28/01/2021
Today I am going to discuss a topic acne vulgaris (कील, मुंहासे,व पिंपल्स)
यह युवावस्था में लड़के और लड़कियों दोनों को होने वाला रोग है जिसमें तेल ग्रंथियां में कीलो के साथ-साथ पस वाली गाठे होती है यह प्राय: चेहरे,छाती, पीठ वह हाथों के ऊपरी हिस्से में होते हैं।यह प्रायः उन लोगों को अधिक है जिन्हें पसीना अधिक आता है। व त्वचा तैलीय रहती है।आनुवंशिकता का भी इस पर प्रभाव पड़ता है। इसका मूल कारण अंतः स्रावी होता है। Young age मैं आमतौर पर अनेक युवक-युवतियों में मुंहासे निकलते हैं।
👉मुहासे के कौन कौन से कारण हो सकते हैं:-
तेल ग्रंथियों में रुकावट आ जाने से तेलीय द्रव् त्वचा से बाहर नहीं निकल पाता और क्यों पड़ जाती है।जीवाणु जो प्राय: तेलीय ग्रंथियों में पाए जाते हैं, इकट्ठे हुए सीबम में इंफेक्शन कर देते हैं।जिससे ग्रंथि का आकार बढ़ने लगता है तथा यह पस वाली गाठो में बदल जाती है।
👉 मरीज जिनमें कार्बोहाइड्रेट वसा की मात्रा अधिक होती है।
👉 हार्मोन के स्राव मैं उत्पन्न होने वाला रोग।
👉 खाने पीने में गड़बड़ी-ज्यादा तेल,मिर्च मसाले, कोल्ड ड्रिंक्स, चॉकलेट टॉफी खाने से।
👉 रोगी अधिकतर युवावस्था में आते हैं।
मुहासे के लक्षण:-
👉 फुंसियां- चेहरे, छाती, पीठ कंधे पर अधिक पाई जाती है।
👉 मुहासे की नोक पर काले रंग की डॉट होती है।
👉 यह मवाद पर जाने से nodule or cyst का रूप ले लेती है। मुहासे के आसपास लाली और swelling होने के साथ में दर्द भी होता है।
👉 यदि इन मुहांसों को दबाया जाए दो उसमें से एक पीली या सफेद कील जिसका ऊपरी भाग काले रंग का होता है निकलता है।
👉 निकल जाने के बाद गड्ढा बन जाने से त्वचा पर चेचक जैसे दाग से पड़ जाते हैं।
Treatment of acne:-
👉 चेहरे को साबुन व पानी से अच्छी तरह दिन में कई बार धोएं।
👉 खाने में ज्यादा चिकनाई वाली चीजों का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
👉 मुंह पर तेलीय चीजों का इस्तेमाल ना करें।
👉 मरीज को होम्योपैथिक दवाइयां किसी कुशल चिकित्सक से मिलकर करना चाहिए होम्योपैथिक दवाओं के इस्तेमाल से मुंहासे 3 महीने के अंदर सही हो जाते हैं मैंने मुहासे के बहुत सारे मरीजों को ठीक किया है।
👉 मरीज को प्रचुर मात्रा में फल व जूस लेने को कहना चाहिए।
👉 कब्ज को दूर करना चाहिए।
👉 मरीज को भोजन में हरी सब्जियां व विटामिन वाली वस्तुएं ज्यादा देना चाहिए।
👉 गानों को हाथ से दबाना नहीं चाहिए जिससे चेहरे पर दाग पड़ जाते हैं फिर सही नहीं होते जल्दी।
👉 यदि मुंहासे काफी लंबे समय से हो तो होम्योपैथिक दवाई HRQ दिन में दो बार लगातार एक महीने तक देना चाहिए।
धन्यवाद