Astro & Tarot with Dolliee Kashvani

Astro & Tarot with Dolliee Kashvani Hii, I m a Holistic healer & I use Astrology/Numerology/loshu Grid/ tarot /Psychology & paranormal / Vastu techniques to heal your problem instantly.

It will heal your deep wounds & you will get clarity & remove your energy blockages.charges applicable

नक्षत्र और ग्रह ज्यादातर ज्योतिषी बस भाव और ग्रह देखते और ज्यादा हुआ तो नंबर्स देख लेंगे लेकिन गहरी और सबसे एक्यूरेट प्र...
20/11/2025

नक्षत्र और ग्रह

ज्यादातर ज्योतिषी बस भाव और ग्रह देखते और ज्यादा हुआ तो नंबर्स देख लेंगे लेकिन गहरी और सबसे एक्यूरेट प्रिडिक्शन तो नक्षत्रों के आधार पर होती है जिससे पता चलता है कि व्यक्ति की जिंदगी में आखिर चल क्या रहा है जैसे कि सभी जानते है कुंडली 12 भागों में बटी होती है तो 12 भाग अलग अलग क्षेत्र के बारे में बताते है लेकिन जब नक्षत्रों को देख जाता है उन क्षेत्रों में क्या हो रहा है और क्या होगा ये भी मालूम हो जाता है अब जैसे कि बहुत लोगो को ये कहते हुए सुना होगा कि उसका बुध बहुत अच्छा है या राहु बहुत अच्छा है दरसल न बुध या कोई ग्रह अच्छा होता है न बुरा बल्कि वो जिस नक्षत्र में होता है वैसा फल देता है जैसे अगर आप देखते हो कि अगर आपकी बातों से अक्सर झगड़ा हो जाए या लोग आपकी बात को गलत लेने लग जाए तो समझ ले बुध जो है वो मंगल के नक्षत्र में बैठा होगा और वक्री होगा तो समझ ले कि आपको वाणी के प्रति बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है इसके अलावा ये किस भाव में है ये भी बहुत महत्वपूर्ण है ।

20/11/2025

किस राशि को ज्योतिष सीखना चाहिए?

ज्योतिष ऐसी चीज़ जिसे आप सीखना शुरू करोगे तो उदास और हताश हो सकते हो अगर आपके अंदर बदलने की या स्वीकार करने की ताकत नहीं इसलिए ज्योतिष न हर किसी को सीखना चाहिए न हर किसी से ज्योतिष सलाह लेनी चाहिए कारण ज्योतिष को समझने के लिए आपकी इच्छा शक्ति बहुत मजबूत होनी चाहिए और आपके अंदर बदलने की ताकत और ये ताकत वृश्चिक लग्न या राशि में सबसे ज्यादा होती है यही वो राशि है बदलाव की राशि कहलाती है जिसमें रहस्य है तभी इस राशि के लोग एक अच्छे ज्योतिषी बन पाते है और अगर जिसमें बदलाव की ताकत न हो वो फिर आपको भी नकारात्मक बना सकता है इसलिए ज्योतिष की सलाह भी उस इंसान से ले जिसने बदलाव को स्वीकार किया या कुछ बदला हो और अगर आपके अंदर स्वीकार करने की ताकत नहीं तो किसी से सलाह न ले क्योंकि ऐसे लोग फिर ज्योतिष नकारात्मकता फैलाते है।

