काशी हेल्थ केयर सेंटर

काशी हेल्थ केयर सेंटर हमारे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सभी प्र?

10/10/2022
09/10/2022
02/10/2022

होमियोपैथी के जनक ने 200 साल पहले एलॉपथी छोड़ कर एक नयी साइंस की खोज की ! जिसका नाम था होमियोपैथी !

उन्हें ऐसा करने की जरुरत क्यों पड़ी ?

जब उन्होंने पाया की एलॉपथी ट्रीटमेंट के अन्दर कोई भी पुराना रोग ठीक नहीं होता था वो इस साइंस से संतुष्ट नहीं थे तब उन्होंने एलॉपथी को छोड़ कर होमियोपैथी की खोज की !

आज एलॉपथी को एडवांस और मॉडर्न मेडिसिन कहा जाता है लेकिन जो बीमारियाँ जैसे गठिया , एलर्जी, ब्लड प्रेशर, थाइरोइड, सोराइसिस, अस्थमा आदि 200 साल पहले ठीक नहीं हो सकती थी उनको आज 200 साल बाद भी ठीक नहीं किया जा सकता है ! तो किस तरह से ये मेडिसिन एडवांस हो गई है !

सिर्फ एक ही चीज के लिए इसको एडवांस कहा जा सकता है और वो है इमरजेंसी में रोगी की जान बचाना ! बाकी जितनी भी बीमारियाँ है उन सबको सिर्फ कण्ट्रोल किया जा सकता है !

हम होमियोपैथी में हर रोज ऐसे रोगों को ठीक होते हुए देखते हैं जिनका मॉडर्न मेडिसिन में कोई उपचार नहीं है ! यहाँ तक की आज लोग पढ़े लिखे होने के बाद भी यही सोचते हैं की ये रोग जैसे गठिया , एलर्जी, ब्लड प्रेशर, थाइरोइड, सोराइसिस, अस्थमा , लीवर और हार्ट की बिमारियों को ठीक नहीं किया जा सकता है !

वो लोग खुद सोचे की जिस मास्टर को ये बात अब से 200 साल पहले समझ आ गई थी जब तकनीक इतनी विकसित नहीं हुई थी लेकिन आज इतना विकसित होने के बाद भी हम क्यूँ नहीं समझ पा रहे हैं !

इसका कारण है की अगर रोगी भरोसा कर के होमियोपैथी डॉक्टर का उपचार करता है तो उसको रिजल्ट्स नहीं मिलते ! और उसका भरोसा टूट जाता है! इसकी वजह होमियोपैथी नहीं है बल्कि वो डॉक्टर है जिसको होमियोपैथी की कम जानकारी है ! मैंने बहुत से डॉक्टर को देखा है जो एक ही बीमारी के लिए 5 से ले कर 15, 20 दवा दे देते हैं जो की होमियोपैथी के नियम के खिलाफ है ! और उनसे पूछो की क्यों दी है तो कहते है की होमियोपैथी एडवांस हो गई है ! इस तरह बहुत कम बार रिजल्ट मिलता है और बहुत बार रिजल्ट नहीं मिलता ! और ऐसे ही डॉक्टर और लोग होमियोपैथी को बदनाम करते हैं !

होमियोपैथी में रोग नहीं रोगी का उपचार किया जाता है ! दवा का चयन रोगी के शारीरिक , मानसिक , भावनात्मिक लक्षणों के आधार पर, शारीरिक बनावट के आधार पर, सपनो , इच्छाशक्ति के आधार पर किया जाता है ! एक दवा का चुनाव करने के लिए रोगी की जिंदगी के हर पहलु को समझना होता है !

अतः अपना होमियोपैथी डॉक्टर सूझ बूझ से चुने ! बात अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें !

20/08/2022

Address

Varanasi

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Telephone

+918707328611

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when काशी हेल्थ केयर सेंटर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to काशी हेल्थ केयर सेंटर:

Share