RUGS without DRUGS

RUGS without DRUGS To Minimize Harmful impact of Narcotic Drugs & Psychotropic Substances as per NDPS 1986 Act of India

30/06/2025

60 किलो हेरोइन जब्त, नौ तस्कर गिरफ्तार

Similar module is active in varanasi region . Precursor chemicals are moved as part of carpet dyeing processing chemical...
17/06/2025

Similar module is active in varanasi region . Precursor chemicals are moved as part of carpet dyeing processing chemicals

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन राज्यों में छापेमारी और कई गिरफ्तारियों के बाद 13 हजार करोड़ की कोकीन की बरामदगी क...

27/05/2025
27/05/2025
05/04/2025

अफीम से बनती है खसखस, जानें कैसे इससे निकाला जाता है नशा
खसखस बनाने की विधी के लिए अफीम निकालना बहुत जरूरी होता है, जानिए कैसे बनती है खसखस।


खसखस भारतीय किचन के कुछ अहम इंग्रीडिएंट्स में से एक है और ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में खाने के एक अहम हिस्से के तौर पर देखी जाती है। पर खसखस का असल ताल्लुक अफीम से है जिसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं। खसखस के बीज का पानी भी आपको घंटों का नशा दे सकता है और इसे आमतौर पर उगाने और खाने योग्य बनाने की अनुमति यूनाइटेड नेशन्स ने कुछ ही देशों को दी है।

गर्मियों में आपने खसखस शर्बत जरूर पिया होगा तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि खसखस कैसे बनाई जाती है ।

कैसे बनाई जाती है खसखस?
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि ये अफीम के बीजों से बनाई जाती है। अफीम की खेती के कारण ही वो उगती है।

सबसे पहले शुरुआत होती है अफीम की खेती से और भारत उन गिनेचुने देशों में से एक है जहां अफीम की खेती लीगल है और खसखस बनाने का प्रोसेस भी।
खसखस का फूल बहुत ही सुंदर होता है और उसके बाद इसमें से निकलता है डोडा यानी सीडपॉट।
इसी डोडे की मदद से अफीम भी बनता है और खसखस भी। दरअसल, जब ये पूरी तरह से पक जाते हैं तो इसमें चीरा लगाया जाता है जिसके कारण उसमें से एक लिक्विड निकलता है जिसमें 12% मॉर्फीन होता है जिससे हमें नशा होता है।
जब इसके अंदर का सारा मॉर्फीन निकल जाता है तब ये पॉड्स सूख जाते हैं और उसके अंदर से निकलते हैं बीज। इसके पूरी तरह से सूख जाने के बाद ही इसे खोला जाता है।
इस बीज को निकालकर इसे प्रोसेस किया जाता है जिसमें मशीनों की मदद से पहले इसकी धुलाई होती है और फिर इसे और ज्यादा सुखाया जाता है। अगर इसे ठीक से प्रोसेस नहीं किया जाएगा तो ये भी नशीला हो सकता है।
हालांकि, मंडियों में बिकने वाले खसखस में किसी तरह का नशा नहीं होता है, हां ऐसा हो सकता है कि कुछ लोगों को इसको खाने के बाद नींद अच्छी आए।
poppy seeds fower
खस और खसखस में है क्या अंतर?
अधिकतर लोग खस और खसखस को एक ही समझते हैं, लेकिन खस असल में एक खुशबूदार घास होती है जिसे कॉस्मेटिक्स, कुकिंग, कूलर आदि में इस्तेमाल किया जाता है और वहीं खसखस अफीम के पौधे का बीज होता है जिसे कुकिंग और दवाओं को लिए इस्तेमाल किया जाता है

khus khus is made from this flower

क्या खसखस में नशा होता है?
हां, अगर आप अफीम के खसखस का सेवन करते हैं तो उससे नशा हो सकता है, लेकिन इसे काफी प्रोसेस किया जाता है और खास तरीके से नशा निकाला जाता है जिससे ये सेवन योग्य बनता है। पर बाज़ार में आसानी से आपको दोनों तरह के खसखस मिल जाएंगे।