19/11/2025

सोच शब्द और किस्मत

सोच और शब्दों का असर न सिर्फ आपके शरीर और दिमाग पर होता है बल्कि रिश्तों किस्मत पर भी होता है जैसे की आपने सुना होगा बहुत लोगो को कहते हुए वो इंसान बहुत अशुभ और मनहूस उसके कारण मेरे साथ ये और वो हुआ ये सिर्फ सोच नहीं है आपकी मानसिकता भी है और जब आपके साथ ऐसा होता है तो उस इंसान को न सिर्फ आप नापसंद करते है बल्कि बुरा बर्ताव शब्दों और अपने व्यवहार से उसको कष्ट और चोट पहुंचाते जबकि वास्तविकता में वो आपका बचाव कर रहा हो या आपके बुरे समय में रक्षा कर रहा हो और बहुत बार ऐसी सोच के चलते आप अपने रिश्ते ही नहीं खराब करते बल्कि आप किसी भले इंसान का श्राप भी लेते है क्योंकि आपका ईगो आपसे ये करवाता है उन लोगों को लगता है की वो बड़े ही भाग्यशाली है क्या पता कि जिसे आप मनहूस समझ रहे वो अपना भाग्य दे रहा हो आपको ऐसा अगर आप कर रहे है तो समझ ले ऐसे लोग अपने दुर्भाग्य को जन्म दे रहे है और दुर्भाग्य को हटाने का तरीका किसी को कोसना या उसको बुरा भला कहना सही नहीं दुर्भाग्य को हटाने का तरीका है आप न सिर्फ सोच को बदले बल्कि अपने भाग्य के लिए काम करे यकीन माने कोई आपके दुर्भाग्य का कारण नहीं बन सकता अगर आपके कर्म अच्छे है भगवान आपके साथ है तो ।

17/11/2025

Those who are suffering from PCOD can be healed through mantras and rituals. connect with me today for PCOD healing.

15/11/2025

ज्यादातर लोगो के हिसाब से ज्योतिष कुछ ऐसा होता है:-

ये दान करने से गुरु अच्छा होता है।
वो दान करने से शुक्र अच्छा होता है।
नींबू के पेड़ पे लटकने से राहु और
मिर्ची के पेड़ पे लटकने से केतु और
हरी मूंग खाने से बुध अच्छा और
तेल दान करने से शनि और
मंगल लग्न में होने से आप बोहोत क्रोधी होते हो

ये सारी कहानियां आपने बोहोत सुनी होंगी और इसी को आप में से ज्यादातर लोगो ने ज्योतिष मान लिया और जब वो ज्योतिषी के पास जाते है तो वो भी यही सोचते इनमे से कुछ उपाय कर लेने से उनका सब अच्छा होगा फायदा होगा जैसे आपकी सोच होती है वैसे ही आपको ज्योतिषी भी मिलते है पहली बात न ये सब ज्योतिष है न ऐसे उपाय करके आप बोहोत कुछ पा लेंगे सबसे पहले तो अपने दिमाग से कुछ पाने की लालच खत्म कर दे क्योंकि कुदरत किसी की गुलाम नही होती।

15/11/2025

कैसे मालूम करे कि आप डिवाइन एनर्जी के साथ जुड़े हो या नहीं?

1.जब आपको लालच हिला न पाए।
2.जब आपको क्रोध आना बिलकुल ही कम हो जाए।
3.जब आपको डर लगना कम हो जाए
4.जब आपको किसी को देखकर जलन या द्वेष न हो।
5.जब आपको गहरी और अच्छी नींद आए।
6.जब आपको चिंता सताना बंद कर दे।
7.जब आप अंधविश्वास से हटने लगे ।
8.जब आपका विश्वास खुद पे ईश्वर पे बढ़ने लगे तो

समझ जाए की आप डिवाइन एनर्जी के साथ जुड़ चुके है।

15/11/2025

बोहोत लोग ऐसे है जो एस्ट्रोलोजी या हीलिंग में है पर फिर भी पैसे के लिए हमेशा रोते है तो यकीन माने ये लोग सिर्फ नाम के ज्योतिषी या हीलर है क्योंकि जब आप डिवाइन एनर्जी में होते हो मनी ब्लॉकेज,ग्रह नाम की कोई चीज नहीं होती बाकी आप समझदार।

