम से बिताना चाहिए
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज मानसिक उलझन और तनाव का सामना करना होगा। चंद्रमा आपकी राशि में नीच के होकर आज गोचर करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको आज वाणी व्यवहार पर संयम रखना होगा नहीं तो किसी से कहासुनी हो सकती है। अगर बड़े निवेश के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज बहुत गंभीरता से और अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही कोई फैसला लें। मित्रों और शुभचिंतक से आपको सच्चा सहयोग मिलेगा।

#​धनु राशि वालों के गैर जरूरी खर्च होंगे
धनु राशि से आज चंद्रमा का संचार द्वादश भाव में हो रहा है। ऐसे में वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको बहुत प्रयास करना होगा। लेकिन अच्छी बात यह रहेगी कि आपको अपनी मेहनत से व्यापार और नौकरी लाभ और उन्नति की प्राप्ति होगी। प्रेम संबंध अनुकूल और सुखद रहेगा। आप किसी उत्साह समारोह में भाग ले सकते हैं। किसी यात्रा का संयोग भी आज बनेगा। गैर जरूरी खर्चे भी होंगे, स्वास्थ्य संबंधी कारणों से भी आपको धन खर्च करना पड़ सकता है।

#​मकर राशि के जातकों को विरोधियों से सतर्क रहना चाहिए
आज का दिन मकर राशि के लिए मिलाजुला रहेगा। आपका कोई जरूरी और अटका काम आज पूरा हो सकता है। लेकिन आपके लिए जरूरी है कि आज आप उतावलेपन में कोई भी निर्णय लेने से बचें। आपके विरोधी आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए आपको सतर्क और सावधान रहना चाहिए। पारिवारिक जीवन से संबंधित कार्यों में आज आपका धन खर्च हो सकता है। किसी मित्र अथवा संबंधी से मिलने के योग बनेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको खुशी मिलेगी। धर्म कर्म के कार्य भी आपके हाथों संपन्न हो सकता है

#​कुंभ राशि वालों की शाम रोमांटिक रहेगी
कुंभ राशि के लिए आज रविवार का दिन अनुकूल रहेगा। आप अपने पारिवारिक मामलों को सुलझाने में व्यस्त रह सकते हैं। बच्चों की खुशी के लिए उनके साथ समय बिताएंगे और उनकी शिक्षा पर भी ध्यान देंगे। कुछ सामाजिक कार्यों में भी आपको भाग लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी की किसी मांग को पूरी करने के लिए आज आप उन्हें शॉपिंग पर ले जा सकते हैं। लव लाइफ में प्रेमी के संग आपकी शाम रोमांटिक बीतेगी। दूर रहने वाले संबंधियों से भी आज आपकी बातचीत हो सकती है। वाहन पर धन खर्च हो सकता है।

#​मीन राशि वालों को लाभ और सम्मान मिलेगा
आज मीन राशि के जातकों के लिए सितारे बताते हैं कि आपके व्यावसायिक प्रयास आज सफल होंगे। अपनी बुद्धि और ज्ञान से आप भी आप लाभ और सम्मान प्राप्त करेंगे। परिवार में जीवनसाथी से आपको सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन आज आनंददायक रहेगा। बच्चों के गुण व्यवहार की तारीफ से आपका मन प्रसन्न होगा। किसी पड़ोसी के व्यवहार से मन भावुक हो सकता है। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आपको आज सफलता मिलेगी।

#आचार्य #हर्षवर्धन #आमेटा
मंगलमूर्ति ज्योतिष कार्यालय निम्बाहैडा
सम्पर्क सूत्र #7600959471
नोत- ज्योतिष और कर्मकांड से सम्बन्धित किसी भी जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते है

सिद्ध लक्ष्मी बीसा यंत्र की पूजा करने से आपके आय के स्त्रोत विकसित होने लगते है | आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है | व्यवसाय...
08/11/2023

सिद्ध लक्ष्मी बीसा यंत्र की पूजा करने से आपके आय के स्त्रोत विकसित होने लगते है | आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है | व्यवसाय में तरक्की होने लगती है | घर से दरिद्रता दूर करने में सिद्ध बीसा यंत्र चमत्कारी सिद्ध होता है | घर में सुख-शांति और धन प्राप्ति के लिए सिद्ध लक्ष्मी बीसा यंत्र को घर में स्थापित किया जाना चाहिए |
मंगलमूर्ति ज्योतिष संस्थान निम्बाहेड़ा द्वारा आचार्य श्री हर्षवर्धनजी आमेटा के मार्गदर्शन से माँ लक्ष्मी बीसा यंत्र को शुभ मुहूर्त में भोजपत्र पर निर्मित कर श्री सूक्त के मन्त्रों द्वारा दीपावली के शुभ मुहूर्त पर सिद्ध किया जाएगा |
अपने घर एवं ऑफिस पर मंगवाने हेतु अभी एडवांस बुकिंग करे
#सम्पर्क सूत्र #7600959471