खसखस की शेल्फ लाइफ क्या है?
खसखस को अगर आप एयरटाइट कंटेनर में रखेंगे तो उसकी शेल्फ लाइफ 6 महीने तक हो सकती है, लेकिन अगर उसे बाहर रखा जाए तो वो जल्दी खराब हो सकती है।

क्या खसखस वाकई ड्रग है?
जी हां, ये वाकई ड्रग है और ये आपको ड्रग टेस्ट में फेल भी करवा सकता है, लेकिन ये नशा देता है या नहीं वो इसपर निर्भर करता है कि आप कौन सा खसखस इस्तेमाल कर रहे हैं।

खसखस के मुख्य प्रकार
खसखस के मुख्य दो प्रकार होते हैं जिसमें एक नीला खसखस जिसे यूरोपीय खसखस कहा जाता है जो ज्यादातर ब्रेड आदि में इस्तेमाल होता है और एक सफेद खसखस जो अधिकतर भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होता है।

तो खसखस के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमसे।

07/03/2025

विधेयक में मांग की गई है कि चीन द्वारा नियंत्रित निकाय, जैसे बैंक आदि, जो फेंटानिल ड्रग की तस्करी में शामिल पाए जाते

https://www.amarujala.com/lucknow/amausi-airport-female-smuggler-from-thailand-arrested-with-drugs-worth-rs-25-crore-wir...
05/03/2025

https://www.amarujala.com/lucknow/amausi-airport-female-smuggler-from-thailand-arrested-with-drugs-worth-rs-25-crore-wires-are-connecting-with-2025-03-05?client=android&client_new=au_revamp

Amausi airport: अमौसी एयरपोर्ट पर बैंकॉक से लखनऊ पहुंची विदेशी महिला से कस्टम की टीम ने 20 किलो ड्रग्स (हाइड्रोपोनिक वीड) बराम...

 #कृष्णमोहनसिंह #आदित्यनारायणसिंह
17/02/2025

#कृष्णमोहनसिंह
#आदित्यनारायणसिंह

एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स को शातिर की तलाश काफी दिनों से थी। कोकीन बेचने और खरीदने के मामले में बदमाश काफी तेज थ.....

KP Chowdary Death: रजनीकांत की 'कबाली' के निर्माता ने गोवा में की आत्महत्या, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार
03/02/2025

KP Chowdary Death: रजनीकांत की 'कबाली' के निर्माता ने गोवा में की आत्महत्या, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार

KP Chowdary Death: साउथ फिल्म निर्माता केपी चौधरी ने गोवा में की आत्महत्या, ड्रग्स मामले में हुए थे गिरफ्तार

क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा यही है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनने के साथ अतीक अहमद की पत्नी को प्र...
21/01/2025

क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा यही है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनने के साथ अतीक अहमद की पत्नी को प्रयागराज की राजनीति में स्थापित करने की तैयारी थी और उम्र प्रयागराज के महापौर (मेयर) के पद का चुनाव लड़ाने की जमीन तैयार की जा रही थी । भाजपा की स्थानीय इकाई में कई सांगठनिक पदों पर अतीक अहमद के प्रशंसक चरित्रों को पदासीन भी कर दिया गया था । इनमें सबसे प्रमुख भाजपा प्रयागराज की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष और महिला मोर्चा की एक महानगर उपाध्यक्ष का नाम आता है ।

अतीक अहमद की पत्नी को तो बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती ने प्रयागराज के महापौर पद के लिए अपनी पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार भी घोषित कर दिया था

तो क्या अब अतीक अहमद को पत्नी की जगह उनके पुत्र को राजनीति में स्थापित करने की तैयारी है

Address

D-47/203, Ramapura Luxa Road, Jagatganj, Varanasi
Varanasi
221002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RUGS without DRUGS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to RUGS without DRUGS:

Share