20/11/2025
नक्षत्र और ग्रह
ज्यादातर ज्योतिषी बस भाव और ग्रह देखते और ज्यादा हुआ तो नंबर्स देख लेंगे लेकिन गहरी और सबसे एक्यूरेट प्रिडिक्शन तो नक्षत्रों के आधार पर होती है जिससे पता चलता है कि व्यक्ति की जिंदगी में आखिर चल क्या रहा है जैसे कि सभी जानते है कुंडली 12 भागों में बटी होती है तो 12 भाग अलग अलग क्षेत्र के बारे में बताते है लेकिन जब नक्षत्रों को देख जाता है उन क्षेत्रों में क्या हो रहा है और क्या होगा ये भी मालूम हो जाता है अब जैसे कि बहुत लोगो को ये कहते हुए सुना होगा कि उसका बुध बहुत अच्छा है या राहु बहुत अच्छा है दरसल न बुध या कोई ग्रह अच्छा होता है न बुरा बल्कि वो जिस नक्षत्र में होता है वैसा फल देता है जैसे अगर आप देखते हो कि अगर आपकी बातों से अक्सर झगड़ा हो जाए या लोग आपकी बात को गलत लेने लग जाए तो समझ ले बुध जो है वो मंगल के नक्षत्र में बैठा होगा और वक्री होगा तो समझ ले कि आपको वाणी के प्रति बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है इसके अलावा ये किस भाव में है ये भी बहुत महत्वपूर्ण है ।