10/07/2025
🩺🌕 गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं — D-Lab परिवार की ओर से 🙏
🔬 हम मानते हैं — ज्ञान ही उपचार की पहली सीढ़ी है।
जिस तरह गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं,
वैसे ही हम D-Lab में हर दिन विज्ञान के प्रकाश से रोगों का पता लगाते हैं।
📜 संस्कृत श्लोक:
“अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः॥”
(जो व्यक्ति अज्ञान रूपी अंधकार से मुझे निकालकर
ज्ञान रूपी नेत्रों से संसार दिखाते हैं,
ऐसे गुरु को मेरा वंदन है।)
🧪 D-Lab में हम हर रिपोर्ट को सिर्फ जांच नहीं मानते, बल्कि उसे एक सही दिशा देने वाला ज्ञान समझते हैं।
आज के दिन हम उन सभी गुरुओं को नमन करते हैं,
जो हमें सीखने, समझने और जीवन को बेहतर बनाने की प्रेरणा देते हैं।
📍D-Lab
मुख्यालय: मौर्या कटरा, पुरानी चुंगी, शिवपुर, वाराणसी – 221003
शाखा: 4/4 ईदगाह, जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सामने, रामबाग, प्रयागराज
📞 +91-8318929578(VNS)
+918081657001 (PRG)
🩸 D-Lab – जहाँ हर जाँच में छिपा