जय श्री राम मित्रो पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी हैँजो भी जातक गण पितृ शांति चाहते है वे इस समय श्री मद भगवद गीता, या श्री...
30/09/2023

जय श्री राम मित्रो
पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी हैँ
जो भी जातक गण पितृ शांति चाहते है वे इस समय श्री मद भगवद गीता, या श्री मद भागवतजी, अथवा नांदी श्राद्ध करवाए 🙏
अधिक। जानकारी हेतु सम्पर्क करे
7600959471

19/09/2023
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये 🙏
19/09/2023

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये 🙏

जय श्री राम 🙏जिन लोगो को आर्थिक समस्याए है वे ओपल रत्न धारण करे
16/09/2023

जय श्री राम 🙏
जिन लोगो को आर्थिक समस्याए है वे ओपल रत्न धारण करे

05/08/2023

मेष राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन लेकर आने वाला है। आप परिवार में अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे,फिर भी परिवार का कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकता है। बिजनेस के सिलसिले में आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें आज कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। किसी कानूनी मामले में आप सावधानी बरतें।

वृष राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बनाएंगे। करियर को लेकर परेशान कर रहे लोगों को कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। जो लोग किसी योजना में धन लगाने की सोच रहे थे वह उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपको घूमने करने के दौरान आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

मिथुन राशि : आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपके मन में किसी बात को लेकर बेचैनी रहेगी। आपका मन काम करने में नहीं लगेगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए भी दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आप पिताजी की सेहत को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपने पहले किसी योजना में धन लगाया था,तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता है दिख रहा है।

कर्क राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। संतान के भविष्य की कुछ योजनाओं को बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।आर्थिक मामलों में आज आप सपष्टता से आगे बढें। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आप अपनी सुख सुविधाओं के वस्तुओं पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे,जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान रहेंगे। यदि आप अपने घर को रिनोवेट करना चाहते है तो वह उसकी आज आप शुरुआत कर सकते हैं।

सिंह राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको व्यवसाय के मामलों में दिल देने से बचना होगा। यदि आप परिवार में चल रही कलह के कारण परेशान है। आप वह आज उसमें किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मश्वरा करें। व्यवसाय में आपको कोई बड़ा डिसीजन आज बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा। आपने यदि पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की है तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। संतान से किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा।

कन्या राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे। लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ही पूरा फोकस करना होगा क्योंकि वह इधर-उधर के कामों पर ज्यादा ध्यान देंगे। आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलने का मौका मिलेगा। आप कुछ बड़े फैसलों को वरिष्ठ सदस्यों की मदद से लें। व्यवसाय में आपको यदि धन की कमी हो रही थी,तो उसके लिए आप किसी बैंक,व्यक्ति,संस्था आदि से धन उधार ले सकते हैं।

तुला राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आपको नौकरी में अपने कामों में ढील देने से बचना होगा। आपका कोई विरोधी आपकी खुशी भरे पलों में बाधा डाल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। जीवन साथी के साथ मिलकर आप भविष्य के लिए कुछ प्लानिंग करेंगे।

वृश्चिक राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर रहेगा। आपको बिजनेस से संबंधित कोई डील फाइनल करने का मौका मिलेगा। यदि आपको कोई आंखों संबंधित समस्या है,तो उसके प्रति आप जागरूक रहे और डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था,तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। किसी नई संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें,नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है।

धनु राशिः आज का राशिफल

आज के दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपको अत्यधिक खर्च के कारण समस्या होगी। प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके ऊपर बना रहेगा। आप दूसरों की बातों में आकर किसी गलत बात के लिए हां ना करें। नौकरी में आपको मनपसंद काम मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। आपने व्यवसाय में यदि किसी योजना में धन लगाया तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है।

मकर राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है और भाई या बहन के विवाह की बात पक्की हो सकती हैं,जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा है,तो उसे आज खुशियों के बीच ना आने दे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे लेकिन उसमें आपको ढील नहीं देनी है।

कुंभ राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए निर्णय लेने की क्षमता में लाभ लेकर आएगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी जिसको लेकर आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी फिजूल खर्ची बढ़ा सकते हैं जो बाद में आपके लिए समस्या बन सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर आपसी तनाव था तो वह आज दूर होगा। व्यवसाय में आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी नहीं तो वह आपके लिए कोई बाधा खड़ी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

मीन राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए नौकरी में कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है जिसके बाद आप उसमें बदलाव की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी को लेकर आपको कोई बहुत बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको परिवार में सदस्यों के साथ मिल बैठकर समस्या के ऊपर चर्चा करनी होगी। माता-पिता आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। बिजनेस में आप कोई बहुत बड़ा फैसला ना लें अन्यथा बाद में पछतावा होगा।
आचार्य हर्षवर्धन आमेटा
मंगलमूर्ति ज्योतिष कार्यालय निम्बाहेड़ा
7600959471

माला जपते समय का मंत्र, मिलेगी सफलतामाला जपते समय का मंत्र हम आपको बताने जा रहे हैं, इस मंत्र का जप कर हमे माला का जप शु...
25/03/2023

माला जपते समय का मंत्र, मिलेगी सफलता

माला जपते समय का मंत्र हम आपको बताने जा रहे हैं, इस मंत्र का जप कर हमे माला का जप शुरू करना चाहिए। इससे मंत्र जप सफल होता है। इस मंत्र के प्रभाव से अभिष्ट सिद्धि के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
मंत्र’ का अर्थ शास्त्रों में ‘मन: तारयति इति मंत्र:’ के रूप में बताया गया है, अर्थात मन को तारने वाली ध्वनि ही मंत्र है। वेदों में शब्दों के संयोजन से ऐसी ध्वनि उत्पन्न की गई है, जिससे मानव मात्र का मानसिक कल्याण हो।

वास्तव में मंत्र शब्दों का संचय है, जिससे इष्ट को प्राप्त करते हैं तथा अनिष्ट बाधाओं को नष्ट करते हैं ।
मंत्र इस शब्द में ‘मन्’ का तात्पर्य मन और मनन से है और ‘त्र’ का तात्पर्य शक्ति और रक्षा से है ।

माला सिद्धि मंत्रऐं ह्रीं अक्षमालिकायै नमः ।।

ॐ मां माले महामाये सर्वशक्तिस्वरूपिणी । चतुर्वर्गस्त्वयि न्यस्तस्तस्मान्मे सिद्धिदा भव ।।
ॐ अविघ्नं कुरु माले त्वं गृहणामि दक्षिणे करे । जपकाले च सिध्दयर्थ प्रसीद मम सिद्धये ।।
ॐ अक्षमालाधिपतये सुसिद्धिं देहि देहि सर्वमन्त्रार्थसाधिनि साधय साधय सर्वसिद्धिं परिकल्पय परिकल्पय मे स्वाहा ।

मन व श्रद्धा के अनुसार स्वयं निश्चित किये गए मंत्र का जप करें।

मंत्र जप पूर्ण करके इन निम्न मंत्रो को बोलकर ही आसन से उठना चाहिये ।

मंत्र हीनं क्रिया हीनं भक्तिहीनं जनार्दन । यत्पूजितं मायादेव परिपूर्ण तदस्तु मे ।।
अपराध सहस्त्राणि क्रियन्तेअहर्निशि मया । दासोअयिमितिमां मत्वा क्षम्यतां परमेश्वर ।।

गुह्रातिगुह्रागोप्त्री त्वं गृहाणास्मत्कृतं जपम । सिद्धिभर्वतु मे देवि त्वत्प्रसादान्महेश्वरी ।।

ॐ इन्द्राय नमः ।

आचार्य हर्षवर्धन जी की कलम से ✍️

जय श्री राम 🙏🙏जिन लोगो के पास अपना जन्म समय ना हों अथवा जिनके पास हों वे सब भी कुंडली जन सकते हैँ।। कुंडली जानने के लिए ...
04/10/2022

जय श्री राम 🙏🙏
जिन लोगो के पास अपना जन्म समय ना हों अथवा जिनके पास हों वे सब भी कुंडली जन सकते हैँ।।
कुंडली जानने के लिए तत्काल सम्पर्क करे।
व्हाट्सअप 7600959471
फी मात्र 200/ ओनली

Address

Mangle Murty Astro Research Center M. S Univercity Of Baroda
Vadodara

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astro Guru posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share