15/11/2025

हीलिंग और हीलर

बोहोत से लोग जो खुद को हीलर बोलते है की लोगो को हील कर देंगे और खुद उनकी हालत वो होती है की 1 हफ्ते उनको कोई क्लाइंट या पैसे न मिले तो खुद को हील नही कर पाते तो ले देकर 97 परसेंट लोग हीलिंग के नाम पर सिर्फ फ्रॉड या बिजनेस कर रहे है अगर ये सच में हीलर होते तो पैसे हो या न हो पैसे आए या न आए ऐसे लोग कभी मानसिक रूप से पैसे के लिए तो अशांत नही होते ।

किसी ने कहा झूठ बोलने से बुध ग्रह खराब होता है! आपने बहुत से लोगों से सुना होगा कि झूठ बोलने से बुध ग्रह खराब होता है पर...
14/11/2025

किसी ने कहा झूठ बोलने से बुध ग्रह खराब होता है!

आपने बहुत से लोगों से सुना होगा कि झूठ बोलने से बुध ग्रह खराब होता है पर अब इत्तेफाक ये है कि अगर कोई इंसान बुध ग्रह से प्रभावित है तो आप देखोगे कि वो इंसान सबसे ज्यादा झूठ बोलता होगा और अगर झूठ बोलने से वाकई बुध ग्रह खराब होता तो बनिये सबसे अमीर नहीं होते अगर जिन्हें नहीं मालूम बनिए बिजनेस के लिए झूठ बोलने में सबसे फेमस है तो ये बात भी बिल्कुल निरर्थक साबित होती है कि झूठ बोलने से बुध खराब होता है जी नहीं किसी को तकलीफ देने के इरादे से किसी की जिंदगी खराब करने के इरादे से अगर आप झूठ बोलते है तो बुध क्या सारे ग्रह खराब होंगे ग्रह ही नहीं खराब होंगे ऐसा श्राप लग जाएगा उस निर्दोष का की उससे निकलने में आपको कई जन्म लेने पड़ सकते है तो बात कर्मों की होती है अगर किसी का बुरा करने के इरादे से आप सच भी बोले या वाणी का गलत इस्तेमाल करेंगे तो यकीन माने बुध ग्रह के साथ आपका सब कुछ खराब होगा।

12/11/2025

क्या चेहरे से किसी का भविष्य और उसके ग्रहों की स्थिति के बारे में बताया जा सकता है?

10/11/2025

दिल्ली बॉम्ब ब्लास्ट और टैरो कार्ड्स

लगभभग 8 दिन पहले मैं टैरो के कार्ड्स देश की स्थिति को लेकर ओपन कर रही थी क्योंकि टैरो कार्ड्स से प्रिडिक्शन अभी तक नहीं करती हु तो मैने उन कार्ड्स को पब्लिकली रिवील नहीं किया क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि क्या वो कार्ड्स सही मैसेज दे रहे है या नहीं तो बता दू मुझे कुछ कार्ड्स ऐसे दिखे जो अन्याय लड़ाई झगड़े और आग की घटना को दिखा रहे और लगभग मैं देख रही एक हफ्ते से ऐसी बहुत सी घटनाएं हो रही है इसका मतलब जो भी घटनाएं होती है उसका मैसेज कही न कही सिंबल्स या कुछ चीजें देती जिनपर ध्यान दे तो हमे बहुत सी बाते भविष्य के बारे में मालूम हो सकती है।

09/11/2025

तुमने देखा होगा लाखो की भीड़ में वो ही एक इंसान अलग दिखता न कोई दिखावा न कुछ तुमने देखा लाखो लोगो को रील्स बनाते हुए बाते कहते हुए पर किसी एक की ही बात तुम्हारी आत्मा को छूती क्या तुमने पूछा है खुद से की ऐसा क्यों ?

Address

Varanasi

Telephone

+916392907627

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astro & Tarot with Dolliee Kashvani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Astro & Tarot with Dolliee Kashvani:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram