Madhav medical

Madhav medical All kinds of medicines are available.

महल अंटारी बँट छोट भईली बखरी।नीर जौऽ चाही तऽ लगावा पेड़ पुतरी(बेटी)।।कहत हम बानी सजग हो जा जईसे प्रहरी।नाहीं तऽ ई जग सुत...
19/08/2025

महल अंटारी बँट छोट भईली बखरी।

नीर जौऽ चाही तऽ लगावा पेड़ पुतरी(बेटी)।।

कहत हम बानी सजग हो जा जईसे प्रहरी।

नाहीं तऽ ई जग सुत जाई नींद गहरी

ये हमनें कब कहा कि हमें प्यार दिजिए। हम आम लोग हैं हमें दुत्कार दिजिए। ।गर ज़ाम दे रहे हैं तो करिये मुझे मुआफ़।गर चाय दे...
18/08/2025

ये हमनें कब कहा कि हमें प्यार दिजिए।
हम आम लोग हैं हमें दुत्कार दिजिए। ।
गर ज़ाम दे रहे हैं तो करिये मुझे मुआफ़।
गर चाय दे रहें हैं तो दो बार दिजिए।।

17/08/2025
जश्ने आजादी
15/08/2025

जश्ने आजादी

रक्षा पर्व
11/08/2025

रक्षा पर्व

10/08/2025

रक्षा पर्व कार्यक्रम, 39 GTC वाराणसी

03/08/2025

कह रहीम संपति सगै
बनत बहुत बहु रीत
बिपत कसौटी जे कसे
तेही साँचे मीत

प्यार की राह से यदि हटोगे पिया।जाके सौतन से यदि तुम पटोगे पिया।।प्यार समझो इसे चाहे चेतावनी।यदि बंटोगे पिया तो कटोगे पिय...
25/07/2025

प्यार की राह से यदि हटोगे पिया।

जाके सौतन से यदि तुम पटोगे पिया।।

प्यार समझो इसे चाहे चेतावनी।

यदि बंटोगे पिया तो कटोगे पिया। ।

डॉ.गजेंद्र प्रियांशु

इतना टेंशन फिकिर का बाजार नहीं था।सूकून चैन सब था बस रोज़गार नहीं था।।मजबूरीयों ने मुझे शहरी बना दिया। वरना कभी गाँव छोड...
21/07/2025

इतना टेंशन फिकिर का बाजार नहीं था।

सूकून चैन सब था बस रोज़गार नहीं था।।

मजबूरीयों ने मुझे शहरी बना दिया।

वरना कभी गाँव छोड़ने का विचार नहीं था।।

झुकना प्रकृति है,अकड़ना विकृति
17/07/2025

झुकना प्रकृति है,अकड़ना विकृति

"एक पौधा घरैतिन(पत्नी) के नाम"घरैतिन कहने लगी कि कई दिनों से खाली गमलों पर नजर जा रही थी तो आते समय   नर्सरी(पौधशाला)चली...
16/07/2025

"एक पौधा घरैतिन(पत्नी) के नाम"

घरैतिन कहने लगी कि कई दिनों से खाली गमलों पर नजर जा रही थी तो आते समय नर्सरी(पौधशाला)चली गई। पौधों को देख ही रही थी कि एक नये किस्म के पौधे पर निगाह टिक गई तो हमने पूछ लिया कि भईया ये कौन सा पौधा है
तब उन्होने बताया कि दीदी इसका नाम "बेलनहवा"है।हमने कहा मतलब!,मतलब कि दीदी इसकी टहनियों का बेलना (बेलन)बहुत ही मजबूत और टिकाऊ बनता है।

("तभी मैं समझ गया कि दीदी-दीदी कहकर जीजा की जान लेगा"।)

और बता रहा था कि दीदी बारह से चौबीस महीने में इसकी टहनियाँ(यदि जमीन में लगाया जाए)काम लायक हो जाती हैं।
तब मैं सोची की एक पौधा ले ही लेती हूँ काम में आ जाएगा क्योंकि अक्सर टूटता(बेलन)रहता है।कल सावन का पहला सोमवार है सुबह-सुबह सही जगह देख कर लगा दीजिएगा।
मैं रात भर करवट बदलता रहा और महादेव को याद कर कहता रहा कि क्या प्रभु!हमसे ही हमारी कब्र खोदवाएंगे।
तभी अचानक ऐसा आभास हुआ कि मानो कोई कह रहा हो कि वत्स!रात चैन से बिताओ और पौधा सुबह गमले में लगाओ तो साँप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी।

हरहर महादेव

यह कहानी सुनाकर आप सभी की जान सांसत में डालना मेरा मकसद नहीं है। 😀😀💗💗

Address

Varanasi
221002

Telephone

+919453882851

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhav medical posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Madhav medical:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram